BSEB Matric Pariksha 2024 || धरती कब तक घूमेगी || पाठ 5 Objective question | dharti kab tak ghumegi , धरती कब तक घूमेगी प्रश्न उत्तर ,पाठ – 5 , OBJECTIVE QUESTION , वर्णिका भाग 2 VVI Objective 2024 , कक्षा -10 , Warnika bhag 2 ,class 10 ,Matric Question 2024, board Exam hindi objective Question Answer in hindi for class 10th 2024 का मैट्रिक का क्वेश्चन ,model paper 2024 BSEB Matric Pariksha 2024
Bihar board class 10th Dharti kab tak ghumegi VVI objective question answer
1. तीन बेटे की माँ है-
(a) मंगम्मा
(b) सीता
(c) लक्ष्मी
(d) पाप्पति
Answer ⇒ {B} |
2. किस दिन सीता को लगा कि ‘लायसी’ बिल्कुल फिकी है?
(a) नाहरसिंहजी वाले दिन ।
(b) दुर्गा पूजा वाले दिन ।
(c) दीपावली वाले दिन ।
(d) होली वाले दिन ।
Answer ⇒ {A} |
3. साँवर दइया …….. भाषा के सफल कहानीकार हैं ।
(a) हिन्दी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) राजस्थानी
Answer ⇒ {D} |
4. किस निर्णय से माँ के भीतर आँसुओं का समुद्र भर जाता है ?
(a) वह अपनी रोटी खुद बनाएगी ।
(b) बेटों के
(c) बेटे उसे अब अपने साथ नहीं रखेंगे ।
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
5. ‘अरे, अपनी अमीरी दिखाने के लिए रसमलाई भेजी है क्या ।’ यह किसने कहा?
(a) नारायण की पत्नी भँवरी
(b) कैलास की पत्नी राधा
(c) बिज्जू की पत्नी पुष्पा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ {B} |
6. सीता के कितने लड़के थे ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer ⇒ {B} |
7. सीता रुआँसी क्यों हो गयी ?
(a) बेटों के दुत्कार से
(b) बहुओं की कलह से
(c) अपना काला ओढ़ना देखकर
(d) अपनी करीबी पर
Answer ⇒ {C} |
8. ‘धरती कब तक घूमेगी ?’ कहानी में किसको प्रधानता दी गई ?
(a) नारी की
(b) पुरुष की
(c) बच्चों की
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
9. धरती कब तक घूमेगी’ शीर्षक कहानी में किसे महसूस होने लगा कि आकाश अनन्त नहीं है ?
(a) पुष्पा को
(b) भँवरी को
(c) बिज्जू को
(d) सीता को
Answer ⇒ {D} |
धरती कब तक घूमेगी question answer 2024,धरती कब तक घूमेगी कहानी का सारांश BSEB Matric Pariksha 2024
10. बेटों की उपेक्षा से अंत में माँ क्या करती है ?
(a) अँधेरे- अँधेरे ही घर से निकल पड़ती है ।
(b) बेटों से झगड़ पड़ती है ।
(c) अपना हिस्सा माँगती है ।
(d) कुछ नहीं बोलती है
Answer ⇒ {A} |
11. अगले दिन सीता ने क्या किया?
(a) घर छोड़ दी
(b) रोने लगी
(c) काम करने लगी
(d) बिज्जू के पास चली गई
Answer ⇒ {A} |
12. ‘धरती कब तक घूमेगी ?’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ?
(a) गोपाल दास ‘ नागर’
(b) साँवर ‘दइया’
(c) के० ए० ‘जमुना’
(d) राजेन्द्र प्रसाद ‘ मिश्र ‘
Answer ⇒ {B} |
13. सीता अपने ही घर में क्या महसूस करती थी ?
(a) असहायपन
(b) घुटन
(c) लाचारी
(d) बेसहारापन
Answer ⇒ {B} |
14. ‘यह बात अच्छी नहीं लगती कि माँ महीने भर इधर-उधर लुढ़कती रहे’- यह किसने कहा ?
(a) नारायण ने
(b) पुष्पा ने
(c) भँवरी ने
(d) कैलास ने
Answer ⇒ {D} |
15. सीता के बड़े लड़के का क्या नाम था ?
(a) कैलास
(b) नारायण
(c) गोविन्द
(d) बिज्जू
Answer ⇒ {A} |
16. माँ को अपने घर में………का सुख नहीं मिल पाता ।
(a) आत्मा
(b) घर
(d) बेटे-बेटियों
(d) आत्मीयता
Answer ⇒ {D} |
17. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कैसी कहानी है?
