खुशखबरी : भारत में पहली बार इतना सस्ता फोन सैमसंग गैलेक्सी AO5 का 5G स्मार्टफोन अब हर किसी के बजट में। |
सैमसंग गैलेक्सी का यह स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही भारतीय मार्केट में इसकी कीमत सामने आ गई है रिपोर्ट के मुताबिक 4GB रैम वाला फोन की कीमत 1299 रुपए और 6GB रैम वाला फोन की कीमत 1499 रुपए है और भी अधिक जानकारी के लिए आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े और इस सैमसंग गैलेक्सी AO5s का 5G स्मार्टफोन शानदार कैमरा सेटअप तथा स्नैप ड्रैगन का बेहतरीन प्रोसेसर भी दिया जा रहा है आईए जानते हैं कि इस फोन के ओरिजिनल कीमत और इसके सभी फीचर्स के बारे में
सैमसंग गैलेक्सी ने कुछ दिन पहले ही भारत में Samsung Galaxy AO5s स्मार्टफोन को लांच किया था और इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप तथा स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर का चिपसेट तथा सैमसंग गैलेक्सी AO5s ने 14999 के शुरुआती कीमत में भारतीय बाजार में इसे लॉन्च किया है और अब सैमसंग कंपनी ब्रांड भारत में Galaxy AO5 का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है इसे कुछ हफ्ते पहले ही मलेशिया में लॉन्च किया गया था लोन से पहले एक ट्विस्टर ने गैलेक्सी AO5 की कीमत भारतीय मार्केट में ऑनलाइन लीक कर दिया है।
इस सैमसंग गैलेक्सी 5G स्मार्टफोन हर किसी के बजट बजट में मिल रहा है अगर आप भी इसकी कीमत देखना चाहते हैं तो देखकर आप भी खुश हो जाएंगे और इस फोन को तुरंत ऑर्डर कर लेंगे तो आईए जानते हैं कि इस फोन के ओरिजिनल कीमत कितनी है तथा सबसे बेहतरीन स्टोरेज वाला फोन कितनी कीमत में खरीद सकते हैं।
भारतीय मार्केट में इतनी होगी Samsung Galaxy AO5 की शुरुआती कीमत
Samsung Galaxy AO5 फोन को हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी AO5s स्मार्टफोन का किफायती वजन है और दोनों फोन में एक ही जैसा कैमरा सेटअप और एक ही जैसा डिजाइन दिया गया है लेकिन दोनों फोन के प्रोसेसर में काफी फर्क है और कीमत में भी काफी सस्ती है जो हर किसी के बजट में आ जाएगी।
सैमसंग कंपनी ने पहले ही दोनों फोन को गैलेक्सी AO5 और Galaxy AO5s स्मार्टफोन को मलेशिया और फिलिपींस में लॉन्च कर दिया है इसलिए इस फोन के लुक और स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुकी है।
आईए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी AO5 के बेसिक स्पेसिफिकेशन पर
Display Quality Samsung Galaxy AO5 : Galaxy AO5 मैं 720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करने वाला 6.7 इंच का एलसीडी डिस्पले लगाया गया है डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नाच डिजाइन के साथ आएगा और यह फोन 60Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
Samsung Galaxy A05′ price for India, before its official launch:
4GB+64GB: ₹12,499
6GB+128GB: ₹14,999Specs:
6.7″ LCD, HD+, 60Hz
Helio G85
50MP + 2MP
8MP
5000mAh, 25W (No in-box charger)
Android 13, One UI Core 5.1
2 Android OS upgrades & 4 years of security updates pic.twitter.com/tUXn4UZcVD— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) October 25, 2023
इस फोन के प्लास्टिक यूनीबॉडी डिजाइन को सपोर्ट करेगा गैलेक्सी AO5 मीडियाटेक हेलिओ G85 एलिस होगा इसलिए यह फोन केवल 4G फोन होगा क्योंकि 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करता है फोन दो स्टोरेज कंफीग्रेशन 4 जीबी प्लस 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में या फोन लॉन्च होगा और यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI Core 5.1 पर चलेगा।
Camera Quality and Battery Backup
Galaxy AO5 फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा लगाया गया है और इस सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में AO5s 2 मेगापिक्सल माइक्रो लेंस नहीं है और सेल्फी के लिए Galaxy AO5 मैं 13 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा लगाया गया है और इस फोन को चार्ज करने के लिए 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पावर दी गई है और फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ 3.5 mm हेडफोन जैक भी मिलेगा।
Galaxy AO5 और Galaxy AO5s दोनों फोन में क्या अंतर है।
दोनों फोन के अंतर की बात करें तो गैलेक्सी AO5 मैं काम रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन का उपयोग किया गया है और इसमें तीसरे ईयर कैमरे की कमी दी गई है और सबसे बड़ा अंतर है कि प्रोसेसर सेगमेंट में जहां गैलेक्सी AO5 हेलियो G85 के साथ आता है और गैलेक्सी AO5s मैं स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है और स्नैप ड्रैगन वेरिएंट संभावित रूप से अपने मीडिया टेक वेरिएंट से बेहतर है जिसमें लगभग 20% का परफॉर्मेंस अंतर होता है इसलिए गैलेक्सी AO5 आदेश के फायदे हैं और इसकी कीमत गैलेक्सी AO5s से कीमत में काम है।
सैमसंग कंपनी ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी AO5 के फोन लॉन्च को लेकर के अभी तक तारीख की खुलासा नहीं की है लेकिन फोन के बजट को ध्यान में रखते हुए यह कहा जाता है कि कंपनी इसे बिना किसी बड़े इवेंट या प्रमोशन के चुपचाप लॉन्च कर सकती है।
Also Read………..