विश्व का भूगोल
Indian Coast Guard GK (विश्व एवं भारत का भूगोल) Objective Question, Geography of the World and India Important GK Question
1. आकाशगंगा को किस रूप में वर्गीकृत किया गया है?
(a) अनियमित
(b) अण्डाकार
(c) सर्पिलाकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ {C} |
2. पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा कौन-सा है?
(a) सूर्य
(b) सेन्टारस
(c) शनि
(d) मंगल
Answer ⇒ {A} |
3. निम्न में से कौन-से खगोलीय पिण्ड सौरमण्डल में शामिल होते हैं?
(a) सूर्य
(b) उल्का पिण्ड
(c) क्षुद्रग्रह
(d) ये सभी
Answer ⇒ {D} |
4. आकार के अनुसार सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) पृथ्वी
(d) यूरेनस
Answer ⇒ {A} |
5. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में कितना समय लगता है?
(a) 362 दिन
(b) 365 दिन
(c) 366 दिन
(d) 355 दिन
Answer ⇒ {B} |
6. शनि गृह सूर्य की परिक्रमा कितने वर्षों में पूरी करता है?
(a) 686 दिन
(b) 29.5 वर्ष
(c) 84 वर्ष
(d) 164.8 वर्ष
Answer ⇒ {B} |
7. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है ?
(a) 5.5 मिनट
(b) 6.5 मिनट
(c) 7.15 मिनट
(d) 8.16 मिनट
Answer ⇒ {D} |
8. निम्न में से किस तिथि को पृथ्वी सूर्य के अत्यधिक निकट होती है?
(a) 3 जनवरी
(b) 10 फरवरी
(c) 4 जुलाई
(d) 5 अगस्त
Answer ⇒ {A} |
9. निम्न में से किस दिन पृथ्वी पर दिन-रात बराबर होते हैं?
(a) 21 मार्च
(b) 21 सितम्बर
(c) 21 दिसम्बर
(d) 21 जून
Answer ⇒ {A} |
10. वसन्त विषुव की स्थिति कब होती है?
(a) 21 मार्च
(b) 22 मई
(c) 23 सितम्बर
(d) 23 दिसम्बर
Answer ⇒ {A} |
11. चन्द्रग्रहण किस तिथि को लगता है?
(a) अमावस्या को
(b) पूर्णिमा को
(c) पंचमी को
(d) अष्टमी को
Answer ⇒ {B} |
12. समुद्री जल का एक निश्चित अन्तराल पर ऊपर उठना तथा गिरना क्या कहलाता है?
(a) ज्वार
(b) भाटा
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) ज्वारीय तरंग
Answer ⇒ {C} |
13. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना की भूपर्पटी में कौन-सा तत्त्व पाया जाता है?
(a) सिलिका
(b) मैग्नीशियम
(c) निकिल
(d) लोहा
Answer ⇒ {A} |
14. पृथ्वी के केन्द्र में कौन-सा पदार्थ पाया जाता है?
(a) निकिल
(b) ग्रेनाइट
(c) बेसाल्ट
(d) चूना-पत्थर
Answer ⇒ {A} |
15. निम्न में से कौन-से पृथ्वी के आन्तरिक संरचना के भाग हैं?
(a) भूपर्पटी
(b) मेण्टल
(c) क्रोड
(d) ये सभी
Answer ⇒ {D} |
16. पृथ्वी की रचना में किस तत्त्व की बहुलता है?
(a) सिलिकॉन
(b) ऑक्सीजन
(c) एल्युमीनियम
(d) लोहा
Answer ⇒ {B} |
17. पृथ्वी के कुल भाग के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर जल है?
(a) 29%
(b) 51%
(c) 71%
(d) 78%
Answer ⇒ {C} |
18. एण्डीज पर्वतमाला कहाँ अवस्थित है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) कनाडा
Answer ⇒ {C} |
19. ‘माउण्ट इल्बर्ट’ किस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी है?
(a) रॉकी
(b) आल्पस
(c) एण्डीज
(d) काकेशस
Answer ⇒ {A} |
20. अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी का क्या नाम है?
