class 10th Hindi naubatkhane mein Ibadat subjective question answer

नौबतखाने में इबादत Bihar board Matric exam 2024 question || class 10th Hindi naubatkhane mein Ibadat subjective question answer 2024

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 

नौबतखाने में इबादत Bihar board Matric exam 2024 question बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 हिंदी चैप्टर 11 नौबतखाने में इबादत Subjective question PDF सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहां पर आप लोगों को दिया गया है। जिसको आप लोग एक बार जरूर पर हैं। क्योंकि यह प्रश्न सिर्फ बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए तैयार किया गया है नौबतखाने में इबादत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन objective question PDF download मिल जाएगा इसका लिंक नीचे दिया गया है। naubatkhane Mein Ibadat subjective question answer class 10th, क्लास 10th नौबतखाने में इबादत प्रश्न उत्तर, मैट्रिक हिंदी का क्वेश्चन 2024, Hindi subjective question नौबतखाने में इबादत


class 10th Hindi नौबत खाने में इबादत subjective question in hindi pdf 2024

1. डुमराँव की महत्ता किस कारण से है?

उत्तर डुमराँव की महत्ता दो कारणों से है। पहली तो यह कि इसके आस-पास की नदियों के कछारों में ‘रीड’-‘ नरकट’ – नामक एक प्रकार की घास पाई जाती है जिसका प्रयोग शहनाई बजाने में किया जाता है। दूसरा कारण यह है कि शहनाई के शाहंशाह बिस्मिल्ला खाँ का यह पैतृक निवास है। इनके परदादा उस्ताद सलार हुसैन यहीं के थे और इनके खानदान के लोग शहनाई बजाते थे।


2. बिस्मिल्ला खाँ किसके पर्याय थे?

उत्तर बिस्मिल्ला खाँ शहनाई के पर्याय थे और शहनाई उनका ।


3. अपने मजहब के अलावा बिस्मिल्ला खाँ की किसमें अत्यधिक श्रद्धा थी?

उत्तर अपने मजहब के अलावा बिस्मिल्ला खाँ को काशी विश्वनाथ और बालाजी में अगाध श्रद्धा थी ।


4. ‘बिस्मिल्ला खाँ मतलब – बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई । ‘ – एक कलाकार के रूप में बिस्मिल्ला खाँ का परिचय पाठ के आधार पर दें।

उत्तरबिस्मिल्ला खाँ जब हाथ में शहनाई लेकर उसे फूंकते थे तो शहनाई की आवाज सबके सिर चढ़कर बोलने लगती थी। उनकी शहनाई में सरगम भरा था। उन्हें ताल मालूम था, राग मालूम था। सातों सुर आकार लेने लगते थे। संगीत का सुहाना सफर शुरू हो जाता था। उन्हें सरकार ने भारतरत्न’ से सम्मानित किया, फिर भी वे अत्यन्त विनम्र रहे, शहनाई के शाहंशाह थे लेकिन कभी किसी कलाकार की आलोचना नहीं की। जिनसे भी सीखा उनके प्रति आदरभाव रखा। इस प्रकार, वे एक सच्चे कलाकार थे।


Bihar board class 10th naubatkhane Mein Ibadat subjective 2024

5. शहनाई की शिक्षा बिस्मिल्ला खाँ को कहाँ मिली?

उत्तर ⇒ शहनाई की शिक्षा बिस्मिल्ला खाँ को अपने ननिहाल काशी में अपने मामाद्वय सादिक हुसैन और अलीबख्श से मिली।


6. बिस्मिल्ला खाँ किसको जन्नत मानते थे?

उत्तर ⇒ बिस्मिल्ला खाँ शहनाई और काशी को जन्नत मानते थे।


बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 हिंदी सब्जेक्टिव क्वेश्चन

यहाँ पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी छात्र छात्राओं के लिए हिंदी गोधूलि भाग 2 सभी चैप्टर का सब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है सभी चैप्टर का चैप्टर वाइज सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर यहाँ से पढ़ सकते हैं। और बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। और अगर आप लोग अभी तक व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो जरूर से जरूर करें। नौबतखाने में इबादत Bihar

S.N Matric Godhuli Bhag 2 Subjective Question in Hindi 2024
1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा
2. विष के दांत
3. भारत से हम क्या सीखें
4. नाखून क्यों बढ़ते हैं
5. नागरी लिपि
6. बहादुर
7. परंपरा का मूल्यांकन
8. जित-जित मैं निरखत हूँ
9. आविन्यों
10. मछली
11. नौबतखाने में इबादत
12. शिक्षा और संस्कृति

S.N Class 10th Question Answer
1. Social Science- सामाजिक विज्ञान
2. Science- विज्ञान
3. English- अंग्रेज़ी
4. Sanskrit- संस्कृत
5. Mathematics- गणित
6. Hindi- वर्णिका भाग 2
7. Hindi- गोधूलि भाग 2
8. Hindi-हिंदी