शिक्षा और संस्कृति क्लास 10th objective 2024, शिक्षा और संस्कृति Objective 2024, शिक्षा और संस्कृति क्लास 10th, शिक्षा और संस्कृति PDF, Shiksha aur Sanskriti ka vvi objective question and answer, Bihar board matric Shiksha aur Sanskriti objective 2024, Shiksha aur Sanskriti objective question class 10th Bihar board 2024

Class 10th Shiksha or Sanskriti Objective 2024 (शिक्षा और संस्कृति) हिंदी गोधूलि भाग 2 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन Matric Exam 2024

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 

Shiksha aur sanskriti objective question 2024: Shiksha aur sanskriti ka objective 2024 || shiksha aur sanskriti || Shiksha aur sanskriti ka objective question Pdf 2024 || दोस्तों यहां पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए शिक्षा और संस्कृति का वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिया गया है। जो कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न है और इस चैप्टर का अगर आप लोग सब्जेक्टिव प्रश्न को पढ़ना चाहते हैं। तो आप लोगों को इस वेबसाइट के माध्यम से चैप्टर वाइज सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पढ़ने को मिल जाएगा और आप लोग हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को जरूर से जरूर करें।


Matric Shiksha aur Sanskrit ka objective PDF 2024

1. भारतीय संस्कृति किसकी प्रतीक है?

(a) एकता की
(b) विविधता की
(c) मानवता की
(d) भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की

Answer ⇒ {D}

2. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कब से कब तक रहे?

(a) 1893 से 1914 ई० तक
(b) 1895 से 1916 ई० तक
(c) 1897 से 1918 ई० तक
(d) 1899 से 1920 ई० तक

Answer ⇒ {A}

3. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या तात्पर्य था ?

(a) शरीर से
(b) मन का
(c) ह्रदय से
(d) ताकत से

Answer ⇒ {C}

4. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या अभिप्राय है?

(a) पुस्तक की शिक्षा
(b) यंत्रों की शिक्षा
(c) बुद्धि की शिक्षा
(d) हृदय की शिक्षा

Answer ⇒ {D}

5. महात्मा गाँधी के पिता का क्या नाम था ?

(a) धरमचंद गाँधी
(b) मीरचंद गाँधी
(c) हरचंद गाँधी
(d) करमचंद गाँधी

Answer ⇒ {D}

6. “मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है। यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?

(a) ‘नौबतखाने में इबादत’
(b) ‘आविन्यों’
(c) ‘शिक्षा और संस्कृति’
(d) ‘जित-जित मैं निरखत हूँ।

Answer ⇒ {C}

7. ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ किसकी पुस्तक है?

(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ० संपूर्णानंद
(c) महर्षि अरविंद
(d) महात्मा गाँधी

Answer ⇒ {D}

8. गाँधीजी बढ़िया शिक्षा किसे मानते थे ?

(a) अहिंसक प्रतिरोध को
(b) अहिंसा को
(c) साधारण अक्षर-ज्ञान को
(d) प्रेम और सद्भावना को

Answer ⇒ {A}

9. किताबी ज्ञान को गाँधीजी क्या मानते थे ?

(a) एक दिखावा
(b) एक अस्वाभाविक रूप
(c) उपदेशक
(d) बड़े उद्देश्य का साधनमात्र

Answer ⇒ {D}

Bihar board Matric Pariksha Shiksha aur Sanskriti ka important question answer 2024

10. गाँधीजी की दृष्टि में उदात और बढ़िया शिक्षा क्या है ?

(a) अहिंसक प्रतिरोध
(b) अक्षर – ज्ञान
(c) अनुवाद
(d) अँग्रेजी की शिक्षा

Answer ⇒ {A}

11. गाँधीजी अफ्रीका से लौटकर कब आए थे ?

(a) 1916 ई० में
(b) 1915 ई० में
(c) 1917 ई० में
(d) 1914 ई० में

Answer ⇒ {B}

12. यह अभिप्राय किसका बताया गया है कि बच्चे और मनुष्य के शरीर, बुद्धि और आत्मा के सभी उत्तम गुणों को प्रकट किया
जाए ?

(a) महात्मा गाँधी का
(b) शिक्षा का
(c) संस्कृति का
(d) सभ्यता का

Answer ⇒ {B}

13. शेक्सपीयर किस भाषा के कवि हैं ?

(a) ग्रीक
(b) अँग्रेजी
(c) फ्रेंच
(d) संस्कृत

Answer ⇒ {B}

14. किसको प्रत्येक प्रक्रिया का कारण जानना चाहिए ?

(a) बड़े को
(b) शिक्षाशास्त्री को
(c) बच्चे को
(d) प्रत्येक भारतीय को

Answer ⇒ {C}

15. ‘यंग इंडिया’ के सम्पादक हैं-

(a) मदन मोहन मालवीय
(b) पुरूषोत्तम दास
(c) महात्मा गाँधी
(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Answer ⇒ {C}

16. “कौन चाहते थे कि सभी देशों की संस्कृति की हवा उनके घर के पास बहती रहे ?

(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) नेहरू
(c) महात्मा गाँधी
(d) सरदार पटेल

Answer ⇒ {C}

17. किसे यह गर्व है कि संसार में जो उत्तम साहित्य उत्पन्न होता है, वह प्रकाशित होने के एक सप्ताह के भीतर सीधी-सादी अँग्रेजी में उस राष्ट्र के हाथों आ जाता है ?

