chemical reactions and equations, objective question answer chemical reaction and equation, chemistry chapter 1 objective question Bihar board, Bihar board chemistry chapter 1 question answer, Class 10th Chemistry Chapter 1 important question answer 2024 Bihar board

Class 10th Bihar Board Chemistry 2024 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण Chemistry Important Question Answer For Class 10 Bihar Board

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 

Class 10th Bihar Board Chemistry 2024 [Exampurofficial Class 10th] (कक्षा 10) रसायन विज्ञान (Chemistry) 2024 ka Matric science question answer {रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण} Objective Question 2024, Bihar board class 10th science objective question 2024, class 10th science important question answer 2024 Board exam, Bihar board class 10th chapter 1 vvi objective question, यहाँ पर आप लोगों को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए विज्ञान {रसायन विज्ञान} के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है रसायन विज्ञान के पाठ 1 चैप्टर {रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण} के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर क्लास 10th के सभी विद्यार्थियों के लिए Bihar board class 10 chemistry chapter 1 objective questions, Bihar board class 10th chemistry notes in hindi


exampurofficial Click Here Join Group

Join WhatsApp Group

class 10th Chemistry chapter 1 NCERT objective question 2024

1. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

(a) ऊष्माशोषी
(b) ऊष्माक्षेपी
(c) उभयगामी
(d) प्रतिस्थापन

Answer ⇒ {B}

2. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें होता है-

(a) ऑक्सीजन का योग
(b) हाइड्रोजन का वियोग
(c) इलेक्ट्रॉन का त्याग
(d) इनमें सभी

Answer ⇒ {D}

3. निम्नलिखित में से किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?

(a) Al
(b) Na
(c) Mg
(d) Cu

Answer ⇒ {B}

4. निम्नलिखित में कौन दहन अभिक्रिया है ?

(a) उबलता हुआ जल
(b) मोम का पिघलना
(c) पैट्रोल का जलना
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {C}

5. किसी ताजा तेल को बहुत दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित में किस गैस का उपयोग होता है ?

(a) NH3
(b) N2
(c) CO2
(d) O2

Answer ⇒ {B}

6. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है-

(a) उपचयन
(b) अपचयन
(c) संक्षारण
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {B}

7. नीचे दी गई प्रतिक्रिया किस प्रकार की है ?

Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu

(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) विस्थापन अभिक्रिया
(c) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(d) अपघटन अभिक्रिया

Answer ⇒ {B}

8. एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। तत्त्व ‘X’ का नाम बताइए-

(a) Na
(b) Mg
(c) Cu
(d) K

Answer ⇒ {C}

9. अभिक्रिया CuO + H2 → Cu + H2O में किसका अपचयन होता है ?

(a) CuO
(b) H
(c) Cu
(d) H2O

Answer ⇒ {A}

chemical reactions and equations Objective Question 2024 Bihar Board 

10. जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में आक्सीजन की वृद्धि होती है, तब निम्नलिखित में क्या कहा जाता है ?

(a) उपचयन
(b) अपचयन
(c) संक्षारण
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {A}

11. समीकरण 2H2 + O2 → 2H2O है एक-

(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) वियोजन अभिक्रिया
(c) अवक्षेप अभिक्रिया
(d) उदासीनीकरण अभिक्रिया

Answer ⇒ {A}

12. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?

ZnO + C → Zn + CO

(a) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(b) ZnO उपचयित हो रहा है।
(c) कार्बन अपचयित हो रहा है।
(d) कार्बन मोनोक्साइड उपचयित हो रहा है।

Answer ⇒ {A}

13. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?

(a) O2
(b) NO2
(c) NO2 और N2
(d) NO2 और O2

Answer ⇒ {D}

14. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CaO
(b) Ca(OH)2
(c) CaCO3
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {C}

15. Na2SO4 (aq) + BaCl2 (aq) → BaSO4 (S) + 2NaCl (aq) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है-

(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) वियोजन अभिक्रिया’
(c) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {C}

16. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?

