Class 10th Exam 2024 Hindi Model Paper : (Bihar Board Matric Objective & Subjective Question With Answer 2024) बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी गोधूलि भाग 2 (राम बिनु बिरथे जगि जनमा) आज के इस नए क्लास में आप लोगों को मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए हिंदी गोधूलि भाग 2 राम बिनु बिरथे जगि जनमा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर आज के इस पोस्ट में आप लोगों को दिया गया है। जिसको आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए तैयारी कर सकते हैं। और आप लोगों को यहां पर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 का मॉडल पेपर Matric Exam 2024 Hindi Model Paper भी मिल जाएगा।
Bihar Board Matric Objective Pdf Download और अगर आप लोग बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 हिन्दी के सभी चैप्टर का ऑनलाइन टेस्ट (Hindi All Chapter Online Test 2024) देना चाहते हैं तो यहां पर ऑनलाइन टेस्ट की भी सुविधा दी गई है। और आप ऑनलाइन टेस्ट दे करके आप अपनी तैयारी के लेवल को चेक कर सकते हैं। और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए यहां पर सभी विषय का सब्जेक्टिव ऑब्जेक्टिव Quiz भी दिया गया है। Exampurofficial Class 10th pdf | Matric Online Test Exampurofficial | Class 10th Hindi Online MCQ Test 2024 |
Join WhatsApp Group |
Ram binu birthe jagi janma Objective Question 2024 | राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा objective
1. गुरू नानक की रचनाओं के संग्रह का क्या नाम है?
(a) वाह गुरू
(b) गुरू ग्रंथ साहब
(c) नानाकाना साहब
(d) फतह साहब
Answer ⇒ {B} |
2. जिसे राम रूपी रस की मधुराई का स्वाद मिल जाता है, उसके लिए किसमें फर्क नहीं रह जाता ?
(a) सोना एवं मिट्टी में।
(b) जीव तथा आत्मा में।
(c) जीव तथा ईश्वर में।
(d) अच्छे तथा बुरे में।
Answer ⇒ {A} |
3. वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
(a) जब व्यक्ति राम-नाम लेना छोड़ देता है ।
(b) जब व्यक्ति राम-नाम लेना छोड़ सांसारिकता में लग जाता है।
(c) जब व्यक्ति सांसारिक मोह माया में पड़ जाता है।
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {B} |
4. गुरू नानक किस भक्ति धारा के कवि हैं ?
(a) सगुण भक्ति धारा
(b) निर्गुण भक्ति धारा
(c) राम भक्ति धारा
(d) कृष्ण भक्ति धारा
Answer ⇒ {B} |
5. गुरु नानक की पत्नी का क्या नाम था ?
(a) सुलक्षणी
(b) सुलोचना
(c) सरला
(d) सुलोचनी
Answer ⇒ {A} |
6. गुरू नानक ने किस रस का पान किया?
(a) भक्ति रस का
(b) वीर रस का
(c) श्रृंगार रस का
(d) हास्य रस का
Answer ⇒ {A} |
7. गुरू नानक का जन्म कहाँ हुआ ?
(a) अयोध्या (उ०प्र०)
(b) दुर्ग (म० प्र०)
(c) अमृतसर (पंजाब)
(d) तलबंडी (लाहौर)
Answer ⇒ {D} |
8. किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती ?
(a) कर्मकाण्ड के बिना
(b) मूर्ति पेजन के बिना
(c) चारोधाम के यात्रा के बिना
(d) गुरू ज्ञान के बिना
Answer ⇒ {D} |
9. ‘तलबंडी’ वर्तमान में कहाँ है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) अफगानिस्तान
(d) चीन
Answer ⇒ {A} |
Matric Hindi question paper | Hindi ka objective question paper 10th Bihar board 2024
10. ‘रहिरास’ किसकी रचना है ?
