Bihar board Hindi Kavya Khand PDF download 2024

Poetry Section Objective Question Class 10th Hindi | लौट कर आऊंगा फिर | Bihar board Hindi Kavya Khand PDF download 2024

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 

Poetry Section Objective Question Class 10th Hindi | लौट कर आऊंगा फिर | Bihar board Hindi Kavya Khand PDF download 2024 : class 10th Hindi model paper download 2024 | Bihar board class 10th Hindi PDF download 2024 | BSEB class 10th Hindi subject PDF download 2024 | मॉडल पेपर हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बिहार बोर्ड | मॉडल पेपर हिंदी ऑब्जेक्टिव क्लास 10th 2024 | हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

exampurofficial Click Here Join Group

Join WhatsApp Group

1. जैसे कोई किशोरी अपने लाल पैरों में घुंघरू बाँधकर थिरकती रहती है, वैसे ही कवि हंस बनकर क्या करना चाहते हैं ?

(a) रातभर जल-विहार
(b) जल-विहार
(c) नदियों में तैराकी
(d) दिनभर जल-विहार

Answer ⇒ {D}

2. कवि क्या बनने पर न्याय-अन्याय में भेद करना सिखाएगा

(a) कौआ बनने पर
(b) हंस बनने पर
(c) अबाबील बनने पर
(d) मनुष्य बनने पर

Answer ⇒ {B}

3. कवि के अनुसार……….नैसर्गिक सौन्दर्य साधनों से सम्पन्न प्रांत रहा है।

(a) बंगाल
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) प्रकृति

Answer ⇒ {A}

4. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है?

(a) मनविहंगम
(b) वनलता सेन
(c) रुपसी बंग्ला
(d) झस पालक

Answer ⇒ {B}

5. ‘गंध जहाँ होगी ही भरी, घास की’ किस कवि की पंक्ति है?

(a) वीरेन डंगवाल
(b) जीवनानंद दास
(c) अनामिका
(d) कुँवर नारायण

Answer ⇒ {B}

6. ‘लौटकर आऊँगा फिर शीर्षक कविता के कवि हैं-

(a) अनामिका
(b) अज्ञेय
(c) बदरीनारायण चौधरी प्रेमधन या प्राणधन
(d) जीवनानंद दास

Answer ⇒ {D}

7. शाम की हवा के साथ किसको उड़ते देखने की बात की गई है ?

(a) उल्लू को
(b) हंस को
(c) अबाबील को
(d) कौए को

Answer ⇒ {A}

8. ‘लौटकर आऊँगा फिर कविता में बच्चा घसीली जमीन पर क्या फेंकेगा ?

(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) मक्का
(d) मूँगफली

Answer ⇒ {B}

9. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता किस कवि द्वारा भाषांतरित की गई है?

(a) जीवनानन्द दास
(b) विनोद कुमार शुक्ल
(c) प्रयाग शुक्ल
(d) कुँवर नारायण

Answer ⇒ {C}

10. ………नदी के गंदे पानी में फटे पालवाली नाव को खेते देखोगे।

(a) रूपसा
(b) गंगा
(c) तरणी
(d) यमुना

Answer ⇒ {A}

11. इनमें से कौन-सी कृति जीवनानंद दास की नहीं है?

(a) झरा पालक
(b) घूसरा पांडुलिंपि
(c) वनलता सेन
(d) भूमिजा

Answer ⇒ {D}

12. कविता में कवि की अपनी मातृभूमि तथा परिवेश से किसकी अभिव्यक्ति होती है ?

(a) उत्कट प्रेम की
(b) वास्तविक आनंद की
(c) नश्वर जीवन की
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ {A}

13. कवि जीवनानंद दास का जन्म कब हुआ था?

(a) 1896 ई० में
(b) 1899 ई० में
(c) 1897 ई० में
(d) 1989 ई० में

Answer ⇒ {B}

14. कवि ‘कौआ’ तथा ‘हंस’ बनने की संभावना व्यक्त करते हैं-

(a) अगले जीवन में
(b) मृत्यु के बाद
(c) अपने जीवन में
(d) अपनी कल्पना में

Answer ⇒ {A}

15. कवि किस रूप में जन्म लेकर शाम के अँधेरे में उड़ते हुए कपास के पौधे पर डरावनी आवाज में बोलना चाहते हैं ?

