Dhatu aur Adhatu Bihar board Matric objective question

Bihar Board Class 10th धातु एवं अधातु NCERT Notes PDF Download 2024, Dhatu aur Adhatu Bihar board Matric objective question

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 

Bihar Board Class 10th धातु एवं अधातु NCERT Notes PDF Download 2024 : Dhatu aur Adhatu Chemistry Objective 2024 Class 10th धातु एवं अधातु क्लास 10th विज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए यहाँ पर आप लोगों को महत्वपूर्ण प्रश्न उतर दिया गया है। class 10 science Dhatu aur adhatu objective question answer pdf download Bihar board Matric exam 2024 Science objective question answer and Subjective Long Type & Short Type question answer download


exampurofficial Click Here Join Group

Join WhatsApp Group

Bihar board Matric exam 2024 Dhatu aur Adhatu objective question answer

1. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?

(a) Fe
(b) C
(c) Al
(d) Au

Answer ⇒ {B}

2. इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने यौगिक क्या कहलाते हैं ?

(a) सहसंयोजी
(c) कार्बनिक
(b) वैधुत संयोजी
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {B}

3. जस्ता एवं तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्नांकित में कौन-सी गैस बनती है ?

(a) CO2
(b) N2
(c) H2
(d) SO2

Answer ⇒ {C}

4. कौन-सी गैस उत्सर्जित होगी जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ?

(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन

Answer ⇒ {C}

5. लोहा को जिंक से लेपित करने को कहा जाता है-

(a) संक्षारण
(b) गैल्वीनीकरण
(c) पानी चढ़ाना
(d) विद्युत अपघटन

Answer ⇒ {B}

6. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है –

(a) 0.01%
(c) 6.03%
(b) 0.05%
(d) 0.02%

Answer ⇒ {C}

7. हाइड्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?

(a) एक आबंध
(b) द्विआबंध
(c) त्रिआबंध
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {A}

8. लोहे की परमाणु संख्या हैं-

(a) 23
(b) 26
(c) 25
(d) 24

Answer ⇒ {B}

9. सक्रियता श्रेणी में सबसे क्रियाशील धातु है ?

(a) Au
(b) Na
(c) Hg
(d) Cu

Answer ⇒ {B}

10. निम्नलिखित में पीतल किसका उदाहरण है ?

(a) धातु का
(b) अधातु का
(c) मिश्रधातु का
(d) यौगिक का

Answer ⇒ {C}

{धातु एवं अधातु} class 10th science chemistry chapter 3 VVI Question Answer

11. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?

(a) कार्बन
(b) सोडियम
(c) एल्युमीनियम
(d) कैल्शियम

Answer ⇒ {A}

12. सोडियम की संयोजकता क्या है ?

(a) 1
(b) 2
(c) 8
(d) 11

Answer ⇒ {A}

13. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ?

(a) O2
(b) CO2
(c) H2
(d) N2

Answer ⇒ {C}

14. साधारण ताप पर फॉस्फोरस का अणुसूत्र है-

(a) P
(b) P2
(c) P3
(d) P4

Answer ⇒ {D}

15. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उनपर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है ?

(a) ताँबा
(b) चाँदी
(c) सोना
(d) जिंक

Answer ⇒ {D}

16. लोहे के फ्राइंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्नांकित में से कौन-सी विधि उपयुक्त है ?

(a) ग्रीज लगाकर
(b) पेंट लगाकर
(c) जिंक की परत चढ़ाकर
(d) इनमें से सभी

Answer ⇒ {C}

17. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है-

17. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है-

Answer ⇒ {B}

18. निम्नलिखित में कौन सबसे अभिक्रियाशील धातु है ?

(a) Mg
(b) Ca
(c) Na
(d) K

Answer ⇒ {D}

19. पारे का अयस्क है-

(a) बॉक्साइड
(b) हैमेटाइट
(c) मैग्नेटाइट
(d) सिनेबार

Answer ⇒ {D}

20. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?

(a) एक आबंध
(b) द्विआबंध
(c) त्रिआबंध
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {B}

Bihar board Matric Pariksha 2024 science ka objective question answer

21. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस के धुएँ का रंग होता है –

(a) भूरा
(b) लाल
(c) हरा
(d) पीला

Answer ⇒ {A}

22. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है-

(a) लोहा का
(b) ताँबा का
(c) एल्युमीनियम का
(d) टिन का

Answer ⇒ {A}

23. निम्नांकित में से कौन-सा उपधातु है ?

(a) Zn
(b) Ca
(c) Ge
(d) C

Answer ⇒ {C}

24. निम्नांकित में कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

(a) Cu
(b) Ag
(c) Al
(d) Fe

Answer ⇒ {B}

25. कौन-सा अधातु विद्युत का सुचालक है ?

