Indian Coast Guard Yantrik (कार्बन व इसके यौगिक) Objective Question Answer, Carbon and its Compounds Objective Question Coast Guard
1. वह तत्व, जो सजीवों की आण्विक संरचना के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, वह है
(a) कार्बन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
Answer ⇒ {A} |
2. निम्न में से कौन कार्बन का एक अपररूप नहीं है ?
(a) ग्रेफाइट
(b) हीरा
(c) क्वार्ट्ज
(d) कोक
Answer ⇒ {C} |
3. कार्बन का सबसे कठोर अपररूप है
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) कोक
(d) लैम्प ब्लैक
Answer ⇒ {A} |
4. निम्न में से किसका उपयोग काँच को काटने के लिए उपयुक्त होगा ?
(a) क्वार्ट्ज
(b) हीरा
(c) ग्रेफाइट
(d) कोक
Answer ⇒ {B} |
5. कार्बन के किस अपररूप का उपयोग नाभिकीय रिऐक्टर में एक मंदक के रूप में होता है ?
(a) हीरा
(b) कोक
(c) ग्रेफाइट
(d) कोयला
Answer ⇒ {C} |
6. पेन्सिल के निर्माण में उपयोग होने वाला पदार्थ है
(a) ग्रेफाइट
(b) सीसा (लेड)
(c) सिलिकॉन
(d) अभ्रक
Answer ⇒ {A} |
7. निम्न में से किसमें कार्बन का प्रतिशत शून्य होता है ?
(a) कज्जल
(b) हैमेटाइट
(c) ग्रेफाइट
(d) चारकोल
Answer ⇒ {B} |
8. यौगिकों का सबसे बड़ा वर्ग है.
(a) ऑक्साइड
(b) कार्बोनेट
(c) सायनाइड
(d) कार्बनिक यौगिक
Answer ⇒ {D} |
9. हाइड्रोकार्बन का निर्माण होता है.
(a) कार्बन व ऑक्सीजन से
(b) कार्बन व जल से
(c) कार्बन व हाइड्रोजन से
(d) कार्बन, ऑक्सीजन व हाइड्रोजन से
Answer ⇒ {C} |
10. हाइड्रोकार्बन का एक उदाहरण है
(a) जल
(b) मेथेन
(c) ऐल्कोहॉल
(d) फॉर्मिक अम्ल
Answer ⇒ {B} |
11. अग्निशमन के लिए किस गैस का प्रयोग होता है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनॉक्साइड
(c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
Answer ⇒ {A} |
12. शुष्क बर्फ क्या है ?
(a) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(b) द्रवित नाइट्रोजन
(c) साधारण बर्फ तथा लकड़ी का बुरादा
(d) साधारण बर्फ तथा नमक
Answer ⇒ {A} |
13. निम्न में कौन-सी गैस भूमण्डलीय ऊष्मीयकरण का कारण है ?
(a) कार्बन मोनॉक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन सायनाइट
Answer ⇒ {B} |
14. एथिल ऐल्कोहॉल एक यौगिक है
(a) कार्बन का
(b) हाइड्रोजन का
(c) ऑक्सीजन का
(d) इन सभी का
Answer ⇒ {D} |
15. धातुओं की वैल्डिंग में प्रयोग की जाने वाली गैस है
(a) मेथेन
(b) एथेन
(c) ऐसीटिलीन
(d) ब्यूटेन
Answer ⇒ {C} |
16. जहरीली शराब के लिए उत्तरदायी रसायन है
(a) मेथिल ऐल्कोहॉल
(b) ऐसीटिक अम्ल
(c) क्लोरोफॉर्म
(d) फॉर्मिक अम्ल
Answer ⇒ {A} |
17. बैकलाइट प्लास्टिक के साथ ही विस्फोटक निर्माण में प्रयोग किए जाने वाला यौगिक है।
(a) ऐसीटिक अम्ल
(b) एथेनॉल
(c) फीनॉल
(d) मेथेनॉल
Answer ⇒ {C} |
18. पौधों में पाए जाने वाला गैसीय हॉर्मोन.जो फलों को पकाने के लिए उत्तरदायी है
(a) मेथेन
(b) एथिलीन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनॉक्साइड
Answer ⇒ {B} |
19. निम्न में कौन जन्तुओं के लिए ऊर्जा का मुख्य स्रोत है ?
