भारत से हम क्या सीखें V.V.I Objective : दोस्तों यहां पर आप लोगों को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023–24 के लिए हिंदी गोधूलि भाग 2 भारत से हम क्या सीखें चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहां पर आप लोगों को दिया गया है। जो मैट्रिक परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है। और आप लोग इस वेबसाइट पर आपको (Bharat Se Hum Kya Sikhe Subjective Question) भारत से हम क्या सीखें इसी चैप्टर का सब्जेक्टिव क्वेश्चन तथा आंसर भी यहां पर आप लोगों को मिल जाएगा और यहीं से पढ़ कर के आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। bharat ka question answer
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
भारत से हम क्या सीखें कक्षा 10वीं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
1. ‘शाहनामा’ का रचनाकाल है-
(a) सातवीं-आठवीं सदी
(b) दसवीं-ग्यारहवीं सदी
(c) चौथी-पाँचवीं सदी
(d) पाँचवी-छठी सदी
Answer ⇒ {B} |
2. प्रत्न मानव का अर्थ है-
(a) लघु मानव
(b) महामानव
(c) प्राचीन मानव
(d) निर्धन मानव
Answer ⇒ {C} |
3. प्रचलित कहावतों और दन्तकथाओं का प्रमुख स्रोत अब किसे माना जाने लगा है ?
(a) सिख धर्म को
(b) ईसाई धर्म को
(c) हिन्दू धर्म को
(d) बौद्ध धर्म को
Answer ⇒ {D} |
4. भारत किसकी भूमि है ?
(a) भारतीयों की
(b) ब्राह्मण या वैदिक धर्म की
(c) आर्यों की
(d) हिन्दुस्तानियों की
Answer ⇒ {B} |
5. दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था?
(a) हेकल
(b) हकर्स
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) विलियम जोन्स
Answer ⇒ {C} |
6. यदि हम जानना चाहें कि आर्य लोग अनेक शाखाओं में विभक्त होने से पूर्व चूहे के बारे में जानते थे या नहीं, तो हमें………के शब्दकोष देखने होंगे।
(a) आर्य भाषाओं
(b) ग्रीक भाषाओं
(c) हिन्दी भाषाओं
(d) संस्कृत भाषाओं
Answer ⇒ {A} |
7. स्वामी विवेकानंद ने “वेदान्तियों का वेदान्ती” किसे कहा है?
(a) टी० एस० इलियट को
(b) दयानंद सरस्वती को
(c) मैक्स मूलर को
(d) राजा राम मोहन राय को
Answer ⇒ {C} |
8. किसके अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है ?
(a) विधिशास्त्र
(b) नीतिकथा
(c) भाषा विज्ञान
(d) दैवत विज्ञान
Answer ⇒ {B} |
9. ‘भारत से हम क्या सीखें’ क्या है ?
(a) निबंध
(b) कहानी
(C) भाषण
(d) व्यक्ति चित्र
Answer ⇒ {C} |
भारत से हम क्या सीखें ऑब्जेक्टिव
10. सर विलियम जोन्स ने भारत की यात्रा कब की थी ?
(a) 1957 ई० में
(b) 1750 ई० में
(c) 1790 ई० में
(d) 1783 ई० में
Answer ⇒ {D} |
11. प्लेटो और कान्ट थे महान-
(a) वीर
(b) दार्शनिक
(c) नाविक
(d) सैनिक
Answer ⇒ {B} |
12. भारत की अत्यधिक प्राचीन भाषा कौन-सी है ?
(a) आर्य
(b) संस्कृत
(c) पश्चिमी हिन्दी
(d) पुरानी हिन्दी
Answer ⇒ {B} |
13. ‘हितोपदेश’ का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया ?
(a) महात्मा गाँधी ने
(b) मैक्स मूलर ने
(c) गुणाकर मुले ने
(d) अमरकांत ने
Answer ⇒ {B} |
14. मैक्स मूलर को “वेदांतियों का वेदान्ती” किसने कहा ?
(a) गाँधीजी
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) भीमराव अम्बेदकर
(d) गुणकर मुले
Answer ⇒ {B} |
15. श्रहेकल थे-
(a) प्राणि वैज्ञानिक
(b) वनस्पति वैज्ञानिक
(c) भूगर्भशास्त्री
(d) खगोलशास्त्री
Answer ⇒ {A} |
16. ‘नृवंश विद्या’ का संबंध किससे है ?
(a) वनस्पति विज्ञान से
(b) प्राणि विज्ञान से
(c) मानव विज्ञान से
(d) अंतरिक्ष विज्ञान से
Answer ⇒ {C} |
17. भारत में धर्म के वास्तविक……..का प्रत्यक्ष परिचय मिल सकता है।
(a) उद्भव
(b) उत्पत्ति
(c) विकास
(d) रूप
Answer ⇒ {A} |
18. मैक्स मूलर ने कालिदास की किस पुस्तक का जर्मन भाषा अनुवाद किया ?
(a) ‘मालविकाग्निमित्रम् ‘ का
(b) ‘अभिज्ञानशाकुंतलम्’ का
(c) ‘मेघदूतम्’ का
(d) ‘रघुवंशम् ‘ का
Answer ⇒ {C} |
19. हकर्श थे-
(a) वनस्पति वैज्ञानिक
(b) भूगर्भशास्त्री
(c) प्राणि वैज्ञानिक
(d) पुरातत्त्वविद्
Answer ⇒ {A} |
Bharat Se Hum Kya Sikhen Objective
20. किसके समय में भारत, सीरिया और फिलीस्तीन के मध्य आवागमन के साधन सुलभ हो चुके थे ?
