Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective 2024 :⇒ यहां पर आप लोगों को श्रम विभाजन और जाति प्रथा (Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question Answer) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी (गोधूलि भाग 2) का यहां पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है। जो कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर है। और अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा की तैयारी अच्छी तरीके से करना चाहते हैं। तो आप लोगों को यहां पर दिए गए प्रश्न (Class 10th Question Bank 2024) को एक बार जरूर पढ़ें। shram vibhajan aur jati pratha question answer| shram vibhajan aur jati pratha class 10 question answer, श्रम विभाजन और जाति प्रथा objective pdf
Join WhatsApp Group | Click Here ![]() |
Join Telegram Group | Click Here ![]() |
श्रम विभाजन और जाति प्रथा question answer | श्रम विभाजन और जाति प्रथा objective pdf
1. जाति-प्रथा श्रम-विभाजन के साथ-साथ किसका रूप लिए हुए है?
(a) स्वतंत्रता का
(b) भ्रातृत्व का
(c) श्रमिक – विभाजन का
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {C} |
2. डॉ॰ भीमराव आंबेडकर ने किस प्रथा को आर्थिक पहलू से खतरनाक माना है?
(a) सती-प्रथा
(b) दहेज प्रथा
(c) बाल-विवाह प्रथा
(d) जाति-प्रथा
Answer ⇒ {D} |
3. लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं?
(a) अशिक्षा को
(b) जनसंख्या को
(c) जाति प्रथा को
(d) उद्योग-धंधों की कमी को
Answer ⇒ {C} |
4. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानते हैं ?
(a) कार्य कुशलता के लिए
(b) भाईचारे के लिए
(c) रूढ़ि वादिता के लिए
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
5. डॉ० भीमराव आंबेडकर का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) महू (मध्य प्रदेश)
(b) गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
(c) डुमराँव बिहार
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
6. डॉ० भीमराव आंबेडकर का जन्म कब हुआ ?
(a) 14 अप्रैल 1988 ई० में
(b) 14 अप्रैल 1989 ई० में
(c) 14 अप्रैल 1890 ई० में
(d) 14 अप्रैल 1891 ई० में
Answer ⇒ {D} |
7. श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ के लेखक निम्नांकित में कौन हैं ?
(a) भीमराव साहेब
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) गुणाकर मुले
(d) भीमराव आंबेडकर
Answer ⇒ {D} |
8. आम्बेडकर का जन्म परिवार में हुआ था ?
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) दलित
(d) कायस्थ
Answer ⇒ {C} |
9. ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा’ किसने कहा ?
(a) मैक्स मूलर
(b) भीमराव आंबेडकर
(c) बिरजू महाराज
(d) अज्ञेय
Answer ⇒ {B} |
10. भारत में जाति प्रथा का मुख्य कारण क्या है ?
(a) बेरोजगारी
(b) गरीबी
(c) उद्योगधंधों की कमी
(d) अमीरी
Answer ⇒ {A} |
श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective
11. श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है?
(a) द कास्ट्स इन इंडिया ; देयर मैकेनिज्म
(b) जेनेसिस एंड डेवलपमेंट
(c) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(d) हू इज शूद्राज
Answer ⇒ {C} |
12. जाति प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों ?
(a) भेदभाव के कारण
(b) शोषण के कारण
(c) गरीबी के कारण
(d) रूचि पर आधारित नहीं होने के कारण
Answer ⇒ {D} |
13. श्रम-विभाजन निश्चय ही सभ्य समाज की………….है
(a) स्वाभाविकता
(b) आवश्यकता
(c) उपेक्षा
(d) कालिमा
Answer ⇒ {B} |
14. जाति-प्रथा, का दूसरा रूप है।
(a) श्रम विभाजन
(b) समाज
(c) विभाजन
(d) स्वाभाविक विभाजन
Answer ⇒ {A} |
15. “मानव मुक्ति के परोधा” किसे कहा गया हैं ?
(a) नलिन विलोचन शर्मा
(b) यतीन्द्र मिश्रा
(c) भीमराव अम्बेदकर
(d) अमरकांत
Answer ⇒ {C} |
16. जातिवाद के पोषकों की इस युग में भी कमी नहीं है, लेखक भीमराव आंबेडकर ने इसे-
(a) बुरी बात मानी है
(b) आपत्तिजनक कहा है
(c) विडंबना कहा है
(d) विशेषता कहा है
Answer ⇒ {C} |
17. भारत की जाति प्रथा की एक और विशेषता है कि यह श्रमिकों का-
(a) अस्वाभाविक विभाजन नहीं है
(b) शोषण और दोहन दोनों करती है
(c) विभिन्न रूप हमारे समक्ष रखती है
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
18. उद्योग-धंधों की प्रक्रिया व तकनीक में निरन्तर विकास और कभी-कभी अकस्मात् क्या हो जाता है ?
(a) धोखा
(b) परिवर्तन
(c) गिरावट
(d) ह्रास
Answer ⇒ {B} |
19. जाति प्रथा, श्रम-विभाजन का स्वाभाविक विभाजन इसलिए नहीं है कि यह मनुष्य की………पर आधारित नहीं है।
(a) स्वाभाविकता
(b) औकात
(c) मानसिकता
(d) रुचि
Answer ⇒ {D} |
20. किस धर्म की जाति प्रथा किसी भी व्यक्ति को ऐसा पेशा चुनने की अनुमति नहीं देती हैं, जो उसका पैतृक पेशा न हो, भले ही वह उसमें पारंगत हो ?
(a) इस्लाम
(c) सिख
(b) हिन्दू धर्म
(d) भारतीय
Answer ⇒ {B} |
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question
21. उद्योग-धन्धों की प्रक्रिया और तकनीक का निरंतर विकास और अकस्मात् परिवर्तन मनुष्य को क्या आवश्यकता ला देता है ?
(a) वह अपना पेशा बदल सकता है।
(b) वह अपने श्रम को मजबूत कर सकता है।
(c) वह अपने वर्तमान पेशे के बारे में सोच सकता
(d) इनमें सभी
Answer ⇒ {A} |
22. जाति प्रथा पेशे का दोषपूर्ण पूर्वनिर्धारण ही नहीं करती, बल्कि मनुष्य को जीवनभर के लिए एक-
(a) पेशे में बाँध भी देती है
(b) धागे में बाँध देती है
(c) जबरदस्त गिरावट पैदा करती है
(d) असुरक्षा और मनोविकार पैदा करती है
Answer ⇒ {A} |
23. श्रम विभाजन की दृष्टि से भी जाति प्रथा ……. से युक्त है।
(a) बनावटीपन
(b) दुर्भावना
(c) गंभीर दोषों
(d) प्रतिकूलता
Answer ⇒ {C} |
24. आंबेडकर के अनुसार आदर्श समाज किस पर आधारित होगा ?
(a) जिसमें जाति-प्रथा न हो
(b) जिसमें स्वतंत्रता, समता एवं भ्रातृत्व हों
(c) जिसमें मनुष्य की रुचि को अलग तरह से देखा जाए
(d) इनमें सभी
Answer ⇒ {B} |
25. आदमी कब भूखे मर सकता है ?
(a) जब वह श्रम करना बंद कर दे।
(b) जब वह आलसी हो जाए।
(c) जब वह मालिक का विद्रोह करे।
(d) जब उसे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपना पेशा बदलने की स्वतंत्रता न हो।
Answer ⇒ {D} |
26. जाति प्रथा का श्रम विभाजन मनुष्य की किस चीज पर निर्भर नहीं रहता ?