(a) एटलस
(b) काकेशस
(c) मेटरहॉर्न
(d) किलिमंजारो
Answer ⇒ {D} |
21. विश्व की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(a) एवरेस्ट
(b) K2
(c) कैलाश
(d) माउण्ट मैकिले
Answer ⇒ {B} |
22. “माउण्ट मैकिले’ कहाँ अवस्थित है?
(a) उत्तर अमेरिका
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) यूरोप
(d) ऑस्ट्रेलिया
Answer ⇒ {A} |
23. ‘आल्पस’ पर्वत की सर्वोच्च चोटी कौन-सी है?
(a) माउण्ट एलब्रस
(b) कोस्किशुओ
(c) माउण्ट ब्लैंक
(d) माउण्ट इल्बर्ट
Answer ⇒ {C} |
24. निम्न में से कौन-सी चोटी ज्वालामुखीय अभिक्रिया के लिए विख्यात है?
(a) काकेशस
(b) फ्यूजीयामा
(c) किलिमंजारो
(d) K2
Answer ⇒ {B} |
25. “एकांकागुआ की चोटी किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है?
(a) एण्डीज
(b) आल्पस
(c) फ्यूजीयामा
(d) काकेशस
Answer ⇒ {A} |
26. किलिमंजारो पर्वत चोटी कहाँ अवस्थित है?
(a) केन्या
(b) जिम्बाम्बे
(c) तंजानिया
(d) सोमालिया
Answer ⇒ {C} |
27. ‘अनातोलिया का पठार’ कहाँ अवस्थित है?
(a) तुर्की
(b) अमेरिका
(c) मैक्सिको
(d) ईरान
Answer ⇒ {A} |
28. निम्न में से कौन-सा गर्त प्रशान्त महासागर में नहीं है?
(a) अल्यूशियन गर्त
(b) टोंगा गर्त
(c) मेरियाना गर्त
(d) सुण्डा गर्त
Answer ⇒ {C} |
29. पाक जलसन्धि किन दो देशों को जोड़ती है?
(a) भारत-चीन
(b) भारत-श्रीलंका
(c) भारत-मालदीप
(d) भारत-बांग्लादेश
Answer ⇒ {B} |
30. ‘हड़सन की खाड़ी’ किस देश में अवस्थित है?
(a) अमेरिका
(b) अर्जेण्टीना
(c) कनाडा
(d) इंग्लैण्ड
Answer ⇒ {C} |
31. ‘अण्डमान सागर तथा चीन सागर’ को कौन-सी जलसन्धि जोड़ती है?
(a) मलक्का
(b) सुण्डा
(c) होर्मुज
(d) डेविस
Answer ⇒ {A} |
32. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है?
(a) अमेजन
(b) आमूर
(c) कांगो
(d) लीना
Answer ⇒ {A} |
33. अफ्रीका की कौन-सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है?
(a) जैम्बेजी
(b) लिम्पोपो
(c) कांगो
(d) नाइजर
Answer ⇒ {B} |
34. ग्रेट-साल्ट झील कहाँ स्थित है?
(a) ईरान
(b) यूएसए (संयुक्त राज्य अमेरिका)
(c) तुर्की
(d) भारत
Answer ⇒ {B} |
35. विश्व की सबसे गहरी झील कौन-सी है?
(a) बैकाल
(b) कैस्पियन सागर
(c) अमेजन
(d) कांगो
Answer ⇒ {A} |
36. एंजिल जलप्रपात’ कहाँ अवस्थित है?
(a) नॉर्वे
(b) वेनेजुएला
(c) भारत
(d) कनाडा
Answer ⇒ {B} |
37. नियाग्रा जलप्रपात कहाँ अवस्थित है?
(a) कनाडा
(b) भारत
(c) रूस
(d) जर्मनी
Answer ⇒ {A} |
38. निम्नलिखित में से कौन-विश्व की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है? `
(a) कील नहर
(b) पनामा नहर
(c) सू नहर
(d) स्वेज नहर
Answer ⇒ {D} |
39. ‘कील नहर’ विश्व के किस देश में अवस्थित है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) पनामा
Answer ⇒ {B} |
40. कौन-सा देश तम्बाकू उत्पादन में विश्व में प्रथम है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
Answer ⇒ {A} |
41. विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन कहाँ होता है?
