How To Get Started With SIP Investment इस म्युचुअल फंड स्कीम से तैयार होगा 10 साल में 50 लाख रुपए जाने क्या है समीकरण |
लोग अपनी बचत का कुछ हिस्सा म्युचुअल फंड में निवेश कर भविष्य के लिए एक अच्छी रकम तैयार करना चाहते हैं जिसके लिए वह कई सारी स्कीम में निवेश करते हैं परंतु उनका एक अच्छा रिटर्न नहीं मिल पाता है इसलिए म्युचुअल फंड में निवेश करना सबसे बेस्ट माना जाता है क्योंकि इसमें कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न भी मिलता है यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी निवेश करना प्रारंभ कर दें।
अगर आप एक निवेशक है तो आपको अपने लक्ष्य के बारे में जानकारी अवश्य होना चाहिए एक्सपर्ट द्वारा भी कहा गया है कि यदि आप किसी तय समय के भीतर अपने वित्तीय लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो आपको उसी के हिसाब से फाइनेंशियल प्लानिंग भी करनी पड़ती है और इस टारगेट को पूरा करने में एसआईपी म्युचुअल फंड आपकी पूरी सहायता करती है क्योंकि इसमें कम जोखिम और बेहतर रिटर्न मिलता है इसके अलावा आप अपने अनुसार तय रकम प्रत्येक महीने एसआईपी में निवेश कर सकते हैं।
अभी से ही एसआईपी में निवेश शुरू करें
एसआईपी म्युचुअल फंड में आपकी रकम का लाभ कंपाउंडिंग इंटरेस्ट द्वारा बढ़ता जाता है जिसके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप जितना हो सके उतनी जल्दी ही इस स्कीम में अपना पैसा इन्वेस्ट करें जिससे कि आप लॉन्ग टर्म तक निवेश कर आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का एक बड़ा लाभ मिल सके आप इस स्कीम में जितना अधिक समय तक निवेश करेंगे चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ आपको उतना ही अधिक मिलेगा इसलिए एसआईपी में निवेश अभी से ही शुरू कर दें।
नियमित रूप से निवेश करते रहें
किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए निरंतरता बनाए रखना आवश्यक होता है मार्केट का भाव कभी ऊपर तो कभी नीचे होता रहता है आप इससे बिल्कुल भी घबराएं नहीं और नियमित रूप से अपना निवेश जारी रखें क्योंकि मार्केट में शॉर्ट टाइम के लिए ही मंदिर रहती है बाकी आपको लॉन्ग टर्म के बाद इसका लाभ अवश्य मिलेगा।
अपने वित्तीय लक्ष्य का निर्धारण करें
आपके बिना सोचे समझे एसआईपी म्युचुअल फंड में निवेश नहीं करनी चाहिए इसके लिए आपको सही रणनीति बनाकर ही निवेश शुरू करने की सलाह दी जाती है जैसे कि आपका वित्तीय लक्ष्य क्या है आप कितने समय तक इस म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले हैं उसके अनुसार ही आप अपना निवेश रकम तय करें।
आय बढ़ने के साथ-साथ एसआईपी में निवेश भी बढ़ाएं
यदि आप अपने वित्तीय लक्ष्य को कम से कम समय में प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको स्मार्ट तरीके से निवेश करना सीखना होगा जैसे-जैसे आपकी सैलरी बढ़ती है आप अपना खर्च भी बढ़ा देते हैं जिसके साथ आपको एसआईपी म्युचुअल फंड में निवेश भी बढ़ानी चाहिए एवं एक स्मार्ट निवेशक को समय-समय पर अपना पोर्टफोलियो चेक करते रहना चाहिए जिससे आपको कभी भी नुकसान नहीं होगा।
ये रहे भारत के टॉप म्युचुअल फंड्स
बंधन म्युचुअल फंड :- यह म्युचुअल फंड 23 साल पुराना है एवं इसकी और AUM – साइज की बात करें तो 1.25 लाख करोड रुपए है ।
डीएसपी म्युचुअल फंड :- AUM = 1.29 लाख करोड रुपए
एडलवाइज म्युचुअल फंड :- AUM = 1.35 लाख करोड रुपए
एक्सिस म्युचुअल फंड :- AUM = 2.58 लाख करोड रुपए
आदित्य बिरला सन लाइफ :- AUM = 3.01 लाख करोड रुपए
एचडीएफसी म्युचुअल फंड :- AUM = 5.36 लाख करोड रुपए
आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड :- AUM = 6.17 लाख करोड रुपए
एसबीआई म्युचुअल फंड :- AUM =8.34 लाख करोड रुपए
कोटक महिंद्र म्युचुअल फंड :- AUM = 3.43 लाख करोड रुपए
10 साल में ऐसे तैयार करें 50 लख रुपए
यदि आप Every Month 18000 रुपए की SIP Invest करते हैं और यदि आपको इस रकम पर 15 फ़ीसदी का रिटर्न ब्याज मिलता है तो आप अगले आने वाले 10 सालों में 50 लाख रुपए इकट्ठा आसानी से कर पाएंगे SIP म्युचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन है जहां पर आप अपना रकम जोखिम के आधार पर अपनी उम्मीद से भी अधिक बढ़ा सकते हैं इसलिए म्युचुअल फंड में अपने जोखिम पर ही निवेश करें।
Disclaimer :- यह स्टोरी रिसर्च एवं जानकारी के आधार पर बनाई गई है यहां पर आपको हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइस नहीं दी जाती है आप इसमें अपने अनुसार निवेश शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप अपने किसी फाइनेंशियल एडवाइजर का सलाह ले सकते हैं।
Also, Read………….
IPO दीपावली धनतेरस के शुभ अवसर पर शेयर निवेश को को हुआ 24% तक का मुनाफा