क्लास 10th गोधूलि भाग 2 | काव्य खंड | एक वृक्ष की हत्या | Chapter 8 class 10th Hindi ka VVI objective question answer 2024 : इस वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कराई जा रही है। तो आप लोगों को यहां पर सभी विषय का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन तथा लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर मिल जाएगा जिसको आप लोग पढ़कर के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर सकते हैं और साथ ही साथ आप लोग सभी विषय का क्वेश्चन बैंक, मॉडल पेपर तथा पीडीएफ को भी प्राप्त कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group |
Ek Vriksh ki Hatya ka objective question answer 2024 | ek vriksh ki hatya ka question answer
1. कवि से दूर से बूढ़ा वृक्ष क्या पूछता है ?
(a) कौन
(b) क्या
(c) किसलिए
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
2. “दूर से ही ललकारता, ” कौन ? मैं जवाब देता, “दोस्त” ! पंक्ति किस पाठ से है ?
(a) एक वृक्ष की हत्या’
(b) ‘स्वदेशी’
(c) ‘भारतमाता’
(d) ‘हमारी नींद’
Answer ⇒ {A} |
3. कुँवर नारायण का जन्म किस शहर में हुआ था?
(a) कानपुर
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) पटना
Answer ⇒ {C} |
4. ‘एक वृक्ष की हत्या’ किस काव्य-संग्रह से संकलित है ?
(a) इन्हीं दिनों’
(b) ‘हम तुम’
(c) ‘आमने-सामने’
(d) ‘चक्रव्यूह’
Answer ⇒ {A} |
5. ‘कुँवर नारायण’ ने ‘राइफल’ संज्ञा किसे दी हैं?
(a) सिपाही के राइफल को
(b) लेखक के बंदुक को
(c) वृक्ष की सूखी डाल को
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {C} |
6. कवि को बूढ़ा चौकीदार वृक्ष हमेशा कहाँ पर मिलता था?
(a) घर के अंदर
(b) चौक
(c) घर के दरवाजे
(d) आँगन
Answer ⇒ {C} |
7. कवि ने पेड़ के माध्यम से किस संवेदना पर घोर चिंता व्यक्त की है ?
(a) मानवीय संवेदना
(b) घटती मानवीय संवेदना
(c) मानवीयता
(d) निष्ठुरता
Answer ⇒ {B} |
8. कुँवर नारायण कवि हैं-
(a) ग्राम संवेदना की
(b) नगर संवेदना की
(c) ममत्व संवेदना की
(d) पितृत्व संवेदना की
Answer ⇒ {B} |
9. एक वृक्ष की हत्या कविता में कवि शहर को किससे बचाने की बात करते हैं ?
(a) लुटेरों से
(b) देश के दुश्मनों से
(c) नादिरों से
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {C} |
ek vriksh ki hatya question answer | ek vriksh ki hatya class 10 | ek vriksh ki hatya objective question
10. ‘एक वृक्ष की हत्या’ शीर्षक कविता में वृक्ष की सूखी डाली किसकी तरह थी ?
(a) बीमार आदमी की तरह
(b) राइफल की तरह
(c) कमजोर आदमी की तरह
(d) थके हुए आदमी की तरह
Answer ⇒ {B} |
11. कवि नदियों को क्या होने से बचाने की बात करता है ?
(a) नाले
(b) तालाब
(c) गंदी
(d) नालियाँ
Answer ⇒ {A} |
12. ‘एक वृक्ष की हत्या’ के कवि निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) हरिऔध
(b) दिनकर
(c) कुँवर नारायण
(d) अज्ञेय
Answer ⇒ {C} |
13. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में वृक्ष और कवि के बीच कैसा संबंध है?
(a) शत्रुता
(b) मित्रता
(c) भक्ति
(d) ईर्ष्या
Answer ⇒ {B} |
14. पेड़ों की कटाई की वजह से कौन-सी समस्या उत्पन्न हो गई है?
(a) पर्यावरण की।
(b) संवदेनशीलता की।
(c) मानवीयता की।
(d) इनमें कोई नहीं।
Answer ⇒ {A} |
15. कवि के अंदेशों में कौन था?
(a) एक जानी दुश्मन
(b) एक नेता
(c) एक सन्यासी
(d) एक दोस्त
Answer ⇒ {A} |
16. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में कवि मनुष्य को क्या हो जाने से बचाना चाहता है?
(a) नाला हो जाने से
(b) धुआँ हो जाने से
(c) जहर हो जाने से
(d) जंगल हो जाने से
Answer ⇒ {D} |
17. प्रकृति की रक्षा किए बिना किसकी सुरक्षा संभव नहीं है ?
(a) आदमी की
(b) जीवों की
(c) पशु-पक्षियों की
(d) जीवन की
Answer ⇒ {D} |
18. कवि घर लौटने पर किसे नहीं देखा ?