(a) भारत
(b) मिस्र
(c) अमेरिका
(d) रूस
Answer ⇒ {C} |
42. ‘कॉफी का सर्वाधिक उत्पादन’ किस देश में होता है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) श्रीलंका
Answer ⇒ {C} |
43. निम्न में से कौन-सा देश मक्का का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) अमेरिका
(b) ब्राजील
(c) अर्जेण्टीना
(d) वियतनाम
Answer ⇒ {A} |
44. विश्व में लौह-अयस्क के तीन अग्रणी उत्पादक देश हैं
(a) ऑस्ट्रेलिया, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील
(c) रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम
Answer ⇒ {B} |
45. निम्न में से कौन-सा ‘टिन’ का सर्वाधिक उत्पादक देश है?
(a) चीन
(b) इण्डोनेशिया
(c) पेरू
(d) ये सभी
Answer ⇒ {D} |
46. निम्नलिखित में से कौन-सा देश खनिज तेल का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) रूस
(b) सऊदी अरब
(c) अमेरिका
(d) ईरान
Answer ⇒ {D} |
47. ‘माओरी’ जनजाति का निवास स्थल कहाँ है?
(a) न्यूजीलैण्ड
(b) रूस
(c) कांगो बेसिन
(d) कनाडा
Answer ⇒ {A} |
48. कालाहारी मरुस्थल (बोत्सवाना) में कौन-सी जनजातियाँ पाई जाती है?
(a) खिरगीज
(b) जुलू
(c) बुशमैन
(d) बदू
Answer ⇒ {C} |
49. ‘बद्दू ‘ जनजाति विश्व के किस देश में पाई जाती है?
(a) स्पेन
(b) अरब
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) कनाडा
Answer ⇒ {B} |
50. निम्न में से कौन-सी जनजाति अर्जेण्टीना के पम्पास क्षेत्रों में पाई जाती है?
(a) एस्किमो
(b) मसाई
(c) गाउचो
(d) बांतू
Answer ⇒ {C} |
51. भूमध्यसागर के द्वार के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) मुम्बई
(b) अरब सागर
(c) जिब्राल्टर
(d) क्यूबा
Answer ⇒ {C} |
52. ‘सूर्योदय’ का देश किसे कहा जाता है?
(a) जापान
(b) कोरिया
(c) म्यांमार
(d) ल्हासा
Answer ⇒ {A} |
53. ‘पामीर के पठार’ को किस नाम से जाना जाता है?
(a) विश्व का रखवाला
(b) संसार की छत
(c) सर्वोच्च छत
(d) छतों की छत
Answer ⇒ {B} |
54. ‘लैण्ड ऑफ द गोल्डन फ्लीस’ किसे कहा गया है?
(a) न्यूजीलैण्ड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) सिंगापुर
(d) थाइलैण्ड
Answer ⇒ {B} |
55. बेल्जियम को किस नाम से जाना जाता है?
(a) कॉकपिट और बेल्जियम
(b) कॉकपिट ऑफ द वर्ल्ड
(c) कॉकपिट ऑफ यूरोप
(d) सिटी ऑफ गोल्डन गेट
Answer ⇒ {C} |
56. ‘अन्ध महाद्वीप’ किसे कहा गया है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) यूरोप
(d) अमेरिका
Answer ⇒ {B} |
57. ‘लन्दन’ किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(a) टेम्स
(b) टाइबर
(c) पोटोमेकी
(d) इरावदी
Answer ⇒ {A} |
58. फ्रांस की राजधानी पेरिस किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
(a) टेम्स
(b) सीन
(c) टाइबर
(d) डेन्यूब
Answer ⇒ {B} |
59. ‘पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मध्य कौन-सी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है?
(a) रेडक्लिफ रेखा
(b) डूरण्ड रेखा
(c) मैगीनॉट रेखा
(d) हिण्डनबर्ग रेखा
Answer ⇒ {B} |
60. ’38वीं सामान्तर रेखा’ विश्व के किन दो देशों के मध्य अवस्थित है?