(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) उष्माक्षेपी
(d) उष्माशोषी

Answer ⇒ {C}

17. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थ को कहा जाता है-

(a) अभिकारक
(b) उत्पाद
(c) अभिकारक एवं उत्पाद दोनों
(d) इनमें सभी

Answer ⇒ {A}

18. बेरियम क्लोराइड के विलयन की जब सल्फ्यूरिक अम्ल से अभिक्रिया कराई जाती है, तब उस अभिक्रिया को कहते हैं-

(a) उदासीनीकरण
(b) संश्लेषण
(c) अवक्षेपण
(d) अपघटन

Answer ⇒ {C}

19. अभिक्रिया CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) विस्थापन
(b) अपघटन
(c) अपचयन
(d) उपचयन

Answer ⇒ {A}

100 mcq of chemical reaction and equation, class 10 science chapter 1 mcq pdf

20. निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है?

(a) H2
(b) CO
(c) H2S
(d) O2

Answer ⇒ {D}

21. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता ?

(a) ताँबा
(b) गोल्ड
(c) जिंक
(d) पोटैशियम

Answer ⇒ {B}

22. समीकरण CaCO3 (S)

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण 01  CaO(S) + CO2 (g) किस प्रकार का समीकरण है?

(a) वियोजन
(b) संयोजन
(c) उभयगामी
(d) प्रतिस्थापन

Answer ⇒ {A}

23. लेड नाइट्रेट चूर्ण को एक परखनली में लेकर गर्म करने पर भूरे रंग का धुआँ उत्सर्जित होता है, यह धुआँ है-

(a) ऑक्सीजन गैस का
(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का
(c) नाइट्रोजन गैस का
(d) लेड ऑक्साइड का

Answer ⇒ {B}

24. जब मैग्नेशियम फीता को जलाया जाता है तब उत्पन्न आग की लौ होती है-

(a) पीली
(b) नीली
(c) चमकीली उजला
(d) लाल

Answer ⇒ {C}

25. Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe

ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया

Answer ⇒ {A}

26. अभिक्रिया CaO (s) + H2O (l) → Ca(OH)2 (s) + ऊष्मा, के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?

(a) अपघटन और ऊष्माशोषी
(b) संयोजन और ऊष्माक्षेपी
(c) वैद्युत अपघटन और ऊष्माक्षेपी
(d) संयोजन और ऊष्माशोषी

Answer ⇒ {B}

27. खाना बनाने में प्रयुक्त द्रवीभूत पेट्रोलियम गैस (LPG) का प्रमुख अवयव है-

(a) प्रोपेन
(b) मिथेन
(c) ब्यूटेन
(d) एथेन

Answer ⇒ {C}

28. अभिक्रिया 4NH3 + 5O2 → 4NO + 6H2O निम्नलिखित में किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

(a) संश्लेषण
(b) विस्थापन
(c) उदासीनीकरण
(d) प्रकाश-रासायनिक

Answer ⇒ {B}

29. समीकरण 2Cu + O2 → 2CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) अपघटन
(b) ऑक्सीकरण
(c) उदासीनीकरण
(d) अवक्षेपण

Answer ⇒ {B}

30. नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है ?

2PbO (s) + C (s) → 2Pb (s) + CO2 (g)

(i) सीसा अपचयित हो रहा है।
(ii) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
(iii) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(iv) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।

(a) (i) एवं (ii)
(b) (i) एवं (iii)
(c) (i), (ii) एवं (iii)
(d) इनमें सभी

Answer ⇒ {A}

class 10 chemistry chapter 1 objective questions in hindi, chemical reactions and equations class 10 mcq pdf download

31. अभिक्रिया 2KI + Cl2 → 2KCl + I2 से हमें पता चलता है कि-

(a) I2 एक क्रियाशील पदार्थ है।
(b) I2 की तुलना में Cl2 अधिक क्रियाशील है।
(c) I का अवकरण हो जाता है।
(d) KI एक ऑक्सीकारक पदार्थ है।

Answer ⇒ {C}

32. निम्नलिखित धातुओं में कौन कॉपर सल्फेट के विलयन में कॉपर को विस्थापन नहीं कर सकती है ?

