Indian Navy Coast Guard Science Objective PDF In Hindi |
Work, Power and Energy Question Answer, Work, Power and Energy Science, Indian Coast Guard Science Question, Indian Navy MR Science Objective Question Answer, navy mr science pdf in hindi, navy mr previous year paper in hindi, Indian Navy Science Question Practice Set, Work, Power and Energy Objective Question, work, power and energy quiz with answers, work and energy quiz pdf, work, energy and power mcqs pdf Indian Navy,
Navy Science Question Paper In Hindi |
1. एक वस्तु में लगने वाला 10 न्यूटन का बल, उसे बल की दिशा में 5 मीटर तक विस्थापित कर देता है, तो किया गया कार्य होगा
(a) 50 जूल
(b) 5 जूल
(c) 10 जूल
(d) 0 जूल
Answer ⇒ {A} |
2 निम्नलिखित में से सही है
(a) कार्य = बल/विस्थापन
(b) कार्य = बल × विस्थापन
(c) कार्य = विस्थापन/बल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ {B} |
3. एक मनुष्य एक दीवार को धकेलता है तथा इसको विस्थापित नहीं कर पाता है, तो वह
(a) ऋणात्मक कार्य करता है
(b) धनात्मक कार्य करता है, परन्तु अधिकतम नहीं
(c) कोई कार्य नहीं करता है
(d) अधिकतम कार्य करता है
Answer ⇒ {C} |
4. एक बल्ब 10 सेकण्ड में 1000 जूल ऊर्जा खपत करता है, तब बल्ब की शक्ति होगी
(a) 100 W
(b) 10 W
(c) 1000 W
(d) 10000 W
Answer ⇒ {A} |
5. एक लड़का 400 जूल कार्य को 20 सेकण्ड में करता है, तब लड़के द्वारा कार्य करने की दर होगी
(a) 30 W
(b) 20 W
(c) 40 W
(d) 200 W
Answer ⇒ {B} |
Work, power and energy multiple choice questions with answers pdf
6. 1 किलोवाट-घण्टा का मान है
(a) 3.6 × 105 J
(b) 0.36 × 106 J
(c) 3.6 × 106 J
(d) 0.036 × 105 J
Answer ⇒ {C} |
7. 1 अश्व-शक्ति का मान होगा
(a) 75 W
(b) 746 W
(c) 750 W
(d) 725 W
Answer ⇒ {B} |
8. यदि एक बल F को किसी पिण्ड पर लगाने से उस पिण्ड को υ वेग प्राप्त होता है, तो शक्ति होगी
(a) F/υ
(b) Fυ2
(c) Fυ
(d) F/υ2
Answer ⇒ {C} |
9. एक मशीन 500 जूल कार्य 10 सेकण्ड में करती है, तब मशीन की शक्ति होगी
(a) 5000 वाट
(b) 5000 जूल
(c) 50 वाट
(d) 50 जूल-सेकण्ड
Answer ⇒ {C} |
10. कोयले से वाणिज्यिक रूप से पैदा होने वाली ऊर्जा को कहते हैं
(a) प्रकाश ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा
(c) ताप ऊर्जा
(d) स्थितिज ऊर्जा
Answer ⇒ {C} |
11. घड़ी के स्प्रिंग में भण्डारित ऊर्जा है
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) ऊष्मा ऊर्जा
(d) रासायनिक ऊर्जा
Answer ⇒ {B} |
12. एक मकान की छत से भूमि की ओर एक पत्थर गिराया जाता है, उस पत्थर की गतिज ऊर्जा कब अधिकतम होगी ?
(a) उसे गिराने के तुरन्त बाद
(b) उसके आधी दूरी तक पहुँचने के बाद
(c) भूमि पर पहुँचने के ठीक पहले
(d) भूमि पर पहुँचने के बाद
Answer ⇒ {C} |
13. यदि पदार्थ के द्रव्यमान के परिमाण को आधा तथा वेग को दोगुना कर दिया जाए, तो गतिज ऊर्जा कितनी हो जाएगी ?
(a) दोगुनी
(b) आधी
(c) चार गुनी
(d) अपरिवर्तित
Answer ⇒ {A} |
14. जब कोई वस्तु स्वतन्त्र रूप से ऊपर से गिराई जाती है, तो उसकी कुल ऊर्जा
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) पहले बढ़ती है फिर घटती है
Answer ⇒ {C} |
15. 1 किलोजूल का मान है
(a) 10 J
(b) 102 J
(c) 10-1 J
(d) 103 J
Answer ⇒ {D} |
Indian Navy Objective Question Answer Science
16. किसी वस्तु की स्थिति तथा आकृति में परिवर्तन के कारण निहित ऊर्जा कहलाती है
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) यान्त्रिक ऊर्जा
(d) कुल ऊर्जा
Answer ⇒ {B} |
17. मानव की निहित ऊर्जा का सबसे पुराना रूप है
(a) पवन ऊर्जा
(b) सौर ऊर्जा
(c) ज्वार ऊर्जा
(d) भू-तापीय ऊर्जा
Answer ⇒ {B} |
18. किसी राइफल से गोली दागी जाती है, जो फायर किए जाने के बाद पीछे हट जाती है। उस गोली के प्रति राइफल का गतिज ऊर्जा अनुपात निम्नलिखित में से कितना होता है ?
(a) शून्य
(b) एक
(c) एक से कम
(d) एक से अधिक
Answer ⇒ {B} |
19. एक रबर की गेंद को 2 मी की ऊँचाई से गिराया जाता है। यदि प्रतिक्षिप्त होने के बाद भी ऊर्जा और वेग की हानि नहीं होती है, तब कितनी ऊँचाई तक वह ऊपर उठेगी ?
(a) 4 मी
(b) 3 मी
(c) 2 मी
(d) 1 मी
Answer ⇒ {C} |
Work Power and Energy Science Mock Test In Navy
20. एक वस्तु h ऊँचाई से गिराई जाती है तथा बाद में h/2 ऊँचाई तक गिरती है, तब इसमें होगी
(a) केवल स्थितिज ऊर्जा
(b) केवल गतिज ऊर्जा
(c) आधी स्थितिज तथा आधी गतिज ऊर्जा
(d) अधिक गतिज ऊर्जा तथा कम स्थितिज ऊर्जा
Answer ⇒ {C} |
21. एक 8 ग्राम के द्रव्यमान की गोली 80 मी/से के वेग से दागी जाती है, तो इसकी गतिज ऊर्जा होगी
(a) 25 जूल
(b) 20 जूल
(c) 25.6 जूल
(d) 20.3 जूल
Answer ⇒ {C} |
22. यदि दो समान द्रव्यमान के पिण्ड A और B को h तथा 3h ऊँचाई पर रखा जाता है, तब इनकी स्थितिज ऊर्जा का अनुपात होगा
(a) 1 : 3
(b) 3 : 1
(c) 1 : 1
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
Indian navy mr online mock test in hindi
23. ऊर्जा संरक्षण से आशय है
(a) ऊर्जा का सृजन और विनाश होता है
(b) ऊर्जा का सृजन हो सकता है
(c) ऊर्जा का सृजन नहीं हो सकता, परन्तु विनाश हो सकता है
(d) ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है, और न ही विनाश
Answer ⇒ {D} |
24. एक फोटोइलेक्ट्रिक सेल परिवर्तित करता है
(a) यान्त्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(b) तापीय ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में
(c) प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(d) प्रकाशीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
Answer ⇒ {D} |
25. सितार (वाद्य यन्त्र) परिवर्तित करता है
(a) यान्त्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
(b) विधुत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
(c) चुम्बकीय ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
Indian Navy Most Important Question Answer In Hindi 2022 |