(a) जर्मनी एवं फ्रांस के मध्य
(b) जर्मनी एवं पोलैण्ड के मध्य
(c) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के मध्य
(d) अमेरिका और कनाडा के मध्य
Answer ⇒ {C} |
भारत का भूगोल
61. ‘भारत का पश्चिमोत्तर’ बिन्दू कौन-सा है?
(a) इण्डिया प्वॉइण्ट
(b) इन्दिरा कॉल
(c) गौरमाता
(d) कबुथु
Answer ⇒ {C} |
62. भारत का सर्वाधिक तटरेखा वाला राज्य कौन-सा है?
(a) गुजरात
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
Answer ⇒ {A} |
63. निम्न में से किस देश के साथ भारत की सबसे लम्बी सीमा रेखा लगती है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
Answer ⇒ {C} |
64. क्षेत्रफल के अनुसार भारत का कौन-सा राज्य सबसे बड़ा है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Answer ⇒ {B} |
65. नंगा पर्वत चोटी किस श्रेणी में स्थित है?
(a) जॉस्कर श्रेणी
(b) लद्दाख श्रेणी
(c) काराकोरम श्रेणी
(d) हिमालय
Answer ⇒ {D} |
66. ‘माउण्ट एवरेस्ट’ की ऊँचाई कितनी है?
(a) 8848 मी
(b) 8611 मी
(c) 8172 मी
(d) 8078 मी
Answer ⇒ {A} |
67.’नन्दा देवी पर्वत चोटी भारत के किस राज्य में अवस्थित है?
(a) सिक्किम
(b) जम्मू व कश्मीर
(c) उत्तराखण्ड
(d) अरुणाचल प्रदेश
Answer ⇒ {C} |
68. नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ स्थित है?
(a) सतपुडा
(b) अमरकण्टक
(c) बह्मगिरि
(d) बन्दरपूछ
Answer ⇒ {B} |
69. निम्नलिखित में कौन-सी एक नदी अरब सागर में मिलती है?
(a) इन्द्रावती
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) नर्मदा
Answer ⇒ {D} |
70. भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?
(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) नर्मदा
Answer ⇒ {B} |
71. भारतीय मरुस्थल की एक महत्त्वपूर्ण नदी है
(a) लूनी
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) व्यास
Answer ⇒ {A} |
72. ‘चिल्का झील’ भारत के किस राज्य में अवस्थित है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) ओडिशा
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Answer ⇒ {B} |
73. पूर्वोत्तर भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
(a) लोकटक
(b) पुलीकट
(c) वेम्बनाद
(d) साम्भर
Answer ⇒ {A} |
74. ‘जोग जलप्रपात’ किस नदी पर अवस्थित है?
(a) कावेरी
(b) शरावती
(c) महाना
(d) गोकक
Answer ⇒ {B} |
75. ‘शिवसमुद्रम जल प्रपात’ भारत के किस राज्य में है?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखण्ड
Answer ⇒ {B} |
76. नवीन जलोढ़ मृदा को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(a) खादर
(b) बांगर
(c) कल्लर
(d) रेगुर
Answer ⇒ {A} |
77. रेगुर’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) लैटेराइट मृदा
(b) डेल्टाइक मृदा
(c) लाल मृदा
(d) काली कपास मृदा
Answer ⇒ {D} |
78 . लैटेराइट मिट्टी मिलती है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) पंजाब में
(d) महाराष्ट्र में
Answer ⇒ {D} |
79. अत्यन्त सूक्ष्म कणों वाली मिट्टी कौन-सी है?
(a) दोमट मिट्टी
(b) पथरीली मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) चिकनी मिट्टी
Answer ⇒ {D} |
80. भारत में किस मिट्टी का विस्तार सर्वाधिक क्षेत्रफल पर है?