(a) ग्लिसरीन
(b) ग्लूकोस
(c) ग्लाइकॉल
(d) एथेनॉल
Answer ⇒ {B} |
20. निम्न में से कौन एक जीवाश्म ईंधन नहीं है ?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) बायोगैस
(d) प्राकृतिक गैस
Answer ⇒ {C} |
21. निम्न में से किस प्रकार के कोयले में 90% तक कार्बन उपस्थित होता है ?
(a) ऐन्थासाइट
(b) बिटुमनी
(c) लिग्नाइट
(d) पीट
Answer ⇒ {A} |
22. कोयले के किस प्रकार में पेड़-पौधों के पहचाने जा सकने वाले अंश देखे जा सकते हैं ?
(a) ऐन्थ्रासाइट
(b) लिग्नाइट
(c) पीट
(d) बिटुमनी
Answer ⇒ {C} |
23. निम्न में से किसे काला सोना कहा जाता है ?
(a) कोयला
(b) सीसा
(c) टिन
(d) प्लैटिनम
Answer ⇒ {A} |
24. पेट्रोलियम एक मिश्रण है
(a) कार्बोहाइड्रेटों का
(b) कार्बोनेटों का
(c) हाइड्रोकार्बनों का
(d) कार्बाइडों का
Answer ⇒ {C} |
25. टेट्राएथिल लैड (TEL) निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) फॉसिल ईंधन दहन में उत्प्रेरक
(b) प्रतिऑक्सीकारक
(c) अपचायक
(d) अपस्फोटनरोधी यौगिक (ऐन्टिनॉक)
Answer ⇒ {D} |
26. बायोगैस का मुख्य घटक है
(a) ऑक्सीजन
(b) मेथेन
(c) ऐसीटिक अम्ल
(d) मेथिल ऐल्कोहॉल
Answer ⇒ {B} |
27. जल-गैस मिश्रण है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड व हाइड्रोजन का
(b) कार्बन मोनॉक्साइड व नाइट्रोजन का
(c) कार्बन मोनॉक्साइड व हाइड्रोजन का
(d) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन का
Answer ⇒ {C} |
28. ईंधन के प्रतिग्राम से मुक्त ऊर्जा के सन्दर्भ में सबसे श्रेष्ठ ईंधन है.
(a) हाइड्रोजन
(b) मेथेन
(c) एथेनॉल
(d) ब्यूटेन
Answer ⇒ {A} |
29. निम्नलिखित में से कौन-सा एल. पी. जी. का प्रमुख घटक है ?
(a) मेथेन
(b) एथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
Answer ⇒ {D} |
30. कोयले की खानों में प्रायः विस्फोट करने वाली गैस है
(a) हाइड्रोजन
(b) कार्बन मोनॉक्साइड
(c) वायु
(d) मेथेन
Answer ⇒ {D} |
31. निम्न सूचियों को सुमेलित कीजिए
कूट
A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 2 1 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 3 4
Answer ⇒ {B} |
32. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है
(a) ग्लिसरीन – CH3COOH
(b) फॉर्मिक अम्ल – HCOOH
(c) प्रोड्यूसर गैस – CO + N2
(d) भाप अंगार गैस – CO + H2
Answer ⇒ {A} |
33. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
I. बेंजीन सबसे सरल ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है।
II. TEL का उपयोग अपस्फोटनरोधी के रूप में किया जाता है। उपरोक्त में कौन-सा कथन सही है
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I और II
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ {C} |