(a) गोविन्द सिंह
(b) गुरू नानक
(c) नानक
(d) घनानंद
Answer ⇒ {B} |
11. ‘पद’ के रचनाकार हैं-
(a) गुरु गोविन्द सिंह
(b) बिहारी
(c) गुरु नानक
(d) घनानंद
Answer ⇒ {C} |
12. ‘बिरये’ का अर्थ है-
(a) बूढ़ा
(b) वृद्धा
(c) वृद्ध
(d) व्यर्थ
Answer ⇒ {D} |
13. शांति तभी मिलती है, जब व्यक्ति……. से ऊपर उठ जाता है।
(a) आसक्ति
(b) अपने
(c) माया-मोह
(d) अहंकार
Answer ⇒ {C} |
14. कवि किसके बिना जगत में यह जन्म व्यर्थ मानता है ?
(a) राम-नाम के जप के बिना ।
(b) राम के बिना ।
(c) कृष्ण के बिना ।
(d) राधा के बिना ।
Answer ⇒ {A} |
15. गुरु नानक पंजाबी के अलावे और किस भाषा के कविताएँ लिखें ?
(a) उड़िया
(b) हिंदी
(c) मराठी
(d) बंगाली
Answer ⇒ {B} |
16. कवि की दृष्टि में ब्रह्म का निवास कहाँ हैं ?
(a) राम-नाम में
(b) बाह्य शुद्धि में
(c) अंत:करण में
(d) कण-कण में
Answer ⇒ {C} |
17. वर्णाश्रम और कर्मकाण्ड का विरोध किसने किया ?
(a) गुरू नानक
(b) रसखान
(c) घनानन्द
(d) रविदास
Answer ⇒ {A} |
18. कौन व्यक्ति सुख-दुःख दोनों ही स्थितियों में एकसमान रहता है ?
(a) जो सांसारिक विषय-वासनाओं से मुक्त हो जाता है।
(b) जिसपर ईश्वर की कृपा होती है।
(c) जिसपर ईश्वर की कृपा होती है और जो सांसारिक विषय-वासनाओं से मुक्त हो जाता है।
(d) इनमें सभी।
Answer ⇒ {D} |
19. “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा ।” यह पंक्ति……….की है।
(a) गुरु नानक
(b) रसाखान
(c) घनानंद
(d) प्रेमधन
Answer ⇒ {A} |
राम बिनु बिरथे जगि जनमा क्वेश्चन आंसर | hindi paper pdf download bihar board matric exam 2024
20. जिस हृदय में ब्रह्म का निवास होता है, उसे सांसारिक बातों से……….. हो जाती है।
(a) आसक्ति
(b) मोह
(c) अनापत्ति
(d) विरक्ति
Answer ⇒ {A} |
21. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्तन किया ?
(a) सिख धर्म का
(b) हिन्दू धर्म का
(c) मुस्लिम धर्म का
(d) ईसाई धर्म का
Answer ⇒ {A} |
22. ‘आसदी बार’ किसकी रचना है ?
(a) गुरु गोविन्द सिंह
(b) अर्जुन देव
(c) तेगबहादुर सिंह
(d) गुरु नानक
Answer ⇒ {D} |
23. जिस पर ईश्वर की कृपा होती है, वह किस विषय-वासनाओं से स्वतः मुक्ति पा जाता है ?
(a) भौतिक
(b) दैहिक
(c) काल्पनिक
(d) सांसारिक
Answer ⇒ {D} |
24. जिसे दिव्य प्रकाश के दर्शन हो जाते हैं, तब……….उसे दोनों समान प्रतीत होते हैं
(a) माया-मोह
(b) काम-क्रोध
(c) सांसारिकता – नैतिकवादिता
(d) राग-द्वेष
Answer ⇒ {D} |
25. नानकाना साहब’ अब कहाँ है?
(a) तजाकिस्तान में
(b) बलूचिस्तान में
(c) हिन्दुस्तान में
(d) पाकिस्तान में
Answer ⇒ {D} |
26. पूजा-पाठ, संध्या-तर्पण एवं वेश-भूषा से क्या नहीं होती ?