(a) काली
(b) लाल
(c) लैटेराइट
(d) जलोढ़
Answer ⇒ {D} |
81. मालवा पठार की प्रमुख मिट्टी है
(a) काली
(b) जलोढ़
(c) लाल जलोढ़
(d) लैटेराइट
Answer ⇒ {A} |
82. गुजरात प्रदेश अधिकांशतः आच्छादित है
(a) काली मिट्टी से
(b) लैटेराइट मिट्टी से
(c) लाल मिट्टी से
(d) मरुस्थलीय मिट्टी से
Answer ⇒ {A} |
83. काली मृदा किस फसल की खेती हेतु उपयुक्त होती है? ..
(a) कपास
(b) चाय
(c) धान
(d) मक्का
Answer ⇒ {A} |
84. किस राज्य में गन्ने का उत्पादन सर्वाधिक किया जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Answer ⇒ {A} |
85. भारत का कौन-सा राज्य जूट व पटसन की उपज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ {A} |
86. केरल राज्य विश्वभर में निम्न में से किसके संवर्द्धन के लिए जाना जाता है?
(a) रबर
(b) गन्ना
(c) गरम मसाले
(d) चावल
Answer ⇒ {A} |
87. भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा की जाती है?
(a) जोरहाट
(b) नीलगिरि
(c) दार्जिलिंग
(d) कूच बिहार
Answer ⇒ {C} |
88. केसर की सबसे अधिक मात्रा कहाँ उत्पादित होती है
(a) जम्मू-कश्मीर में
(b) पूर्वोत्तर पहाड़ियों में
(c) केरल में
(d) गोवा में
Answer ⇒ {A} |
89. गुलाबी क्रान्ति किससे सम्बन्धित है?
(a) टमाटर उत्पादन
(b) झींगा उत्पादन
(c) मांस उत्पादन
(d) खाद्यान्न उत्पादन
Answer ⇒ {B} |
90. ‘रजत क्रान्ति’ का सम्बन्ध किससे है?
(a) मत्स्य उत्पादन से
(b) अण्डा उत्पादन से
(c) टमाटर उत्पादन से
(d) फल उत्पादन से
Answer ⇒ {B} |
91. भारत में ‘काकरापार सिंचाई परियोजना किस राज्य में स्थित है
(a) मध्य प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) कर्नाटक में
(d) गुजरात में
Answer ⇒ {D} |
92. जवाहर सागर परियोजना भारत की किस नदी पर अवस्थित है?
(a) चम्बल
(b) दामोदर
(c) पेरियार
(d) ताप्ती
Answer ⇒ {A} |
93. ‘नागार्जुन सागर बहुउद्देशीय परियोजना’ कौन-सी नदी पर स्थित है?
(a) ताप्ती
(b) कोसी
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
Answer ⇒ {C} |
94. निम्न में से कौन-से राज्य लौह-अयस्क के सर्वाधिक उत्पादक राज्य हैं?
(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखण्ड
(d) ये सभी
Answer ⇒ {D} |
95. भारत में सोने का उत्पादन किस राज्य में अधिक मात्रा होता है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) छत्तीसगढ़
(d) महाराष्ट्र
Answer ⇒ {A} |
96. निम्न में से कौन-से राज्य पेट्रोलियम उत्पादक राज्य हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) असम
(d) ये सभी
Answer ⇒ {D} |
97. निम्नलिखित में से कौन-सा औद्योगिक नगर है?
(a) जमशेदपुर
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) हैदराबाद
Answer ⇒ {A} |
98. निम्नलिखित में से कौन-सा सूती वस्त्र उद्योग का केन्द्र है?
(a) भिलाई
(b) नेपानगर
(c) कोयम्बटूर
(d) बोकारो
Answer ⇒ {C} |
99. टाटा लौह एवं इस्पात उद्योग की स्थापना जमशेदपुर में किस वर्ष में की गई थी?
(a) 1914
(b) 1912
(c) 1910
(d) 1907
Answer ⇒ {D} |
100. निम्न में से कौन-सा राजमार्ग वाराणसी से कन्याकुमारी तक जाता है?
(a) NH-7
(b) NH-8
(c) NH-45
(d) NH-9
Answer ⇒ {A} |
101. निम्न किन दो राष्ट्रीय राजमार्गों को सम्मिलित रूप से ‘ग्राण्ड ट्रंक रोड’ कहा जाता है?
