बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 || माँ—कहानी || Bihar board class 10th Maa objective question answer 2024, class 10th Maa VVI objective question answer 2024, hindi objective question class 10, objective question class 10th, क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024, बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2024, man Kahani ke vvi objective question answer Bihar board 2024 | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024
Maa objective question answer 2024 | class 10th Hindi Varnika bhag 2 objective question Bihar board Matric exam 2024
1. माँ किसको अस्पताल में भर्ती कराना नहीं चाहती थी ?
(a) गूँगी को
(b) अपने पुत्र को
(c) मंगु को
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {C} |
2. मंगु जन्म से ही थी-
(a) पागल
(b) गुंगी
(c) अंधी
(d) (a) एवं (b) दोनों
Answer ⇒ {D} |
3. ‘रात में रोशनी जलती रहने से इसे नींद नहीं आती’- यह किसने कहा?
(a) भाई ने
(b) बहन ने
(c) दादी ने
(d) माँ ने
Answer ⇒ {D} |
4. माँ अस्पताल में मंगु को छोड़कर अपने पुत्र के साथ घर लौटती है, तो उसे ऐसा प्रतीत होता है कि उसने अपने………को वहीं कहीं छोड़ दिया है।
(a) मन
(b) हृदय
(c) तन
(d) धन
Answer ⇒ {B} |
5. माँ के लिए कौन-सा माह आराध्यदेव बन गया था ?
(a) माघ
(b) अगहन
(c) पौष
(d) चैत
Answer ⇒ {B} |
6. ‘माँ’ कहानी में किसकी ममता की कहानी है ?
(a) पिता
(b) पुत्र
(c) पुत्री
(d) माँ
Answer ⇒ {D} |
7. मंगु की माँ की कितने संताने थीं-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer ⇒ {C} |
8. ‘माँ’ कहानी किस भाषा से अनुदित है ?
(a) कन्नड़
(b) गुजराती
(c) तमिल
(d) उड़िया
Answer ⇒ {B} |
9. ईश्वर पेटलीकर किस भाषा के कथाकार हैं ?
(a) मलयालम
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) भोजपुरी
Answer ⇒ {C} |
वर्णिका भाग- 2 पाठ 3 माँ Objective Question 2024
10. मंगु की बड़ी बहन का नाम क्या था ?
(a) अदिती
(b) कमु
(c) रीया
(d) कविता
Answer ⇒ {B} |
11. ‘खून की सगई’ किनकी प्रसिद्ध कहानी है ?
(a) सातकोड़ी ‘होता’
(b) साँवर ‘ दइया’
(c) ईश्वर ‘पेटलीकर’
(d) श्री निवास
Answer ⇒ {C} |
12. मंगु की प्राकृतिक मौत को माँ क्या मानती थी ?
(a) बंधन
(c) छुटकारा
(b) मुक्ति
(d) संतोष
Answer ⇒ {C} |
13. मंगु के अलावा उसकी माँ की कितनी संताने थीं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1
Answer ⇒ {B} |
14. अगहन का महीना माँ के लिए क्या बन गया था ?
(a) वरदान
(b) अभिशाप
(c) आराध्य देव
(d) बेचैनीभरा
Answer ⇒ {C} |
15. ‘माँ’ कहानी माँ के……..को पूर्णता में प्रस्तुत करती है।
(a) दर्द
(b) दुःख
(c) चरित्र
(d) मनोविज्ञान
Answer ⇒ {D} |
16. मंगु जिस अस्पताल में भर्ती है, उसके कर्मचारी कैसे हैं ?
(a) व्यवहारकुशल और संवेदनशील
(b) रूखे और निकम्मे
(c) आलसी और कामचोर
(d) मरीजों पर ध्यान न रखनेवाले
Answer ⇒ {A} |
17. मंगु की माँ अस्पताल को किसकी उपमा देती थी ?
(a) गोशाला
(b) पाठशाला
(c) कारागार
(d) छात्रावास
Answer ⇒ {A} |
18. ‘माँ’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित हैं ?