(a) सल्फर
(b) ग्रेफाइट
(c) क्लोरीन
(d) फास्फोरस

Answer ⇒ {B}

26. निम्नलिखित में कौन-सी धातु अम्लराज के अलावे किसी अन्य अम्ल में नहीं घुलता है ?

(a) Al
(b) Fe
(c) Au
(d) Cu

Answer ⇒ {C}

27. खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर जिंक के बजाए टिन का लेप होता है, क्योंकि

(a) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है।
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक क्रियाशील है।
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।

Answer ⇒ {C}

28. अयस्क में उपस्थित अपद्रव्य क्या कहलाते हैं ?

(a) गालक
(b) खनिज
(c) गैंग
(d) धातुमल

Answer ⇒ {C}

29. शुद्ध साना व्यक्त किया जाता है-

(a) 22 कैरेट
(b) 24 कैरेट
(c) 20 कैरेट
(d) 12 कैरेट

Answer ⇒ {B}

30. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?

(a) Al
(b) Na
(c) Cu
(d) Fe

Answer ⇒ {B}

Bihar board NCERT pattern chemistry PDF download class 10th

31. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

(a) ब्रोमीन
(b) पारा
(c) ताँबा
(d) एल्युमीनियम

Answer ⇒ {A}

32. सीसा और टिन की मिश्रधातु को कहा जाता है-

(a) सोल्डर
(b) स्टील
(c) गनमेटल
(d) उपधातु

Answer ⇒ {A}

33. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु कौन है ?

(a) लिथियम
(b) यूरेनियम
(c) सिजियम
(d) आयरण

Answer ⇒ {B}

34. निम्नलिखित में किस गुण के कारण धातुओं के तार बनाए जाते हैं ?

(a) आघात वर्धनीयता
(b) ऊष्मीय चालकता
(c) तन्यता
(d) कठोरता

Answer ⇒ {C}

35. बॉक्साइट किस धातु का महत्त्वपूर्ण अयस्क है ?

(a) ताँबा
(b) जस्ता
(c) एल्युमीनियम
(d) लोहा

Answer ⇒ {C}

36. निम्नलिखित में कौन-सी धातु तनु सल्फ्यूरिक अम्ल से अभिक्रिया नहीं करती है ?

(a) Zn
(b) Fe
(c) Cu
(d) Mg

Answer ⇒ {C}

37. कौन-सा अधातु कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाता है ?

(a) मरकरी (पारा)
(b) ब्रोमीन
(c) सल्फर
(d) सोडियम

Answer ⇒ {B}

38. निम्नलिखित में कौन आयनिक यौगिक है ?

(a) HCN
(b) CCl4
(c) KCI
(d) CO2

Answer ⇒ {C}

39. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु साधारण ताप पर द्रव रूप में पाई जाती है ?

(a) लिथियम
(c) मरकरी (पारा)
(b) लेंड
(d) सिल्वर

Answer ⇒ {C}

40. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है-

(a) एनोड
(b) कैथोड
(c) अपघट्य
(d) इनमें सभी

Answer ⇒ {A}

class 10th Chemistry chapter 3 objective question PDF

41. इनमें किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन में लोहा द्वारा होता है ?

(a) Ca
(b) Na
(c) Cu
(d) K

Answer ⇒ {C}

42. निम्नलिखित में कौन-सी धातु वायु में कसकर गर्म किए जाने पर भी ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?

(a) Ag
(b) Cu
(c) Al
(d) Hg

Answer ⇒ {A}

43. निम्नलिखित में किस धातु को किरोसिन तेल में डुबोकर रखते हैं ?

(a) Mg
(b) Na
(c) Hg
(d) टंगस्टन (W)

Answer ⇒ {B}

44. निम्नलिखित किसमें धातुई गुण नहीं पाया जाता है ?

(a) पीतल
(b) ऑर्गन
(c) लेड
(d) बेरियम

Answer ⇒ {B}

45. चाँदी के चम्मच को लंबे समय तक खुली वायु में छोड़ देने पर उसकी सतह काली हो जाती है। निम्नलिखित में किस यौगिक के बनने के कारण ऐसा होता है ?

(a) Ag2O
(b) Ag3N
(c) Ag2S
(d) AgOH

Answer ⇒ {C}

46. वह परमाणु जो अपने संयोजी इलेक्ट्रॉन का त्याग आसानी से कर देता है, कहलाता है-

(a) विद्युत ऋणात्मक
(c) रेडियोसक्रिय
(b) विद्युत धनात्मक
(d) उपधातु

Answer ⇒ {B}

47. निम्नलिखित यौगिकों में कौन जल में विलेय है ?

