Jit Jit Mai Nirkhat Hun Objective 2024 : हिंदी गोधूलि भाग 2 जित-जित मैं निरखत हूँ (Jit Jit Mai Nirkhat Hun Ka Objective Question) पाठ 8 का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर यहां पर आप लोगों को दिया गया है। जिसको आप लोग पढ़ कर के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से यहां से कर सकते हैं। इसलिए आप लोग ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को जरूर पढ़ें। और आप लोग (परंपरा का मूल्यांकन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन) यहां से पढ़ सकते हैं। Class 10th Hindi Bhag 2 Objective Question Answer For Matric Exam 2024, Matric Question Godhuli Bhag 2 PDF Download, 10th VVI Objective Question Pdf Download 2024, कक्षा 10वीं गोधूलि भाग 2 का पीडीएफ डाउनलोड, Class 10th Chapter 8 Hindi Objective Question Answer
jit jit main nirkhat hun question answer,जित-जित मैं निरखत हूँ
1. शम्भू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे ?
(a) मौसा
(b) भाई
(c) चाचा
(d) पिता
Answer ⇒ {C} |
2. बाद का किस्सा ………….. की फिल्म का रिसेन्ट किया था ।
(a) सत्यजीत रे
(b) प्रह्लाद निहलानी
(c) फिलिप
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
3. ‘जित – जित मैं निरखत हूँ’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) यतीन्द्र मिश्र
(c) अमरकांत
(b) महात्मा गाँधी
(d) पंडित बिरजू महाराज
Answer ⇒ {D} |
4. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ था?
(a) 4 जनवरी, 1938 ई० को
(c) 4 मार्च, 1938 ई० को
(b) 4 फरवरी, 1938 ई० को
(d) 4 अप्रैल, 1938 ई० को
Answer ⇒ {B} |
5. बिरजू ने अपने पिता के साथ आखिरी प्रोग्राम कहाँ पर किया था ?
(a) मैनपुरी में
(b) जोधपुर में
(c) जौनपुर में
(d) उदयपुर में
Answer ⇒ {A} |
6. ‘जित – जित मैं निरखत हूँ’, है-
(a) कहानी
(b) निबंध
(c) ललिता रचना
(d) साक्षात्कार
Answer ⇒ {D} |
7. विरजू कितने साल के थे, जब उनके पिता की मृत्यु हुई थी?
(a) 8 साल के
(b) 9 साल के
(c) 10 साल के
(d) 7 साल के
Answer ⇒ {B} |
8. बिरजू महाराज का संबंध है-
(a) बाँसुरी वादन से
(b) तबला वादन से
(c) कत्थक नृत्य से
(d) संतूर वादन से
Answer ⇒ {C} |
9. जब पंडित बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड मिला तब उनकी उम्र क्या थी ?
(a) 27 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 24 वर्ष
Answer ⇒ {A} |
10th Class जित-जित मैं निरखत हूँ VVI Objective Question 2024
10. बिरजू महाराज ने ठुमरियाँ किससे सीखी ?
(a) अम्मा से
(b) बाबू जी से
(c) चाचा से
(d) मामा से
Answer ⇒ {A} |
11. बिरजू महाराज ने कितने प्रोग्राम करके बाबू जी की दसवीं और तेरहवीं करवाई ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Answer ⇒ {A} |
12. नृत्य की शिक्षा के लिए पहले-पहल पंडित बिरजू महाराज किस संस्था से जुड़े ?
(a) निर्मलाजी से ।
(b) प्रभात संस्था से ।
(c) लीला कृपलानी से ।
(d) हिन्दुस्तानी डांस म्यूजिक से ।
Answer ⇒ {D} |
13. बिरजू महाराज के चाचा का नाम क्या था ?
(a) शंभु महाराज
(b) गोदई महाराज
(c) श्री महाराज
(d) विष्णु महाराज
Answer ⇒ {A} |
14. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाकार थे ?
(a) छठी पीढ़ी
(b) सातवीं पीढ़ी
(c) नौवीं पीढ़ी
(d) आठवीं पीढ़ी
Answer ⇒ {B} |
15. बिरजू महाराज को तामिल किससे मिली ?
(a) दादा से
(b) बाबूजी से
(c) नाना से
(d) चाचा से
Answer ⇒ {B} |
16. पंडित बिरजू महाराज खुद को किसका शार्गीद मानते थे?
(a) पिता
(b) माँ
(c) मामा
(d) भाई
Answer ⇒ {A} |
17. पंडित बिरजू महाराज को शिक्षा किनसे मिली ?
(a) उनके गुरु से।
(b) शंभू महाराजा से।
(c) अपनी माताजी से।
(d) अपने बाबूजी से।
Answer ⇒ {D} |
18. बिरजू महाराज का संबंध किस घराने से है ?
(a) लखनऊ
(b) डुमराँव
(c) बनारस
(d) किसी से भी नहीं
Answer ⇒ {A} |
19. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ था ?
(a) होली में।
(b) वसंतपंचमी को।
(c) वसंतपंचमी के एक दिन पहले।
(d) दीपावली को।
Answer ⇒ {C} |
Bihar Board Matric Exam Jeet Jeet mein nirkhat hun objective question
20. निम्नलिखित से किन स्थानों पर पंडित बिरजू महाराज ने नाचा है ?