(a) माँ को
(b) पिता को
(c) भाई को
(d) वृक्ष को
Answer ⇒ {D} |
19. ‘बूढ़ा वृक्ष’ कवि को किस रूप में दिखाई पड़ता था ?
(a) दफादार
(b) सिपाही
(c) चौकीदार
(d) दारोगा
Answer ⇒ {C} |
20. दूर से कौन ललकारता है?
(a) दुश्मन
(b) डाकू
(c) चौकीदार
(d) वृक्ष चौकीदार
Answer ⇒ {D} |
21. कवि मानव-जाति की रक्षा तथा……….की शुद्धता के लिए पेड़ बचाने का संकल्प लेता है।
(a) प्रदूषण
(b) पर्यावरण
(c) प्रकृति
(d) जीवन
Answer ⇒ {B} |
22. वृक्ष के ‘कौन ?’ के जवाब में कवि कहता है-
(a) दोस्त
(b) तुम कौन
(c) पहचानो
(d) क्यों
Answer ⇒ {A} |
23. ‘खाकी वर्दी’ में हमेशा चौकना रहता है?
(a) चौकीदार
(b) नौकर
(c) पहरेदार
(d) बूढ़ा वृक्ष
Answer ⇒ {D} |
24. कवि यह स्वीकार करता है यद्यपि पेड़ समय की मार सहते-सहते जर्जर हो गया था, फिर भी उसकी…….पहले जैसी ही थी।
(a) संवेदना
(b) एहसानी
(c) रूप-रेखा
(d) परोपकारिता
Answer ⇒ {A} |
25. नदियों को किससे बचाना है?
(a) बाढ़ आने से
(b) सूख जाने से
(c) नाला हो जाने से
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {C} |
26. बचाना है मनुष्य को जंगल हो जाने से, इस वाक्य के माध्यम से कवि मनुष्य के संबंध में क्या सोचता है?
(a) मनुष्य सभ्य है।
(b) मनुष्य सुसंस्कृत है।
(c) मनुष्य निरंतर असभ्य होता जा रहा है।
(d) मनुष्य सामाजिक प्राणी है।
Answer ⇒ {C} |
27. मानव-जीवन के अंत के साथ किसका अंत होना निश्चित है ?
(a) मानवीयता का
(b) वृक्षों का
(c) सभ्यता का
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {C} |
28. ‘आत्मजयी ‘ किसकी रचना है ?
(a) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(b) कुँवर नारायण
(c) मुक्तिबोध
(d) रघुबीर सहाय
Answer ⇒ {B} |
29. जनसंख्या वृद्धि और औद्योगिक विकास के कारण जंगल काटकर नगर बसाए जा रहे हैं, फलस्वरूप …. में असंतुलन हो गया है।
(a) प्रकृति
(b) पर्यावरण
(c) प्रदूषण
(d) पेड़-पौधों
Answer ⇒ {B} |
30. ‘चक्रव्यूह’ के रचनाकार हैं-
(a) कुँवर नारायण
(b) नागार्जुन
(c) धर्मवीर भारती
(d) नरेन्द्र शर्मा
Answer ⇒ {A} |
model paper 2024 class 10 Bihar board pdf download with answers | Bihar board 10th question bank pdf | model set class 10th Bihar board | class 10th Hindi subjective question 2024 Bihar board | subjective question answer Hindi class 10th Bihar board 2024
S.N | मैट्रिक परीक्षा पध खंड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 |
1. | राम बिनु बिरथे जगि जनमा |
2. | प्रेम-अयनि श्री राधिका |
3. | अति सूधो सनेह को मारग है |
4. | स्वदेशी |
5. | भारतमाता |
6. | जनतंत्र का जन्म |
7. | हिरोशिमा |
8. | एक वृक्ष की हत्या |
9. | हमारी नींद |
10. | अक्षर ज्ञान |
11. | लौटकर आऊंगा फिर |
12. | मेरे बिना तुम प्रभु |
Bihar board Matric exam 2024 most important objective question answer
S.N | बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी 【गद्य खंड】 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 |
1. | श्रम विभाजन और जाति प्रथा |
2. | विष के दाँत |
3. | भारत से हम क्या सीखें |
4. | नाखून क्यों बढ़ते हैं |
5. | नागरी लिपि |
6. | बहादुर |
7. | परंपरा का मूल्यांकन |
8. | जित-जित मैं निरखत हूँ |
9. | आविन्यों |
10. | मछली |
11. | नौबत खाने में इबादत |
12. | शिक्षा और संस्कृति |
class 10th Hindi | Bihar board class 10th Hindi book solution 2024 | बिहार बोर्ड क्लास 10th हिंदी | एक वृक्ष की हत्या का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | एक वृक्ष की हत्या प्रश्न उत्तर | class 10th Hindi vvi question 2024 | class 10th Hindi objective question answer in Hindi PDF 2024