(a) Ca
(b) Fe
(c) Al
(d) Au

Answer ⇒ {D}

33. अभिक्रिया H2S + Cl2 → 2HCl + S में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीकारक है ?

(a) H2S
(b) Cl2
(c) S
(d) HCl

Answer ⇒ {B}

34. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है ?

(a) किसी पदार्थ में आक्सीजन का योग ऑक्सीकरण कहलाता है।
(b) किसी पदार्थ में हाइड्रोजन का योग अवकरण कहलाता है।
(c) ऑक्सीकारक पदार्थ ऑक्सीकृत हो जाता है।
(d) अवकारक पदार्थ आक्सीकृत हो जाता है।

Answer ⇒ {C}

35. द्रवित सोडियम क्लोराइड का वैद्युत अपघटन करने पर

(a) सोडियम धातु ऐनोड पर मुक्त होती है।
(b) सोडियम का ऑक्सीकरण होता है।
(c) सोडियम क्लोराइड अपरिवर्तित रह जाता है।
(d) क्लोरीन गैस ऐनोड पर मुक्त होती है।

Answer ⇒ {D}

36. लौहचूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रोक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।

Answer ⇒ {A}

37. जिस अभिक्रिया में प्रतिफल के साथ-साथ ऊष्मा का उत्सर्जन है उसे कहते हैं-

(a) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(b) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(c) प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया
(d) वैद्युत अपघटन

Answer ⇒ {A}

38. रेडॉक्स अभिक्रिया में-

(a) केवल ऑक्सीकरण होता है।
(b) ऑक्सीकरण और अवकरण साथ-साथ होता है।
(c) सिर्फ अवकरण होता है।
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {B}

39. अभिक्रिया Fe2O3 + 3CO → 2Fe + 3CO2 में अवकारक है-

(a) Fe
(b) CO
(c) Fe2O3
(d) CO2

Answer ⇒ {B}

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण प्रश्न उत्तर 2024, क्लास 10th केमिस्ट्री ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

40. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना प्रारंभ करता है, उसे कहते हैं-

(a) ज्वलन ताप
(b) द्रवणांक
(c) क्वथनांक
(d) क्रांतिक ताप

Answer ⇒ {A}

41. कलीचूना और जल के बीच अभिक्रिया होने पर-

(a) पर्याप्त ऊष्मा का उत्सर्जन होता है।
(b) पर्याप्त ऊष्मा का अवशोषण होता है।
(c) ऊष्मा को अवशोषण होता है न ही उत्सर्जन
(d) कली चूना का अपघटन हो जाता है।

Answer ⇒ {A}

42. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में कौन संश्लेषण अभिक्रिया है ?

(a) Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2
(b) 2Na + 2H2O → 2NaOH + H2
(c) CaCO3 → CaO + CO2
(d) MgO + H2O → Mg(OH)2

Answer ⇒ {D}

43. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाली फिल्म में प्रयुक्त होता है ?

(a) Ag
(b) AgBr
(c) AgNO3
(d) Ag2O

Answer ⇒ {B}

44. समीकरण Fe2O3 (S) + 2Al (S) → 2Al2O3 + 2Fe निम्नलिखित में कौन-सी अभिक्रिया परिलक्षित होती है ?

(a) संयोजन
(b) अपघटन
(c) प्रकाश-रासायनिक
(a) विस्थापन

Answer ⇒ {D}

45. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकरण – अवकरण अभिक्रिया कौन है ?

(a) NaOH + HCl → NaCl + H2O
(b) Ca(OH)2 + 2HCl → CaCl2 + 2H2O
(c) CuO + H2 → Cu + H2O
(d) BaCl2 + H2SO4 → BaSO4 + 2HCl

Answer ⇒ {C}

46. अभिक्रिया 3Fe + 4H2O → Fe3O4 + 4H2 में आक्सीकारक है.

