अगर आप लोग बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर परीक्षा देने वाले हैं तो आप लोगों के लिए यहां पर जनरल नॉलेज एवं जनरल साइंस का महत्वपूर्ण 10 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जिसमें अगर इन 10 प्रश्न का सही-सही उत्तर देते हैं तो इसमें आपको परीक्षा में काफी मदद मिलने वाली है और यह क्वेश्चन आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न में से है अगर आप लोग यह प्रश्न को याद कर लेते हैं तो आपको परीक्षा समय काफी मदद मिलने वाली है।
1. किस इतिहासकार ने दीन ए इलाही को धर्म कहा था
(a) अबुल फजल
(b) निजामुद्दीन अहमद
(c) शेख सलीम चिश्ती
(d) अब्दुल कादरी बदायूं
(Ans) – D
2. बक्सर के युद्ध के समय ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना का सेनापति कौन था
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) मीर जाफर
(c) मीर कासिम
(d) मुनरो
(Ans)- D
3. वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता की थी
अबुल कलाम आजाद
जे बी कृपलानी
राजेंद्र प्रसाद
सुभाष चंद्र बोस
(Ans) – D
4. झील अथवा तालाब के सतह जल पर पाद्प्ल्वक के तेजी से बढने वाले पुंज को क्या कहते है?
(a) सुपोषण
(b) जल प्रस्फुटन
(c) जल प्रदुषण
(d) जल स्म्बुल
(Ans) – A
5. पोतभंजक उद्योग में भारत का कोनसा राज्य अग्रणी है?
(a) तमिलनाड
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल
(Ans) – C
6. महात्मा गांधी की विश्व में सबसे लम्बी मूर्ति कहाँ स्थित है?
(a) चम्पारण
(b) पटना
(c) लखनऊ
(d) राजकोट
(Ans) – B
7. भारत का वह कोनसा प्रथम राज्य है जिसने खाध्य सुरक्षा अधिनियम बनाया?
(a) छतीसगढ़
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडू
(d) बिहार
(Ans) – A
8. बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है?
(a) सरकारी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान न हो
(b) निजी क्षेत्र के लिए प्रावधान न हो
(c) आर्थिक निति सुपरिभाषित न हो
(d) ऐसा देश जिसमे कोइ आयात एवं निर्यात न हो
(Ans) – D
9. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कोन थे?
(a) कृष्ण सिंह
(b) के.बी.सहाय
(c) महामाया प्रसाद सिन्हा
(d) कर्पूरी ठाकुर
(Ans) – A
10. सिकंदर और पोरस के बीच झेलम की लड़ाई कब हुई थी ?
(a) 324 ईसा पूर्व
(b) 336 ईसा पूर्व
(c) 326 ईसा पूर्व
(d) 327 ईसा पूर्व
(Ans) – C
अगर आप लोगों को इसी तरह के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर प्रतिदिन पढ़ना चाहते हैं तो आप लोग हमारे ऑफिशियल टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर ले क्योंकि ग्रुप के माध्यम से आप लोगों को सभी विषय के महत्वपूर्ण चैप्टर वाइज क्वेश्चन आंसर दिया जाता है जो आपकी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं नीचे लिंक दिया गया है जिस पर से क्लिक करके आप लोग ज्वाइन कर सकते हैं।
Join Telegram Group |
Also Read…………