(a) NH-2 और NH-3
(b) NH-1 और NH-3
(c) NH-1 और NH-2
(4) NH-4 और NH-6
Answer ⇒ {C} |
102. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की लम्बाई कितने किमी है?
(a) 5888 किमी
(b) 5846 किमी
(c) 5868 किमी
(d) 5840 किमी
Answer ⇒ {B} |
103. ‘राष्ट्रीय जलमार्ग-2 का विस्तार’ कहाँ से कहाँ तक है?
(a) सदिया से जुबरी
(b) तलचर से धमरा
(c) इलाहाबाद से हल्दिया
(d) कोतलम से कोट्टापुरम
Answer ⇒ {C} |
104. ‘पूर्व रेलवे’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) गोरखपुर
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) हाजीपुर
Answer ⇒ {C} |
105. ‘पूर्व मध्य रेलवे’ का मुख्यालय कहाँ है?
(a) कोलकाता
(b) हाजीपुर
(c) जबलपुर
(d) बिलासपुर
Answer ⇒ {B} |
106. देश में सर्वाधिक लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?
(a) विवेक एक्सप्रेस
(b) गतिमान एक्सप्रेस
(c) तेजस एक्सप्रेस
(d) दुरन्तो एक्सप्रेस
Answer ⇒ {A} |
107. सर्वाधिक तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?
(a) गतिमान एक्सप्रेस
(b) विवेक एक्सप्रेस
(c) दुरन्तो एक्सप्रेस
(d) तेजस एक्सप्रेस
Answer ⇒ {B} |
108. भारत में सर्वप्रथम रेलगाड़ी किस वर्ष चलाई गई थी?
(a) 1852 ई.
(b) 1853 ई.
(c) 1854 ई.
(d) 1856 ई.
Answer ⇒ {B} |
109. कैम्पेगोडा हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है?
(a) मुम्बई
(b) बंगलुरु
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ {B} |
110. ‘लाल बहादुर शास्त्री हवाई अडडा’ भारत के किस राज्य में अवस्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
Answer ⇒ {A} |
111. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2 कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है?
(a) सादिया से धुबरी
(b) कोतलम से कोट्टापुरम्
(c) इलाहाबाद से हल्दिया
(d) लखीमपुर से मंगा
Answer ⇒ {A} |
112. पारादीप बन्दरगाह किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) गोवा
(d) आन्ध्र प्रदेश
Answer ⇒ {A} |
113. देश का सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक बन्दरगाह कौन-सा है?
(a) मुम्बई
(b) विशाखापत्तनम
(c) चेन्नई
(d) मार्मागोआ
Answer ⇒ {B} |
114. निम्न में से कौन-सा ज्वारीय बन्दरगाह है?
(a) काण्डला
(b) चेन्नई
(c) न्यू मंगलौर
(d) विशाखापत्तनम
Answer ⇒ {A} |
115. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन-सा है?
(a) विशाखापत्तनम
(b) काण्डला
(c) पारादीप
(d) मुम्बई
Answer ⇒ {D} |
116. देश का रासायनिक बन्दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) दाहेज
(b) मार्मागोआ
(c) काण्डला
(d) चेन्नई
Answer ⇒ {A} |
117. निम्न में से कौन एक हार्बर (पत्तन) है?
(a) काण्डला
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) ये सभी
Answer ⇒ {D} |
118. कौन-से दशक को भारतीय जनसंख्या की महान् विभाजक रेखा कहा जाता है?
(a) 1911-1921
(b) 1921-31
(c) 1901-1911
(d) 1931-41
Answer ⇒ {A} |
119. भारत में लिंगानुपात 2011 की जनगणना के अनुसार कितना है?
(a) 940
(b) 942
(c) 943
(d) 944
Answer ⇒ {C} |
120. जनसंख्या की दृष्टि (2011 के अनुसार) से सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ {D} |
121. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन-सा है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) बंगलुरु
(d) मणिपुर
Answer ⇒ {B} |
122. सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य कौन-सा है?
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ {A} |
123. न्यूनतम साक्षरता दर वाला राज्य कौन-सा है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) झारखण्ड
(d) अरुणाचल प्रदेश
Answer ⇒ {A} |
124. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का जनघनत्व कितना है?