(a) श्री निवास
(b) सुजाता
(c) सातकोड़ी होता
(d) ईश्वर पेटलीकर
Answer ⇒ {D} |
19. माँ कहानी का प्रमुख पात्र है-
(a) मंगम्मा
(b) लक्ष्मी
(c) मंगु
(d) सीता
Answer ⇒ {C} |
BSEB class 10th हिंदी वर्णिका भाग 2 चैप्टर 3 (माँ) कहानी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
20. मंगु को अस्पताल में भर्ती करने के लिए माँ के पुत्र ने किसका आर्डर प्राप्त किया ?
(a) डॉक्टर से
(b) मजिस्ट्रेट से
(c) सिविल सर्जन से
(d) पुलिस से
Answer ⇒ {B} |
21. मंगु की उम्र कितनी थी ?
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 13 वर्ष
(d) 14 वर्ष
Answer ⇒ {D} |
22. ‘काली पानी’ किसका लोकप्रिय उपन्यास है ?
(a) सातकोड़ी होता
(b) सुजाता
(c) साँवर दइया
(d) ईश्वर पेटलीकर
Answer ⇒ {D} |
23. मंगु को लोग कहाँ भर्ती करने की सलाह देते थे ?
(a) गौशाला
(b) पाठशाला
(c) कारागार
(d) अस्पताल
Answer ⇒ {D} |
24. ज्योतिषी ने माँ से मंगु के किस माह में ठीक हो जाने की बात कही ?
(a) कार्तिक
(b) अगहन
(c) माघ
(d) फाल्गुन
Answer ⇒ {B} |
25. माँ के आचरण से गाँव वाले क्या निष्कर्ष निकालते हैं ?
(a) माँ पागल हो गई है ।
(b) माँ वात्सल्यमयी हो गई है ।
(c) माँ द्वंद्वग्रस्त है ।
(d) माँ श्रद्धा से भर गई है ।
Answer ⇒ {A} |
26. माँ को कितनी पुत्रियाँ थीं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच
Answer ⇒ {D} |
27. ईश्वर पेटलीकर कहाँ के लोकप्रिय कथाकार है?
(a) राजस्थान के
(b) उड़ीसा के
(c) गुजरात के
(d) कर्नाटक के
Answer ⇒ {C} |
28. मंगु कब से पागल है?
(a) पाँच साल से
(b) तीन साल से
(c) दो साल से
(d) जन्म से
Answer ⇒ {D} |
29. पागलों के अस्पताल में उपद्रवी मरीजों को कैसे था?
(a) बाँधकर
(b) स्वतंत्र
(c) कमरे में बंदकर रखा जाता
(d) ऊँचे स्थान पर
Answer ⇒ {C} |
30. पाप्पात्ति कहाँ लेटी हुई थी?
(a) खटिया पर
(b) चौकी पर
(c) स्ट्रेचर पर
(d) पलंग पर
Answer ⇒ {C} |
31. कुसुम कौन है ?
(a) मंगु के गाँव की एक पागल लड़की
(b) डॉक्टर
(c) अध्यापिका
(d) परिचारिका
Answer ⇒ {A} |
32. माँ अपनी चारों संतानों में किसे सबसे अधिक प्यार करती है?
(a) कमु को
(b) मंगु को
(c) प्रथम पुत्र को
(d) द्वितीय पुत्र को
Answer ⇒ {B} |
Bihar board matric Hindi Varnika bhag 2 Guess question answer 2024
Hindi objective question 2024 | matric exam 2024 | question paper board ka paper 2024 | matric ka question model paper 10th class 2024 | 2024 ka matric ka question | matric 2024 ka question | 10th guess paper 2024 | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024
S.N | कक्षा 10 हिंदी वर्णिका भाग 2 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 |
1. | दही वाली मंगम्मा |
2. | ढहते विश्वास |
3. | माँ-कहानी |
4. | नगर कहानी |
5. | धरती कब तक घूमेगी |
Bihar board Matric exam 2024 important subjective and objective question answer
S.N | Class 10th Question Answer |
1. | Social Science- सामाजिक विज्ञान |
2. | Science- विज्ञान |
3. | English- अंग्रेज़ी |
4. | Sanskrit- संस्कृत |
5. | Mathematics- गणित |
6. | Hindi- वर्णिका भाग 2 |
7. | Hindi- गोधूलि भाग 2 |
8. | Hindi-हिंदी |