(a) साधना
(b) श्रमिकता
(c) कार्यप्रणाली
(d) स्वेच्छा
Answer ⇒ {D} |
27. जाति प्रथा का दूषित सिद्धांत है-
(a) सभी एक-दूसरे के विरोधी हैं।
(b) सभी आपस में ईष्याभाव रखते हैं।
(c) गर्भधारण के समय से ही इसमें मनुष्य का पेशा निर्धारित कर दिया जाता है।
(d) सभी एक-दूसरे की टाँग खींचते हैं।
Answer ⇒ {C} |
28. भाईचारे का वास्तविक रूप क्या हैं ?
(a) जिसमें एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र हो ।
(b) जिसमें दूध-पानी का मिश्रण हो ।
(c) लोकतंत्र हो ।
(d) शोषण – दोहन की तरह कोई बात न हो ।
Answer ⇒ {B} |
29. आर्थिक पहलू से भी जाति प्रथा प्रथा है ।
(a) हानिकारक
(b) लाभदायक
(c) दोषप्रद
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
30. सामूहिक जीवनचर्या की एक रीति तथा समाज के सम्मिलित अनुभवों के आदान-प्रदान का नाम हैं-
(a) श्रग – विभाजन
(b) जाति-प्रथा
(c) लोकतंत्र
(d) पेशा
Answer ⇒ {C} |
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Hindi Objective Question
31. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म किस राज्य में हुआ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
Answer ⇒ {A} |
32. लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए?
(a) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हो
(b) जिसमें सभी धनी हो
(c) जिसमें सभी पढ़े-लिखे हो
(d) जिसमें सभी स्वस्थ हो
Answer ⇒ {A} |
33. भीमराव आंबेडकर के चिंतन के प्रेरक व्यक्ति थे-
(a) कबीर
(b) महात्मा गाँधी
(c) दयानंद सरस्वती
(d) मदन मोहन मालवीय
Answer ⇒ {A} |
34. आंबेडकर की दृष्टि से भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है?
(a) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह
(b) दूध और पानी के मिश्रण की तरह
(c) तिल और तंदुल के मिश्रण की तरह
(d) पानी और नमक के मिश्रण की तरह
Answer ⇒ {B} |
35. भीमराव आंबेडकर की दृष्टि में लोकतंत्र के लिए क्या आवश्यक है?
(a) लोग शिक्षित हो
(b) लोग स्वस्थ हो
(c) लोग ज्ञानी हो
(d) लोगों में पारस्परिक श्रद्धा और सम्मान का भाव हो
Answer ⇒ {D} |
36. श्रम-विभाजन और जाति प्रथा’ गद्य की कौन-सी विद्या
(a) ललित निबंध
(b) निबंध
(c) भाषण
(d) कहानी
Answer ⇒ {B} |
37. ‘भारतीय संविधान’ का निर्माता किसे कहा जाता है ?
(a) मैक्स मूलर का
(b) महात्मा गाँधी को
(c) भीमराव अंबेदकर को
(d) बिरजू महाराज को
Answer ⇒ {C} |
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha in Hindi
दोस्तों यहां पर आप लोगों को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए गोधूलि भाग 2 श्रम विभाजन और जाति प्रथा का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है। जो की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। और अगर आप लोग इस चैप्टर का सब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर पढ़ना चाहते हैं। तो आप लोगों को यहां पर क्लिक करके सभी क्वेश्चन आंसर को पढ़ सकते हैं। और बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। और आप लोगों को यहां पर (Question For Class 10th 2024) क्वेश्चन बैंक के सभी प्रश्न का उत्तर दिया गया है।
Bihar Board Matric Ke Objective Question Answer
S.N | Class 10th Hindi Chapter Wise Objective Question Answer |
1. | श्रम विभाजन और जाति प्रथा |
2. | विष के दांत |
3. | भारत से हम क्या सीखें |
4. | नाखून क्यों बढ़ते हैं |
5. | नागरी लिपि |
6. | बहादुर |
7. | परंपरा का मूल्यांकन |
8. | जीत-जीत मैं निरखत हूँ |
9. | आविन्यों |
10. | मछली |
11. | नौबत खाने में इबादत |
12. | शिक्षा और संस्कृति |