(a) ईश्वर – भक्ति
(b) मुक्ति
(c) ईश्वर की प्राप्ति
(d) आन्तरिक शुद्धि
Answer ⇒ {D} |
27. गुरू नानक का कहना है कि वह ईश्वर के साथ उसी प्रकार एकाकार हो गया है, जैसे……….का जल समुद्र में मिलकर एकाकार हो जाता है ।
(a) झील
(b) तालाब
(c) नदी
(d) झरने
Answer ⇒ {C} |
28. ‘हरिरस’ से कवि का अभिप्राय है ।
(a) राम-नाम के जप से
(b) ईश्वर के जप से
(c) तमाम देवी-देवताओं की भक्ति से
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
29. गुरू नानक की रचनाओं का संग्रह किसने किया?
(a) गुरू अर्जुनदेव
(b) गुरू गोविंद सिंह
(c) ह्रदयलाल सिंह
(d) कालूचंद
Answer ⇒ {A} |
Bihar board 10th hindi book pdf download | Hindi MCQ test Bihar board matric
30. ‘रहिरास’ किसकी कृति है?
(a) गुरू नानक की
(b) गुरू तेग बहादुर सिंह की
(c) गुरू गोविंद सिंह की
(d) गुरू अर्जुनदेव की
Answer ⇒ {A} |
31. वाणी कब विष के समान हो जाती है?
(a) राम नाम के बिना
(b) दुर्गुणों से
(c) करेला खाने से
(d) जहर पीने से
Answer ⇒ {A} |
32. ‘आसही वार’ किसकी रचना है ?
(a) गुरू गोविंद सिंह की
(b) अर्जुन देव की
(c) तेगबहादुर सिंह की
(d) गुरू नानक की
Answer ⇒ {D} |
दोस्तों जहां पर आप लोगों को इस वेबसाइट के माध्यम से बिहार बोर्ड मैट्रिक की हिंदी गोधूलि भाग 2 (गध खंड तथा पध खंड) का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है। जहां से आप लोग चैप्टर वाइज सभी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (Class 10th Hindi Objective Chapter Wise Pdf) पढ़ सकते हैं। और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। और सभी चैप्टर का आप लोगों को ऑनलाइन टेस्ट (Hindi Chapter Wise Online Test) देने की भी सुविधा यहां पर दी गई है। अगर आप लोग ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं। तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर ज्वाइन करें फिर उसके बाद आप लोगों को ऑनलाइन टेस्ट का सभी क्वेश्चन व्हाट्सएप के माध्यम से दे दिया जाएगा।
Join WhatsApp Group |
S.N | बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी (गद्य खंड) महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 |
1. | श्रम विभाजन और जाति प्रथा |
2. | विष के दाँत |
3. | भारत से हम क्या सीखें |
4. | नाखून क्यों बढ़ते हैं |
5. | नागरी लिपि |
6. | बहादुर |
7. | परंपरा का मूल्यांकन |
8. | जित-जित मैं निरखत हूँ |
9. | आविन्यों |
10. | मछली |
11. | नौबत खाने में इबादत |
12. | शिक्षा और संस्कृति |
पध खंड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन Class 10th 2024 | Padh Khand Objective Question Class 10 Pdf Download 2024
S.N | मैट्रिक परीक्षा पध खंड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 |
1. | राम बिनु बिरथे जगि जनमा |
2. | प्रेम-अयनि श्री राधिका |
3. | अति सूधो सनेह को मारग है |
4. | स्वदेशी |
5. | भारतमाता |
6. | जनतंत्र का जन्म |
7. | हिरोशिमा |
8. | एक वृक्ष की हत्या |
9. | हमारी नींद |
10. | अक्षर ज्ञान |
11. | लौटकर आऊंगा फिर |
12. | मेरे बिना तुम प्रभु |