naubatkhane mein ibadat ka question answer and mcq online test

Class 10th Hindi Online Test || नौबत खाने में इबादत || Naubatkhane Mein Ibadat important Question Answer 2024 || गोधूलि भाग 2 नौबत खाने में इबादत

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 

Naubatkhane Mein Ibadat important Question Answer 2024 : कक्षा दसवीं गोधूलि भाग 2 (नौबत खाने में इबादत)  Naubatkhane Mein Ibadat VVI Objective 2024 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर यहां पर दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए बहुत ही इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर है और आप लोग यहां से नौबत खाने में इबादत का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ सकते हैं तथा आप लोग को पिछले साल पूछे गए नौबत खाने की इबादत में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर इस पोस्ट में दिया गया है जिसको आप लोग एक बार जरूर पढ़ें naubatkhane mein ibadat question answer


Naubatkhane Mein Ibadat important Question Answer 2024

1. ‘अमीरुद्दीन’ नाम किसका था ?

(a) मिट्ठन मियाँ का
(b) बिस्मिल्ला खाँ का
(c) अलीबख़्श का
(d) जमाल शेख का

Answer ⇒ {B}

2. अपने मजहब के प्रति अत्यधिक समर्पित उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ की श्रद्धा…… जी के प्रति भी अपार थी।

(a) शिव-शंकर
(b) माता काली
(c) काशी विश्वनाथ
(d) बाबा बटेश्वर

Answer ⇒ {C}

3. बिस्मिल्ला खाँ के शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है ?

(a) ईद
(b) मुहर्रम
(c) बकरीद
(d) अजादारी

Answer ⇒ {B}

4. कविता नहीं है-

(a) ‘एक वृक्ष की हत्या
(b) ‘लौटकर आऊँगा फिर’
(c) ‘नौबतखाने में इबादत’
(d) ‘हमारी नींद’

Answer ⇒ {C}

5. नमाज के बाद बिस्मिल्ला खाँ सजदे में गिड़गिड़ाते कि-

(a) मेरे मालिक एक सुर बख्श दे।
(b) सुर में वह तासीर पैदा कर कि आँखों से सच्चे मोती की तरह अनगढ़ आँसू निकल आएँ।
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं।

Answer ⇒ {C}

6. बिस्मिल्ला खाँ का संबंध है-

(a) बाँसुरी से
(b) हारमोनियम से
(c) तबला से
(d) शहनाई से

Answer ⇒ {D}

7. बिस्मिल्ला खाँ दशकों से कौन-सी दुआ ईश्वर से माँग रहे हैं ?

(a) सुख-सुविधा की
(b) सम्मान की
(c) सच्चे सुर की नेमत की
(d) मुक्ति की

Answer ⇒ {C}

8. काशी किसकी पाठशाला है?

(a) संस्कृति
(b) नृत्य
(c) नर्तन
(d) वादन

Answer ⇒ {A}

9. अक्सर समारोहों एवं उत्सवों में दुनिया कहती ये बिस्मिल्ला खाँ हैं। बिस्मिल्ला खाँ का मतलब………..।

(a) बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई
(b) वाह ! उस्ताद
(c) दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शहनाईवादक
(d) शहनाई का उस्ताद

Answer ⇒ {A}

Naubatkhane Mein Ibadat objective matric 2024

10. ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ के केन्द्र में हैं-

(a) बिरजू महाराज
(b) बिस्मिल्ला खाँ
(c) जाकिर हुसैन
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {B}

11. पक्का महाल क्या है?

(a) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका
(b) संगीतकार का नाम
(c) अभिनेता का नाम
(d) लेखक का नाम

Answer ⇒ {A}

12. काशी में…………व नृत्य-विश्वनाथ हैं।

(a) संस्कृति
(b) शहनाई
(c) कलाधर हनुमान
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {C}

13. ‘नौबतखाने में इबादत’ के रचनाकार हैं-

(a) यतीन्द्र मिश्र
(b) मुंशी प्रेमचन्द
(c) अज्ञेय
(d) सत्यनारायण लाल

Answer ⇒ {A}

14. ‘नौबतखाने में इबादत’ में किस व्यक्तित्व की चर्चा है ?

(a) यतीन्द्र मिश्र
(b) सलार हुसैन
(c) सादिक हुसैन
(d) बिस्मिल्ला खाँ

Answer ⇒ {D}

15. ‘नय’ नाम से जाना जाता है?

(a) तीर-धनुष
(b) तलवार
(c) बाँसुरी
(d) नरकट या रीड

Answer ⇒ {D}

16. ‘नौबतखाने में इबादत’ है-

(a) ललित रचना
(b) साक्षात्कार
(c) निबंध
(d) व्यक्ति चित्र

Answer ⇒ {D}

17. डुमराँव की महत्ता किस कारण से है ?

(a) अपनी पौराणिकता की वजह से
(b) बिस्मिल्लाह खाँ का जन्म यहीं हुआ था
(c) कई राजे-महाराजे हुए
(d) कई ऐतिहासिक घटनाएँ घटीं

Answer ⇒ {B}

18. “सुषिर वाद्यों में शाह” की उपाधि प्राप्त है

(a) तबला को
(b) बाँसुरी को
(c) ढोलक को
(d) शहनाई को

Answer ⇒ {D}

19. शहनाई को किस चीज की उपाधि दी गई है ?