(a) रामपुर नवाब के महल में ।
(b) नेपाल महाराज के यहाँ ।
(c) जमींदारों के यहाँ ।
(d) इनमें सभी स्थानों पर ।
Answer ⇒ {D} |
21. ‘नटरंग’ पत्रिका का संबंध है-
(a) नाटक
(b) खेल जगत
(c) कहानी
(d) रंगकर्म
Answer ⇒ {D} |
22. पंडित बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने लिया है?
(a) रश्मि बाजपेयी
(b) शाश्वती
(c) दीपा
(d) अर्चना
Answer ⇒ {A} |
23. कथक के व्याकरण और कौशल को किन्होंने सार्थक सौन्दर्यबोध और काव्य दिया है ?
(a) बिरजू महाराज के पिता ने ।
(b) बिरजू महाराज ने ।
(c) रश्मि वाजपेयी ने ।
(d) बिरजू महाराज की माता ने ।
Answer ⇒ {B} |
24. पंडित बिरजू महाराज से साक्षात्कार किसने लिया है ?
(a) रश्मि वाजपेयी ने।
(b) बिरजू महाराज ने।
(c) निर्मला ने।
(d) पंडित यशराज ने।
Answer ⇒ {A} |
25. ……… की उम्र में पंडित बिरजू महाराज की शादी कर दी गई थी ।
(a) सत्रह साल
(b) अठारह साल
(c) बारह साल
(d) पन्द्रह साल
Answer ⇒ {B} |
26. पंडित बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड कब मिला ?
(a) 27 साल की उम्र में
(b) 21 साल की उम्र में
(c) 18 साल की उम्र में
(b) 25 साल की उम्र में
Answer ⇒ {A} |
Jeet Jeet mein nirkhat hun ka objective question class 10th Bihar board 2024
27. पंडित बिरजू महाराज को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ कब प्राप्त हुआ ?
(a) 1965 ई० में
(b) 1968 ई० में
(c) 1970 ई० में
(d) 1972 ई० में
Answer ⇒ {A} |
28. जब दिल्ली में हिन्दु-मुस्लिम दंगे होने लगे तो डर के मारे बिरजू महाराज और उनकी अम्मा कहाँ चले गए?
(a) इलाहाबाद
(b) कलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) पंजाब
Answer ⇒ {C} |
29. विदेशी शागिर्द में पंडित बिरजू महाराज ने किसका नाम लिया ?
(a) वैरोनिक का ।
(b) फेमिली का ।
(c) रश्मि वाजपेयी का |
(d) शाश्वती का ।
Answer ⇒ {A} |
30. पंडित बिरजू महाराज हैं-
(a) गायक
(b) लेखक
(c) कहानीकार
(d) नर्तक
Answer ⇒ {D} |
31. इनमें कौन पंडित बिरजू महाराज की शिष्या नहीं थी?
(a) शाश्वती
(b) रश्मि बाजपेयी
(c) दुर्गा
(d) अनुराधा
Answer ⇒ {D} |
Hindi Class 10th VVI Objective 2024, Bihar Board Matric Pariksha ka Objective Question Answer
32. पंडित बिरजू महाराज की ख्याति किस रूप में है ?
(a) शहनाईवादक के रूप में
(b) नर्तक के रूप में
(c) तबलावादक के रूप में
(d) संगीतकार के रूप में
Answer ⇒ {B} |
33. पंडित बिरजू महाराज की गुरूवाइन कौन थीं?
(a) उनकी माँ
(b) उनकी चाची
(c) उनकी बहन
(d) उनकी मौसी
Answer ⇒ {A} |
34. पंडित बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे?
(a) राधेश्याम
(b) गौरीशंकर बागला
(c) सीताराम बागला
(d) राधामोहन बागला
Answer ⇒ {C} |
35. बिरजू महाराज कितने भाई थे ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Answer ⇒ {A} |
36. पंडित बिरजू महाराज ने सबसे बड़ा कष्ट किसे माना है?
(a) जिसमें उन्हें अपने स्वर्गीय पिता के दसवाँ और तेरही के लिए नाचना और पैसे इकट्ठे करना पड़ा था।
(b) जिसमें उन्हें अपने पिता को गँवाना पड़ा था।
(c) जिस समय उनकी माता की मृत्यु हुई थी।
(d) जिस समय पूरे परिवार का बोझ उनके कंधे पर आ गया था।
Answer ⇒ {A} |
Bihar Board Matric Pariksha Hindi ka Objective Question 2024 ka
S.N | Matric Exam Hindi Objective Question Bihar Board 2024 |
1. | श्रम विभाजन और जाति प्रथा |
2. | विष के दाँत |
3. | भारत से हम क्या सीखें |
4. | नाखून क्यों बढ़ते हैं |
5. | नागरी लिपि |
6. | बहादुर |
7. | परंपरा का मूल्यांकन |
8. | जित-जित मैं निरखत हूँ |
9. | आविन्यों |
10. | मछली |
11. | नौबत खाने में इबादत |
12. | शिक्षा और संस्कृति |
दोस्तों अगर आप लोग पूरे विषय का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पढ़ना चाहते हैं तो आप लोगो को इस वेबसाइट के माध्यम से ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव प्रश्न पढ़ने को मिलेगा और इसका वीडियो भी आप लोगों को यहाँ पर उपलब्ध करा दिया जाएगा जब तक आप लोग चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें चैनल का लिंक यहाँ दिया गया हैं। Youtube Channel Link