(a) 380
(b) 372
(c) 382
(d) 392
Answer ⇒ {C} |
125. निम्न में से कौन-सी मध्य प्रदेश की जनजातियाँ हैं?
(a) बैगा
(b) मुरिया
(c) मुइया
(d) ये सभी
Answer ⇒ {D} |
126. ‘लेप्चा’ किस राज्य की जनजाति है?
(a) तमिलनाडु
(b) सिक्किम
(c) ओडिशा
(d) जम्मू व कश्मीर
Answer ⇒ {B} |
127. भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है?
(a) जमशेदपुर
(b) अहमदाबाद
(c) मुम्बई
(d) बंगलुरु
Answer ⇒ {B} |
128. कोलकाता को किस नाम से जाना जाता है?
(a) मेघों का घर
(b) पूर्व का स्कॉटलैण्ड
(c) भारत का पेरिस
(d) डायमण्ड हार्बर
Answer ⇒ {D} |
129. ‘पुणे’ को किस नाम से जाना जाता है?
(a) भारत का प्रवेश द्वार
(b) धान का डलिया
(c) क्वीन ऑफ डेकन
(d) झीलों का नगर
Answer ⇒ {C} |
130. ‘कोच्चि’ को किस उपनाम से जाना जाता है?
(a) भारत का पिट्सवर्ग
(b) भारत का मैनचेस्टर
(c) भारत का प्रवेश द्वार
(d) पूर्व का वेनिस
Answer ⇒ {D} |
131. ‘गुलाबी नगर’ किसे कहा जाता है?
(a) देहरादून
(b) जयपुर
(c) कन्नौज
(d) वाराणसी
Answer ⇒ {B} |
132. ‘हैदराबाद’ किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(a) मुसी
(b) नर्मदा
(c) महानदी
(d) गोमती
Answer ⇒ {A} |
133. कोलकाता किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(a) गोमती
(b) दामोदर
(c) गंगा
(d) हुगली
Answer ⇒ {D} |
134. ‘श्रीनगर’ किस नदी के किनारे है?
(a) रावी
(b) चेनाब
(c) झेलम
(d) सतलज
Answer ⇒ {C} |
135. ‘कानपुर’ किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(a) गोमती
(b) गंगा
(c) कर्मनाशा
(d) हिण्डन
Answer ⇒ {B} |
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
136. पारिस्थितिकी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) अर्नेस्ट हेकेल
(b) रिचर
(c) ईओ विल्सन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
137. पृथ्वी का ऐसा क्षेत्र जहाँ किसी भी आकार-प्रकार के जीवों का निवास है ……….” कहलाता है।
(a) जीवमण्डल
(b) खाद्य श्रृंखला
(c) जैव विविधता
(d) अपघटक
Answer ⇒ {A} |
138. पारिस्थितिकी तन्त्र’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसके द्वारा किया गया?
(a) ई ओ विल्सन
(b) ए. टांसले
(c) हेकेल
(d) स्किनर
Answer ⇒ {B} |
139. ‘इटाई-इटाई’ रोग किसके कारण होता है?
(a) आर्सेनिक
(b) पारा
(c) कैडमियम
(d) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
Answer ⇒ {C} |
140. निम्न में से अम्ल वर्षा का कारण है
(a) सल्फर डाइ-ऑक्साइड (SO2),नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO)
(b) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
Answer ⇒ {A} |
141. निम्न में से ‘जैव विविधता का पिता’ किसे कहा जाता है?
(a) हरगोविन्द खुराना
(b) ई ओ विल्सन
(c) सीवी रमन
(d) अर्नेस्ट हेकेल
Answer ⇒ {B} |
142. निम्न में से ‘काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान’ किस राज्य में अवस्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) मणिपुर
(c) असोम
(d) आन्ध्र प्रदेश
Answer ⇒ {C} |
143. निम्न में से ‘सतपुडा राष्ट्रीय उद्यान’ अवस्थित है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) जम्मू-कश्मीर में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) छत्तीसगढ़ में
Answer ⇒ {C} |