(a) Fe
(b) H2O
(c) H2
(d) Fe3O4

Answer ⇒ {B}

47. वसायुक्त खाद्य पदार्थों को सड़ने से बचाने के लिए जिस बाहरी पदार्थ का उपयोग किया जाता है, वह कहलाता है-

(a) उत्प्रेरक
(b) ऐंटी ऑक्सीडेंट
(c) एन्जाइम
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {B}

48. निम्नलिखित में कौन-अपघटन अभिक्रिया नहीं है ?

(a) CaCO3 → CaO + CO2
(b) 2KClO3 → 2KCl + 3O2
(c) शरीर में भोजन का पचना
(a) 2Cu + O2 → 2CuO

Answer ⇒ {D}

49. मैग्नीशियम के एक जलते हुए फीते को नाइट्रोजन गैस से भरे एक पात्र में ले जाया गया, तो फीते का जलना जारी रहा जिसके फलस्वरूप एक यौगिक बना। इस यौगिक का रासायनिक सूत्र है-.

(a) MgN2
(b) Mg2N
(c) Mg3N2
(d) MgN

Answer ⇒ {C}

Bihar board chemistry vvi objective question answer 2024, क्लास 10th रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 

50. निम्नलिखित में से कौन ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का उदाहरण है ?

(a) जल का वाष्पन
(b) नौसादर का उर्ध्वपातन
(e) अम्ल को जल द्वारा तनु करना
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {C}

51. निम्नलिखित में से कौन उभय- विस्थापन अभिक्रिया है ?

(a) 2H2 + O2 → 2H2O
(b) 2Mg + O2 → 2MgO
(c) AgNO3 + NaCl → AgCl + NaNO3
(d) Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2

Answer ⇒ {C}

52. जल के एक अणु में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात क्या है ?

(a) 1 : 1
(b) 2 : 1
(c) 3 : 1
(d) 1 : 2

Answer ⇒ {B}

53. प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया में-

(a) प्रकाश का अवशोषण होता है।
(b) प्रकाश का उत्सर्जन होता है।
(c) पदार्थ का अपघटन होता है।
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {A}

54. रासायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्नलिखित किसमें कोई परिवर्तन नहीं होता है ?

(a) आयतन
(b) भौतिक गुण
(c) द्रव्यमान
(d) रासायनिक गुण

Answer ⇒ {C}

55. निम्नलिखित में कौन विस्थापन अभिक्रिया है ?

(a) CaO + H2O → Ca(OH)2
(b) CaCO3 → CaO + CO2
(c) Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu
(d) NaOH + HCl → NaCl + H2O

Answer ⇒ {C}

56. भखरा चूना के जलीय विलयन से दीवारों की पुताई करने पर दीवार की चमक बढ़ जाती है। निम्नलिखित में किस पदार्थ के बनने के कारण ऐसा होता है ?

(a) CaO
(b) CaCO3
(c) CaS
(d) Ca(OH)2

Answer ⇒ {D}

57. सिल्वर क्लोराइड का रंग होता है-

(a) काला
(b) पीला
(c) हरा
(d) श्वेत

Answer ⇒ {D}

58. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया उदासीनीकरण अभिक्रिया है ?

(a) Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2
(b) NaOH + HCl → NaCl + H2O
(c) CaCO3 → CaO + CO2
(d) 2Cu + O2 → 2CuO

Answer ⇒ {B}

59. निम्न में से कौन विस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण है ?

(a) CaCO3 → CaO + CO2
(b) CaO + H2O → Ca(OH)2
(c) Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu
(d) NaOH + HCl → NaCl + H2O

Answer ⇒ {C}

60. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) संयोजन
(b) अपचयन
(c) उपचयन
(d) विस्थापन

Answer ⇒ {C}

61. कॉपर सल्फेट के जलीय विलयन में लोहे की कीलों को डुबाया गया। लगभग 30 मिनट के बाद यह पाया गया कि विलयन का रंग-

(a) हरा से नीला हो गया।
(b) नीला से रंगहीन हो गया।
(c) नीला से हल्का हरा हो गया।
(d) रंगहीन से हल्का हरा हो गया।

Answer ⇒ {C}

62. सोना की परमाणु संख्या है-

(a) 29
(b) 89
(c) 79
(d) 39

Answer ⇒ {C}

63. कली चूना का रासायनिक सूत्र है-

(a) Ca(OH)2
(b) CaCO3
(c) CaO
(d) Ca(HCO3)2

Answer ⇒ {C}

64. निम्न में कौन ऑक्सीकरण की क्रिया नहीं है ?