(a) धार्मिक
(b) राजनीतिक
(c) आंचलिक
(d) समाजिक
Answer ⇒ {C} |
18. कैलास ने अपनी माँ (सीता) को कितने रुपए प्रति माह देने के लिए कहा ?
(a) 50 रुपया
(b) 100 रुपया
(c) 60 रुपया
(d) 80 रुपया
Answer ⇒ {A} |
19. धरती कब तक घूमेगी ?’ शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं –
(a) श्रीनिवास
(a) सुजाता
(c) साँवर ‘ दइया
(d) सातकोड़ी ‘होता’
Answer ⇒ {C} |
Dharti kab tak ghumegi BSEB class 10th objective question 2024
20. बिज्जू की पत्नी का नाम क्या था ?
(a) राधा
(b) भँवरी
(c) पुष्पा
(d) लक्ष्मी
Answer ⇒ {C} |
21. तीन बेटे की माँ है-
(a) मंगम्मा
(b) सीता
(c) लक्ष्मी
(d) पाप्पाति
Answer ⇒ {B} |
22. धरती कब तक घूमेगी ?’ किस भाषा से अनुदित कहानी है?
(a) उड़िया
(b) गुजराती
(c) राजस्थानी
(d) कन्नड़
Answer ⇒ {C} |
23. भर आयी आँखें पोंछकर किसने आकाश की ओर देखा ?
(a) सीता ने
(b) पुष्पा ने
(c) भँवरी ने
(d) राधा ने
Answer ⇒ {A} |
24. ‘तीन बेटे ………. दो वक्त की रोटी……एक माँ ।’ किस कहानी की पंक्ति है ?
(a) ‘माँ’
(b) ‘नगर’
(c) ‘ढहते विश्वास’
(d) धरती कब तक घूमेगी’
Answer ⇒ {D} |
25. अर्द्ध विक्षिप्त-सी अवस्था किसकी थी ?
(a) राधा की
(b) पुष्पा की
(c) भँवरी की
(d) सीता की
Answer ⇒ {D} |
26. ‘धरती कब तक घूमेगी ?’ कहानी कहाँ से साभार संकलित है?
(a) कन्नड़ कहानियाँ से
(b) आधुनिक तमिल कहानियाँ से
(c) माँ से
(d) समकालीन भारतीय साहित्य से
Answer ⇒ {D} |
27. सीता अपने को किस रूप में देखती है ?
(a) दानी
(b) भिखारिन
(c) भाग्यवती
(d) भाग्यहीन
Answer ⇒ {B} |
28. कैलाश की पत्नी थी-
(a) भँवरी
(b) राधा
(c) पुष्पा
(d) सीता
Answer ⇒ {B} |
29. माँ के बेटे यह निर्णय लेते हैं कि तीनों जने से माँ को एक-एक महीने अपने साथ रखेंगे ।
(a) बारी-बारी
(b) अलग
(c) अच्छा
(d) ठीक
Answer ⇒ {A} |
30. सीता के अनुसार क्या सिकुड़ गया है ?
(a) घर
(b) गाँव
(c) आकाश
(d) धरती
Answer ⇒ {A} |
Bihar board Matric exam 2024 Varnika bhag 2 Guess objective question answer
यहां पर आप लोगों को वर्णिका भाग 2 का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है। जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए अति महत्वपूर्ण है। इसलिए आप लोग इस वर्णिका भाग 2 का सभी चैप्टर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन जरूर से जरूर पढ़ें। BSEB Matric Pariksha 2024
S.N | कक्षा 10 हिंदी वर्णिका भाग 2 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 |
1. | दही वाली मंगम्मा |
2. | ढहते विश्वास |
3. | माँ-कहानी |
4. | नगर कहानी |
5. | धरती कब तक घूमेगी |
S.N | Matric Godhuli Bhag 2 Subjective Question in Hindi 2024 |
1. | श्रम विभाजन और जाति प्रथा |
2. | विष के दांत |
3. | भारत से हम क्या सीखें |
4. | नाखून क्यों बढ़ते हैं |
5. | नागरी लिपि |
6. | बहादुर |
7. | परंपरा का मूल्यांकन |
8. | जित-जित मैं निरखत हूँ |
9. | आविन्यों |
10. | मछली |
11. | नौबतखाने में इबादत |
12. | शिक्षा और संस्कृति |