(a) कमालेवाद्य
(b) नागस्वरम्
(c) सुषिर वाद्यों में शाह
(d) सुर

Answer ⇒ {C}

class 10th naubatkhane Mein Ibadat vvi objective

20. काशी है-

(a) नगरी
(b) प्रांत
(c) गाँव
(d) आनंदकानन

Answer ⇒ {D}

21. बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम क्या था ?

(a) शम्सुद्दीन
(b) कमरुद्दीन
(c) बिस्मिल्ला
(d) अलीबख्श

Answer ⇒ {B}

22. बिस्मिल्ला खाँ के पिता का क्या नाम था ?

(a) सलार हुसैन खाँ
(b) पैगंबर बख्श
(c) अली बख्श खाँ
(d) सादिक हुसैन

Answer ⇒ {B}

23. काशी में संगीत-आयोजन किस मंदिर में होता आया है ?

(a) संकटमोचन
(b) महावीर
(c) शिव
(d) काली

Answer ⇒ {A}

24. ‘काशी’ में मरण भी माना गया है-

(a) अमंगल
(b) कठिन
(c) अशुभ
(d) मंगल

Answer ⇒ {C}

25. सुलोचना क्या थी?

(a) अभिनेत्री
(b) मंत्री
(c) गायिका
(d) नर्तकी

Answer ⇒ {A}

26. शहनाई और……..से बढ़कर कोई जन्नत नहीं इस धरती पर हमारे लिए।

(a) अयोध्या
(b) बाँसुरी
(c) सुषिर वाद्य
(d) काशी

Answer ⇒ {D}

27. रसूलन बाई थी-

(a) नर्तकी
(b) गायिका
(c) कवयित्री
(d) लेखिका

Answer ⇒ {B}

28. बिस्मिल्ला खाँ…….को की उपाधि मिली थी।

(a) उस्ताद
(b) भारत रत्न
(c) वादन पुरस्कार
(d) मधुर सुर

Answer ⇒ {B}

29. ‘डयोढ़ी पर आलाप’ शीर्षक काव्य-संग्रह किसकी रचना है?

(a) अनामिका
(b) वीरेन डंगवाल
(c) जीवनानन्द दास
(d) यतीन्द्र मिश्र

Answer ⇒ {D}

Bihar board Matric exam 2024 naubatkhane Mein Ibadat ka objective question

30. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था-

(a) उत्तर प्रदेश में
(b) पश्चिमी बंगाल में
(c) महाराष्ट्र में
(d) डुमराँव में

Answer ⇒ {D}

31. मुँह से फूँककर बजाए जानेवाले वाद्य को क्या कहते हैं ?

(a) सुषिर वाद्य
(b) तबला
(c) गिटार
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {A}

32. विस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ?

(a) 14 जूलाई, 2005
(b) 27 मई, 2006
(c) 18 जनवरी, 2004
(d) 21 अगस्त, 2006

Answer ⇒ {D}

33. कुलसुम कौन थी?

(a) लेखिका
(b) गायिका
(c) हलवाइन
(d) नर्तकी

Answer ⇒ {C}

34. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था-

(a) उस्ताद सलाद हुसैन
(b) अब्दुल हुसैन
(c) महताब हुसैन
(d) एकबाल हुसैन

Answer ⇒ {A}

35. यतीन्द्र मिश्र ने गीतकार गुलजार की कविताओं का संपादन किस नाम से किया है?

(a) यार जुलाहे
(b) यदा-कदा
(c) गिरिजा
(d) थाती

Answer ⇒ {A}

36. नौहा किसे कहते हैं?

(a) बाँसुरी को
(b) तबला को
(c) शहनाई को
(d) ढोलक को

Answer ⇒ {C}

37. नेपाल में बिरजू महाराज के एक रिश्तेदार थे, जिनका नाम था-

(a) ठुमकलाल
(b) चुन्नुलाल
(c) हरिहरलाल
(d) झुमकलाल

Answer ⇒ {C}

38. अरब देश में फूँककर बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र, जिसमें नाड़ी (रीड) होती है, को क्या कहते हैं?

(a) नय
(b) लय
(c) राग
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ {A}

39. बिस्मिल्ला ख़ाँ जब भी काशी से बाहर प्रदर्शन करते थे, तो किधर मुँह करके शहनाई बजाते थे ?

(a) विश्वनाथ तथा बालाजी की ओर
(b) विश्वनाथ की ओर
(c) बाजाली की ओर
(d) पश्चिम की ओर

Answer ⇒ {A}

40. बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम था-

(a) रियाजुल हुसैन
(b) असगर खाँ
(c) सादिक हुसैन
(d) आफताव अली

Answer ⇒ {C}

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक हिंदी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन एंड आंसर 2024 || Bihar School Examination Board Matric Hindi Important Objective Questions and Answers 2024

S.N बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी (गद्य खंड) महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024
1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा
2. विष के दाँत
3. भारत से हम क्या सीखें
4. नाखून क्यों बढ़ते हैं
5. नागरी लिपि
6. बहादुर
7. परंपरा का मूल्यांकन
8. जित-जित मैं निरखत हूँ
9. आविन्यों
10. मछली
11. नौबत खाने में इबादत
12. शिक्षा और संस्कृति

Class 10th Hindi Online Test || नौबत खाने में इबादत || Naubatkhane Mein Ibadat important Question Answer 2024 || गोधूलि भाग 2 नौबत खाने में इबादत


Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here