(a) भारतीयों को
(b) अँग्रेजों को
(c) रूसियों को
(d) बंगालियों को

Answer ⇒ {B}

18. गाँधीजी के अनुसार शिक्षा सहायक होती है-

(a) शरीर के विकास में
(b) बुद्धि के विकास में
(c) शरीर, बुद्धि और आत्मा के विकास में
(d) आत्मा के विकास में

Answer ⇒ {C}

19. कोई संस्कृति दूसरों का बहिष्कार करती है, तो वह संस्कृति क्या हो जाएगी ?

(a) खराब हो जाएगी
(b) जिन्दा नहीं रहेगी
(c) दागदार हो जाएगी
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {B}

BSEB class 10th Hindi ka important objective PDF download 2024

20. भारतीय संस्कृति उन भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की प्रतीक है, जिनके हिन्दुस्तान में पैर जम गए हैं, जिनका …… पर प्रभाव पड़ चुका है।

(a) भारतीय जीवन
(b) भारतीय मन
(c) स्वयं
(d) दिल

Answer ⇒ {A}

21. बापू ने अँग्रेजों के विरूद्ध अहिंसा का प्रथम प्रयोग कहाँ किया था ?

(a) चंपारण
(b) अमेरिका
(c) इंग्लैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका

Answer ⇒ {D}

22. टॉल्सटाय कौन थे?

(a) रूसी लेखक
(b) चीनी लेखक
(c) अँग्रेजी लेखक
(d) फ्रेंच लेखक

Answer ⇒ {A}

23. किनके जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) बाल गंगाधर तिलक

Answer ⇒ {A}

24. गाँधीजी के अनुसार ‘शिक्षा’ का माध्यम होना चाहिए-

(a) नाट्य-कला
(b) हस्तकला
(c) अहिंसा
(d) सत्याग्रह

Answer ⇒ {B}

25. गाँधीजी वकालत की पढ़ाई के लिए कहाँ गए ?

(a) न्यूयार्क
(b) लंदन
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) रूस

Answer ⇒ {B}

26. आर्य लोग भारत के ही रहनेवाले थे या जबरन यहाँ आ घुसे थे, इसमें…………को बहुत दिलचस्पी नहीं थी।

(a) अँग्रेजों को
(b) गाँधीजी को
(c) मुसलमान शासकों को
(d) व्यवस्था को

Answer ⇒ {B}

27. ‘हिंद स्वराज’ के रचनाकार हैं-

(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाषचंद्र बोस
(c) प्रेमचंद
(d) राष्ट्रकवि ‘दिनकर’

Answer ⇒ {A}

28. कौन – सी बात महात्मा गाँधी के विचार में नहीं आ सकती ?

(a) हम कूपमंडूक बन जाएँ या अपने चारों ओर दीवारें खड़ी कर लें।
(b) हमारा चरित्र – निर्माण न हो।
(c) कताई और धुनाई की प्राथमिक शिक्षा न दी जाए
(d) संस्कृति को हम जिन्दा नहीं रख सकते।

Answer ⇒ {A}

29. मैं नहीं चाहता कि मेरे घर के चारों और दीवारें खड़ी कर दी जाएँ और मेरी………..बन्द कर दी जाएँ।

(a) पट
(b) दरवाजे
(c) खिड़कियाँ
(d) आँखें

Answer ⇒ {C}

शिक्षा और संस्कृति का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर || कक्षा दसवीं शिक्षा संस्कृति प्रश्न उत्तर 2024

30. ‘हरिजन’ के सम्पादक कौन थे?

(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) महात्मा गाँधी
(c) डॉ० विद्यानिवास मिश्र
(d) अज्ञेय

Answer ⇒ {B}

31. ‘शिक्षा और संस्कृति’ के लेखक कौन हैं ?

(a) महात्मा गाँधी
(b) शेक्सपीयर
(c) टॉल्स्टॉय
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {A}

32. गाँधीजी का जन्म कब हुआ था?

(a) 2 जनवरी, 1830
(b) 2 फरवरी, 1850
(c) 2 अक्टूबर, 1869
(d) 2 मार्च, 1869

Answer ⇒ {C}

33. ‘अहिंसा दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 20 जनवरी
(b) 18 फरवरी
(c) 2 अक्टूबर
(d) 15 अगस्त

Answer ⇒ {C}

34. गाँधीजी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?

(a) भीमराव आंबेडकर
(b) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) जवाहरलाल नेहरू

Answer ⇒ {B}

35. शिक्षा का ध्येय गाँधीजी किसे मानते थे ?

(a) चरित्र – निर्माण को
(b) संघर्ष को
(c) उदात्तता को
(d) सामाजिक क्रांति को

Answer ⇒ {A}

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए आप लोगों को यहां पर हिंदी विषय के सभी चैप्टरवाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर कहा दिया गया है।

S.N बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी (गद्य खंड) महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024
1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा
2. विष के दाँत
3. भारत से हम क्या सीखें
4. नाखून क्यों बढ़ते हैं
5. नागरी लिपि
6. बहादुर
7. परंपरा का मूल्यांकन
8. जित-जित मैं निरखत हूँ
9. आविन्यों
10. मछली
11. नौबत खाने में इबादत
12. शिक्षा और संस्कृति

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here