(a) दहन
(b) श्वसन
(c) भोजन का पचना
(d) अवक्षेपण

Answer ⇒ {D}

65. निम्नलिखित में कौन संतुलित समीकरण नहीं है ?

(a) 2 Cu(NO3)2 → 2CuO + O2 + 3NO2
(b) Ca(OH)2 + CO2 → CaCO3 + H2O
(c) 2KMnO4 + 2H2O + 5SO2 → K2SO4 + 2MnSO4 + 2H2SO4
(d) Zn + 2NaOH → Na2ZnO2 + H2O

Answer ⇒ {A}

66. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है-

(a) 3:1
(b) 2:1
(c) 1:2
(d) 1:3

Answer ⇒ {D}

67. सिल्वर आयोडाइड का रंग कैसा होता हैं ?

(a) श्वेत
(b) पीला
(c) लाल
(d) हरा

Answer ⇒ {B}

68. एक हल्के हरे रंग के रवादार पदार्थ को गर्म करने पर दम घुटनेवाली गैस निकलती है और भूरे रंग का ठोस पदार्थ अवशेष के रूप में प्राप्त होता है। यह निम्नलिखित में से किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) ऑक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) एकल विस्थापन
(d) अपघटन

Answer ⇒ {D}

69. अभिक्रिया, CaO + H2O → Ca(OH)2 किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) वियोजन
(b) संयोजन
(c) योगशील
(d) प्रतिस्थापन

Answer ⇒ {B}

70. सिल्वर क्लोराइड को गाढ़े रंग के बोतल में रखा जाता है, क्योंकि-

(a) सिल्वर क्लोराइड, वायु के आक्सीजन से आक्सीकृत हो जाता है।
(b) सिल्वर क्लोराइड एक वाष्पशील पदार्थ है।
(c) सिल्वर क्लोराइड सूर्य के प्रकाश के सम्पर्क में अपघटित हो जाता है।
(d) सूर्य – प्रकाश में सिल्वर क्लोराइड का सफेद रंग लाल हो जाता है।

Answer ⇒ {C}

71. आक्सीजन की संयोजकता

(a) 1
(b) 0
(c) 2
(d) 3

Answer ⇒ {C}

chemistry ka objective question answer class 10th Bihar board | Bihar board Matric exam 2024 Chemistry objective question | question bank class 10 bihar board 2024 pdf | Bihar board 10th Chemistry important question 2024 | Bihar board 10th Chemistry model paper 2024 | Bihar board Chemistry class 10 solution chapter 1


Bihar board Matric exam 2024 science Chapter Wise objective question answer

S.N class 10th science objective question answer | Class 10th Physics VVI Objective question PDF
1. प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
2. मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
3. विधुत
4. विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
5. ऊर्जा के स्रोत
S.N रसायन विज्ञान Objective Questions Bihar Board
1. रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण
2. अम्ल क्षार एवं लवण
3. धातु एवं अधातु
4. कार्बन एवं उसके यौगिक
5. तत्वों का वर्गीकरण
S.N Class 10th Biology chapter-wise objective question answer 2024
1. जैव प्रक्रम
2. नियंत्रण एवं समन्वय
3. जीव जनन कैसे करते हैं
4. अनुवांशिकता एवं जैव विकास
5. हमारा पर्यावरण
6. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

S.N Class 10th Question Answer
1. Social Science- सामाजिक विज्ञान
2. Science- विज्ञान
3. English- अंग्रेज़ी
4. Sanskrit- संस्कृत
5. Mathematics- गणित
6. Hindi- वर्णिका भाग 2
7. Hindi- गोधूलि भाग 2
8. Hindi-हिंदी