(a) सोलोमन
(b) यूनानियों
(c) मैक्स मूलर
(d) शाहनामा
Answer ⇒ {A} |
21. मेघदूतम् का जर्मन में पद्यानुवाद किसने किया?
(a) विलियम जोन्स
(b) मैक्स मूलर
(c) राजीसेठ
(d) जॉन राइट
Answer ⇒ {B} |
22. ………को यह सोचकर निराश नहीं हो जाना चाहिए कि गंगा और सिन्ध के पुराने मैदानों में अब उसके लिए विजय करने को कुछ भी शेष नहीं रहा।
(a) सिकन्दर
(b) मैक्स मूलर
(c) नये सिकन्दर
(d) सर विलियम जोन्स
Answer ⇒ {C} |
23. भारत में आप अपने-आपको सर्वत्र किनके बीच खड़ा पाएँगे?
(a) अत्यंत प्राचीन और सुदूर भविष्य के बीच।
(b) वर्तमान और भविष्य के बीच।
(c) यूनानियों और पारसियों के बीच।
(d) प्राकृतिकता और कृत्रिमता के बीच।
Answer ⇒ {A} |
24. लैटिन में ‘चूहा’ के लिए कौन शब्द है?
(a) मूष:
(b) माइस
(c) मुस
(d) मूस
Answer ⇒ {C} |
25. मैक्स मूलर ने………वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया।
(a) पन्द्रह
(b) सोलह
(c) सत्रह
(d) अठारह
Answer ⇒ {D} |
26. नृवंश विद्या में अभिरुचि रखनेवालों के लिए भारत एक जीता-जागता –
(a) प्रयोगशाला लगेगा
(b) संग्रहालय ही लगेगा
(c) बेधशाला लगेगा
(d) उदाहरण होगा
Answer ⇒ {B} |
27. भारत को सर विलियम जोन्स जैसे अभी न जाने कितने………की आवश्यकता है।
(a) वैज्ञानिकों
(b) दार्शनिकों
(c) महापुरुषों
(d) स्वप्नदर्शियों
Answer ⇒ {A} |
28. यूनान व रोम के सम्पूर्ण साहित्य से कहीं अधिक विशाल है-
(a) संस्कृत भाषा और साहित्य
(b) उर्दू साहित्य
(c) जर्मन भाषा और साहित्य
(d) रूसी भाषा और साहित्य
Answer ⇒ {A} |
29. ‘मेघदूत’ का जर्मन में अनुवाद किसने किया ?
(a) ईश्वर पेटलीकर ने
(b) रूसो ने
(c) मैक्स मूलर ने
(d) सातकोड़ी होता ने
Answer ⇒ {C} |
Class 10th Hindi Bharat Se Hum Kya Sikhen Objective 2024
30. भारत किस धर्म की शरण स्थली है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) वैदिक धर्म
(d) जरथुष्ट्र धर्म
Answer ⇒ {D} |
31. कौन-सी भाषा आर्य भाषाओं की अग्रजा है?
(a) लैटिन
(b) ग्रीक
(c) पुरानी केल्टिक भाषा
(d) संस्कृत
Answer ⇒ {D} |
32. मैक्स मूलर का जन्म कब हुआ ?
(a) 6 सितम्बर, 1823 ई० में
(b) 6 अक्टूबर, 1823 ई० में
(c) 6 नवम्बर, 1823 ई० में
(d) 6 दिसम्बर, 1823 ई० में
Answer ⇒ {D} |
33. ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब नहीं होते’ यह उक्ति है-
(a) विवेकानन्द की
(b) रामकृष्ण परमहंस की
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(d) कालिदास की
Answer ⇒ {D} |
34. वारेन हेस्टिंग्स था-
(a) भारत का गर्वनर जनरल
(b) फारस का राजा
(c) महान दार्शनिक
(d) प्रसिद्ध समाज सुधारक
Answer ⇒ {A} |
35. मैक्स मूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ होते हैं?
(a) भारत के नागरिकों में
(b) भारत के गरीब-गुरबों में
(c) भारत के शहरियों में
(a) भारत के ग्रामवासियों में
Answer ⇒ {D} |
36. हारिस क्या है ?
(a) प्राचीनकालीन चाँदी का सिक्का
(b) प्राचीनकालीन सोने का सिक्का
(c) एक धार्मिक ग्रंथ
(d) एक देवता
Answer ⇒ {B} |
Bihar Board Matric Exam Hindi Objective Question Answer
S.N | Matric Exam Hindi Objective Question Bihar Board 2024 |
1. | श्रम विभाजन और जाति प्रथा |
2. | विष के दाँत |
3. | भारत से हम क्या सीखें |
4. | नाखून क्यों बढ़ते हैं |
5. | नागरी लिपि |
6. | बहादुर |
7. | परंपरा का मूल्यांकन |
8. | जित-जित मैं निरखत हूँ |
9. | आविन्यों |
10. | मछली |
11. | नौबत खाने में इबादत |
12. | शिक्षा और संस्कृति |
भारत से हम क्या सीखें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर : बच्चों आप लोगों को इस वेबसाइट के माध्यम से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Matric Exam 2024) के सभी विषय का ऑब्जेक्टिव प्रश्न तथा सब्जेक्ट प्रश्न (Objective and Subjective Question Answer Class 10th) एवं मॉडल पेपर Model Paper और कक्षा दसवीं का क्वेश्चन बैंक (Matric Question Bank) भी इस वेबसाइट पर आप लोगों को मिल जाएगा और आप इस वेबसाइट के माध्यम से कक्षा दसवीं की चैप्टरवाइज ऑनलाइन टेस्ट (Class 10th Chapter Wise Online Test) दे सकते हैं। और आप अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं।