Class 10th Hiroshima Objective 2024 (गोधूलि भाग 2 काव्य खंड) हिरोशिमा Class 10th Hindi objective Kavya Khand PDF download 2024 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 अगर आप लोग तैयारी कर रहे हैं। तो यहां पर आप लोगों को काव्य खंड हिरोशिमा का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहां पर दिया गया है जिसको आप लोग पढ़कर के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और अगर आप लोग हिरोशिमा का सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को पढ़ना चाहते हैं। तो आप लोगों को इस वेबसाइट के माध्यम से सभी चैप्टर का सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव एवं ऑनलाइन टेस्ट (Online Test) पीडीएफ डाउनलोड (PDF Download) मॉडल पेपर (Model Paper) क्वेश्चन बैंक (Question Bank) सारी चीज आप लोगों को यहां पर ही उपलब्ध है। जिसको आप लोग से पढ़कर के डाउनलोड करके मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। Matric objective question Kavya Khand Hero Seema 2024
Join WhatsApp Group |
class 10th Hindi Hiroshima ka objective question 2024 | hindi objective question class 10
1. धूप बरसी पर अन्तरिक्ष से नहीं फटी-
(a) कुआँ से
(b) दसों दिशाओं से
(c) मिट्टी से
(d) आसमान से
Answer ⇒ {C} |
2. कौन-सी कृति अज्ञेय की नहीं है?
(a) बावरा अहेरी
(b) आँगन के चार द्वार
(c) एक बुँद सहसा उछली
(d) मिलनयामिनी
Answer ⇒ {D} |
3. मानव-निर्मित सूरज किसका प्रतीक है ?
(a) बम का।
(b) आण्विक आयुध का।
(c) दानवता का।
(d) विध्वंस का।
Answer ⇒ {B} |
4. ‘हिरोशिमा’ पाठ में नगर के चौक पर निकलने वाला सूरज क्या है ?
(a) आग का गोला
(b) परमाणु बम
(c) मिसाइल
(d) रॉकेट
Answer ⇒ {B} |
5. ‘तार सप्तक’ का संपादन किया-
(a) जयशंकर प्रसाद ने
(b) महादेवी वर्मा ने
(c) राम इकबाल ने
(d) अज्ञेय ने
Answer ⇒ {D} |
6. अज्ञेय का जन्म कब हुआ ?
(a) 1910 ई०
(b) 1911 ई०
(c) 1912 ई०
(d) 1913 ई०
Answer ⇒ {B} |
7. द्वितीय विश्वयुद्ध में परमाणु बम………पर गिराया गया।
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) चीन
Answer ⇒ {A} |
8. अज्ञेय के अनुसार, वह सूरज तो मानव-निर्मित……..था, जो हिरोशिमा पर गिराया गया था।
(a) विध्वंस
(b) विध्वंसक
(c) कण
(d) बम
Answer ⇒ {D} |
9. ‘पत्थर पर लिखी हुई जली हुई छाया’ किसकी साखी है?
(a) पशु
(b) ईश्वर
(c) मानव
(d) प्राकृति
Answer ⇒ {C} |
Kavya Khand chapter 7 vvi objective question Bihar board | गोधूलि भाग 2 class 10 pdf
10. ‘नदी के द्वीप’ किस कवि की रचना है ?
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की
(b) सुमित्रानंदन पंत’ की
(c) कुँवर नारायण की
(d) सच्चिदानंद हीरानंद ‘अज्ञेय’ की
Answer ⇒ {D} |
11. अज्ञेय के अनुसार, मानव का रचा हुआ सूरज किसको भाप बनाकर सोख गया ?
(a) मानव को
(b) हिरोशिमा को
(c) आदमियत को
(d) जापान को
Answer ⇒ {A} |
12. ‘हिरोशिमा’ के कवि हैं-
(a) ‘अज्ञेय’
(b) नागार्जुन
(c) ‘पंत’
(d) ‘दिनकर’
Answer ⇒ {A} |
13. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है-
(a) सच्चिदानंद हीरानंद ‘अज्ञेय’
(b) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(c) हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(d) सच्चिदानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
Answer ⇒ {B} |
14. छायाएँ दिशाहीन सब ओर क्यों पड़ती थीं ?
(a) क्योंकि उनकी कोई निश्चित दिशा न थी।
(b) क्योंकि सूरज नहीं उगा था।
(c) उनकी एक ही दिशा थी।
(d) वे उलट पड़ रही थीं।
Answer ⇒ {B} |
15. हिन्दी कविता में प्रयोगवाद का सूत्रपात किया—
(a) महादेवी वर्मा
(b) रामइकबाल सिंह
(c) दिनकर
(d) ‘अज्ञेय’
Answer ⇒ {D} |
16. कवि, अज्ञेय ने बम विस्फोट के क्षण को क्या कहा है ?
