EPFO Insurance Scheme : ईपीएफओ धारक 7 लाख बीमा का फायदा कैसे उठाएँ यहाँ जाने डिटेल्स में पूरी जानकारी |
ईपीएफओ में जितने भी कर्मचारी का खाता है उन सभी का पेंशन के आधे हिस्से का पैसा ईपीएफओ में जमा किया जाता है और उसी पेंशन के साथ-साथ बीमा की सुविधा भी दी जाती है और इन्हीं में से एक है ईडीएलआई (EDLI) का स्कीम ईडीएलआई (EDLI) का स्कीम क्या है और इस स्कीम का फायदा ईपीएफओ के कर्मचारी कैसे उठा सकते हैं यह जाने पूरी जानकारी डिटेल्स के साथ
अगर आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति है और आपके पेंशन का पैसा पीएफ में कटता है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है ईपीएफ अपने खाताधारकों की सुरक्षा के लिए और कर्मचारी के पेंशन योजना के साथ-साथ कई सारे स्कीम चलाता है और इस स्कीम के तहत खाताधारकों को इंश्योरेंस के 7 लाख का कवरेज भी देता है 7 लाख के कवरेज बीमा योजना का लाभ कैसे उठाएं।
ईपीएफओ अपने ग्राहकों के लिए मुख्य रूप से तीन स्कीम (EPFO Insurance Scheme) चलाता है।
- EPFO Scheme जिसमें प्रोविडेंट फंड का लाभ मिलता है।
- ईपीएफओ की पेंशन योजना 1955 जिसे ईपीएस (EPS) भी कहा जाता है।
- EDLI कर्मचारियों के जमा पूंजी से जुड़ी बीमा योजना भी कहा (Employees’ Deposit-Linked Insurance Scheme) जाता है।
EPFO बीमा योजना का लाभ उस व्यक्ति को मिलता है जिसकी सैलरी पीएफ (PF) फंड से कटता है और यह योजना नौकरी पेशा करने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इस योजना के बारे में पूरी जानकारी तथा अच्छे से समझना जरूरी है EDLI के तहत प्रत्येक कर्मचारी को 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस मिलता है जो (PF Account) में जमा होता है अगर किसी कर्मचारी की अचानक किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को इस योजना के बीमा के तहत 7 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है और इस बीमा का लाभ उसके नॉमिनी को मिलता है।
PF Account Balance Check : सभी के पीएफ खाते में आ गया है ब्याज सहित पैसा ऐसे करें बैलेंस चेक
EDLI की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें ईपीएफ की सैलरी से कटौती का प्रावधान नहीं है जैसा कि इपीएफ और इपीएस में होता है इसलिए बहुत से लोगों को EDLI और इसके फायदे के बारे में जानकारी पूरी तरह से नहीं होती है ईपीएफ और ईपीएस में एंप्लॉय को भी कंट्रीब्यूशन देना पड़ता है जबकि ईडीएलआई (EDLI) का कंट्रीब्यूशन सिर्फ एंपलॉयर यानि डायरेक्ट कंपनी से होता है।
EDLI EPFO Ka Matlab Kya Hota Hai
EDLI का फुल फॉर्म होता है एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम इस स्कीम के तहत कंपनी के द्वारा जितना कंट्रीब्यूशन जाता है और इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है ईडीएल स्किम के तहत एंप्लॉय की बेसिक सैलरी और डीए के 0.5 फ़ीसदी के बराबर योगदान दिया जाता है जिसकी अधिकतम राशि ₹75 की होती है अगर आप नौकरी बदलते हैं तो भी इस योजना यानी स्कीम का फायदा आपको मिलता रहेगा इसके लिए शर्त यह होता है कि आपने कम से कम पिछले 1 साल से लगातार नौकरी पर काम किए हैं और आपका पैसा पीएफ में जमा होता रहता है तभी आप इस बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं।
PF Account Balance Check : बैलेंस चेक करना हुआ आसान अब बिना इंटरनेट के चेक कर सकेंगे अपना पैसा
अब सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे रकम की कैलकुलेट कैसे की जाती है पिछले 12 महीने के दौरान कर्मचारी के महीने की सैलरी का आधार रहता है और ईपीएफओ उस औसत के 35 गुना के बराबर कवर प्रदान करता है हालांकि इसमें औसत महीने की सैलरी के अधिकतम सीमा ₹15000 की है और इस तरह ₹15000 का 35 गुना यानी 5.25 लाख रुपए का मुनाफा खुद ब खुद मिल जाता है और उसके ऊपर से 1.75 लाख रुपए तक का बोनस ऑर्गेनाइजेशन कंपनी के द्वारा दिया जाता है कुल मिलाकर 7 लाख रुपए तक पहुंच जाता है।

अगर किसी पेंशन धारी कर्मचारी का किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है उसके नॉमिनी को कम्पोजिट क्लेम फॉर्म के जरिए पीएफ पेंशन क्लेम करना होता है इस प्रक्रिया में मृतक के प्रमाण पत्र और उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और भुगतान के लिए जिस खाते में राशि भेजी जाएगी उसका कैंसल चेक भी देना होता है
अगर आप लोगों को इस बीमा योजना के तहत दी गई जानकारी और ऑर्गनाइजेशन द्वारा इस स्कीम द्वारा चलाया गया बीमा के तहत दी गई जानकारी अगर आप सभी को पसंद आई हो तो आप लोग हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन करें और अपने किसी साथी कर्मचारी को इस योजना के बारे में जरूर बताएं ताकि उनको भी इस योजना का लाभ मिलें।
Also Read……………..
PF Account Balance Check : सभी के पीएफ खाते में आ गया है ब्याज सहित पैसा ऐसे करें बैलेंस चेक
PF Account Balance Check : बैलेंस चेक करना हुआ आसान अब बिना इंटरनेट के चेक कर सकेंगे अपना पैसा