(a) कौआ
(b) हंस
(c) उल्लू
(d) अबाबील

Answer ⇒ {C}

16. कवि किसके बीच अंधेरे में आने की बात करता है?

(a) हंस
(b) सारस
(c) अबाबील
(d) कौवा

Answer ⇒ {B}

17. कवि अगले जन्म में कहाँ लौटकर आने की बात करते हैं

(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) बंगाल
(d) नेपाल

Answer ⇒ {C}

18. कुहरे के पालने से……….की छाया तक

(a) जामुन
(b) कटहल
(c) पेड़
(d) आम

Answer ⇒ {B}

19. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता में कवि किसके बुलाने पर आने की बात कहता है ?

(a) चाँदी के
(b) सोना के
(c) हीरा के
(d) कुहरे के

Answer ⇒ {D}

20. अगले जन्म में कवि किसका हंस बनना चाहता है?

(a) किसी मछुआरे का
(b) किसी किशोरी का
(c) किसान का
(d) नदी का

Answer ⇒ {B}

21. पाठ्यपुस्तक में संकलित जीवनानंद दास की कविता का हिंदी में अनुवाद किसने किया है?

(a) प्रयाग शुक्ल
(b) पंकजविष्ट
(c) वीरेंद्र सक्सेना
(d) मणिका मोहिनी

Answer ⇒ {A}

22. अबाबील बनने पर अपनी मधुर आवाज़ से……..को मधुमय बना देगा।

(a) लोगों
(b) प्रकृति
(c) वातावरण
(d) जंगल

Answer ⇒ {C}

23. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ पाठ के कवि कहाँ लौटने की बात कहते हैं ?

(a) बिहार में
(b) असम में
(c) उड़ीसा में
(d) बंगाल में

Answer ⇒ {D}

24. ‘जीवनानन्द दास’ हैं-

(a) कथाकार
(b) नाट्यकार
(c) उपन्यासकार
(d) साहित्यकार

Answer ⇒ {D}

25. कवि किस तरह के बंगाल में लौटकर आने की बात करते हैं?

(a) पुराने बंगाल में
(b) हरे-भरे बंगाल में
(c) जहाँ धान के खेत हैं, कल-कल करती नदियाँ बहती
(d) प्राकृतिक बंगाल में

Answer ⇒ {C}

26. जीवनानंद दास की किस शीर्षक कविता को रवीन्द्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गयी है?

(a) झरा पालक
(b) धूसर पांडुलिपि
(c) वनलता सेन
(d) महापृथिवी

Answer ⇒ {A}

27. ‘सातरि तारार तिमिर’ किसकी कृति है?

(a) राजीव सेठ
(b) जीवनानंद दास
(c) मणिका मोहिनी
(d) कुसुम अंसल

Answer ⇒ {B}

28. कवि ने उल्लू की बोली किस पेड़ पर सुनने की बात कही है?

(a) कटहल
(b) आम
(c) कपास
(d) नीम

Answer ⇒ {C}

29. जीवनानंद दास किस भाषा के कवि हैं?

(a) हिंदी
(b) उड़िया
(c) बांग्ला
(d) मराठी

Answer ⇒ {C}

30. ‘सातरि तसर तिमिर’ किनकी रचना है ?

(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) प्रेमधन
(c) जीवनानंद दास
(d) अज्ञेय

Answer ⇒ {C}

31. कवि की कामना है कि वह अपनी मृत्यु के बाद बंगाल में ही……….ले।

(a) जन्म
(b) भ्रमण
(c) मोक्ष
(d) विहार

Answer ⇒ {A}

32. कवि किनके बीच अँधेरे में होने की बात करते हैं ?

(a) सारसों के बीच
(b) सारस पक्षी के समान बादलों के बीच
(c) अपने लोगों के बीच
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {B}

S.N मैट्रिक परीक्षा पध खंड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024
1. राम बिनु बिरथे जगि जनमा
2. प्रेम-अयनि श्री राधिका
3. अति सूधो सनेह को मारग है
4. स्वदेशी
5. भारतमाता
6. जनतंत्र का जन्म
7. हिरोशिमा
8. एक वृक्ष की हत्या
9. हमारी नींद
10. अक्षर ज्ञान
11. लौटकर आऊंगा फिर
12. मेरे बिना तुम प्रभु

class 10th Hindi vvi objective question answer | क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन | लौटकर आऊंगा फिर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Laut kar Aaunga FIR objective question class 10th 2024 | Laut kar Aaunga Phir objective question 2024