(a) सुबह
(b) दोपहरी
(c) हृदयविदारक
(d) विनाशकारी
Answer ⇒ {B} |
17. पत्थरों के विकृत रूप मानव की……का सबूत पेश करते हैं।
(a) नासमझी
(b) क्रूरता
(c) बुराई
(d) दबंगई
Answer ⇒ {B} |
18. हिरोशिमा किस देश में है?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) जर्मनी
Answer ⇒ {C} |
19. ‘हिरोशिमा’ कविता संदेश देती है कि-
(a) मानवता की रक्षा हेतु अमानवीय प्रयोगों से परहेज करना चाहिए।
(b) हमें गलत काम कभी नहीं करना चाहिए ।
(c) हमें अमेरिका को बुरी नजरों से देखना चाहिए ।
(d) इनमें कोई नहीं ।
Answer ⇒ {A} |
हिरोशिमा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2024 | क्लास 10th हिरोशिमा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर बिहार बोर्ड
20. मनुष्य की छायाएँ कहाँ पड़ी हुई हैं ?
(a) अमेरिका में
(b) जापान में
(c) इंग्लैंड में
(d) हिरोशिमा शहर में
Answer ⇒ {D} |
21. दुर्तान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करनेवाली कविता है?
(a) एक वृक्ष की हत्या
(b) अक्षर ज्ञान
(c) हिरोशिमा
(d) जनतंत्र का जन्म
Answer ⇒ {C} |
22. ‘हिरोशिमा’ कविता किसका का चित्रण करती है?
(a) प्राचीन सभ्यता की खुशहाली का ।
(b) आधुनिक सभ्यता के विकास का ।
(c) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का ।
(d) आधुनिक सभ्यता की दुर्दात मानवीय विभिषका का ।
Answer ⇒ {D} |
23. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला ?
(a) पूर्वी क्षितिज पर
(b) नगर के चौक पर
(c) पूर्वी दिशा में
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {B} |
24. हिरोशिमा में मनुष्य की साखी के रूप में………पर लिखी हुई मानव की जली हुई छाया है ।
(a) हिरोशिमा
(b) पत्थर
(c) अमेरिका
(d) जापान
Answer ⇒ {B} |
25. ‘शेखर : एक जीवनी’ उपन्यास किसकी रचना है ?
(a) जीवनानन्द दास
(b) सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) रेनर मारिया रिल्के
Answer ⇒ {B} |
26. अमेरिका ने हिरोशिमा पर…….ई० में बम बरसाया था।
(a) 1945
(b) 1845
(c) 1948
(d) 1950
Answer ⇒ {A} |
27. कवि, अज्ञेय किस सुबह की बात कहता है ?
(a) जिस दिन हिरोशिमा पर अमेरिका ने बम गिराया था।
(b) हिरोशिमा की सुबह की।
(c) अमेरिका ने बम गिराया था।
(d) इनमें कोई नहीं।
Answer ⇒ {A} |
28. ‘अज्ञये’ का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) पंजाब
Answer ⇒ {B} |
29. हिरोशिमा किस देश में है?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) जर्मनी
Answer ⇒ {C} |
Hiroshima Objective Question Answer Class 10th Bihar Board | हिरोशिमा Objective Question Class 10th
30. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में ‘सूरज’ का प्रतीक अर्थ क्या है?
(a) खगोलीय पिंड
(b) प्रशंसित व्यक्ति
(c) प्रचंड क्रोध
(d) अणु बम
Answer ⇒ {D} |
31. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ के पिता का क्या नाम था?
(a) डॉo देव शास्त्री
(b) डॉ० हीरानंद शास्त्री
(c) डॉ० विद्यानंद शास्त्री
(d) डॉo वात्स्यायन शास्त्री
Answer ⇒ {B} |
32. अमेरिका ने बम बरसाकर किसका परिचय दिया था ?
(a) तानाशाही का।
(b) अपनी ताकत का।
(c) क्रूरता का।
(d) अपने बल का।
Answer ⇒ {C} |
33. ‘उत्तर प्रियदर्शी’ किस विद्या की रचना है?
(a) नाटक
(b) उपन्यास
(c) प्रबंधकाव्य
(d) कहानी
Answer ⇒ {A} |
10th class objective question answer Hindi | class 10th Hindi objective question 2024 | 12th class objective question in Hindi PDF | Hindi objective question class 10th | क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव | BSEB 10th objective question PDF 2024
Bihar board Matric Pariksha 2024 Kavya Khand ka VVI objective question
S.N | मैट्रिक परीक्षा पध खंड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 |
1. | राम बिनु बिरथे जगि जनमा |
2. | प्रेम-अयनि श्री राधिका |
3. | अति सूधो सनेह को मारग है |
4. | स्वदेशी |
5. | भारतमाता |
6. | जनतंत्र का जन्म |
7. | हिरोशिमा |
8. | एक वृक्ष की हत्या |
9. | हमारी नींद |
10. | अक्षर ज्ञान |
11. | लौटकर आऊंगा फिर |
12. | मेरे बिना तुम प्रभु |