(a) बेंजीन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ग्लूकोज
(d) मिथेन

Answer ⇒ {B}

48. लाल-तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ?

(a) FeO
(b) Fe2O3
(C) Fe3O4
(d) FeS

Answer ⇒ {C}

49. निम्नलिखित में किस धातु के निष्कर्षण में कोक का इस्तेमाल किया जाता है ?

(a) Ca
(b) Au
(c) Fe
(d) Ag

Answer ⇒ {C}

50. निम्नलिखित में कौन-सी धातु द्विधर्मी ऑक्साइड बनाता है ?

(a) कॉपर
(b) आयरन
(c) एल्युमीनियम
(d) इनमें काई नहीं

Answer ⇒ {C}

Science objective question in Hindi PDF download 2024

51. निम्नलिखित में किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

(a) लिथियम को
(b) कैल्शियम को
(c) कॉपर को
(d) आयरन को

Answer ⇒ {A}

52. निम्नलिखित इलेक्ट्रॉन-बिन्दु संरचनाओं में कौन सल्फाइड आयन का एलेक्ट्रॉन-बिन्दु संरचना हो सकती है ?

निम्नलिखित इलेक्ट्रॉन-बिन्दु संरचनाओं में कौन सल्फाइड आयन का एलेक्ट्रॉन-बिन्दु संरचना हो सकती है ?

Answer ⇒ {B}

53. निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं ?

(a) Ca
(b) Cu
(c) Zn
(d) Au

Answer ⇒ {D}

54. निम्नलिखित में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर ऑर्गन जैसा स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है ?

(a) Mg
(b) Br
(c) Ca
(d) S

Answer ⇒ {C}

55. निम्नलिखित में किसकी उपस्थिति में लोहे में जंग लगता है ?

(a) शुष्क ऑक्सीजन
(b) आद्र वायु
(c) कार्बन डाइआक्साइड
(d) सिर्फ जल

Answer ⇒ {B}

56. A और B परमाणुओं के संयोग से आयनिक बंधन तब बनता है जब-

(a) A और B दोनों इलेक्ट्रॉन प्राप्त करते हैं।
(b) A और B दोनों इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं।
(c) A धातु और B अधातु हो ।
(d) A और B दोनों धातु हों।

Answer ⇒ {C}

57. निम्नलिखित में कौन-सा लवण समुद्री जल में पाया जाता है ?

(a) LiCl
(b) BaSO4
(c) Na3PO4
(d) NaCl

Answer ⇒ {D}

58. निम्नलिखित में कौन-सी धातु उसके द्रवित क्लोराइड का वैधुत अपघटन करके प्राप्त की जाती है ?

(a) Fe
(b) Cu
(c) Ca
(d) Zn

Answer ⇒ {C}

59. किसी परमाणु के धनायन में परिवर्तित हो जाने पर तत्व का परमाणु संख्या–

(a) बढ़ जाती है।
(c) अपरिवर्तित रहती है।
(b) कम हो जाती है।
(d) शून्य हो जाती है।

Answer ⇒ {C}

60. सिलिकन है एक-

(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) मिश्रधातु

Answer ⇒ {C}

Science objective question in Hindi PDF download 2024

61. निम्नलिखित में कौन-सा कथन भर्जन (roasting) के संबंध में सही नहीं है ?

(a) यह सल्फर को ऑक्साइड में परिवर्तित कर देता है।
(b) यह वाष्पशील अपद्रव्यों को दूर कर देता है।
(c) यह अयस्क को शुष्क बना देता है।
(d) यह अयस्क को चूर्ण में परिवर्तित कर देता है।

Answer ⇒ {D}

62. निम्नलिखित क्रमों में कौन-सा क्रम धातुओं की क्रियाशीलता का सही क्रम प्रदर्शित करता है ?

(a) Mg>Na>Zn>Cu>Fe
(b) Zn>Mg>Na>Cu>Fe
(c) Na>Mg>Zn>Fe>Cu
(d) Na>Zn>Mg>Fe>Cu

Answer ⇒ {C}

63. निम्न में कौन कमरे के तापक्रम पर द्रव है-

(a) एथेन
(b) एथाइन
(c) एथनॉल
(d) मिथेन

Answer ⇒ {C}

64. अधातु के ऑक्साइड होते हैं-.

(a) उदासीन
(b) अम्लीय
(c) क्षारीय
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {B}

65. निम्नलिखित में कौन-सा धातु तनु नाइट्रिक अम्ल से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस मुक्त कर सकता है ?

(a) Fe
(b) Na
(c) Mn
(d) Au

Answer ⇒ {C}

66. निम्नलिखित में कौन अक्रिय गैस है ?

(a) कार्बन
(b) हीलियम
(c) चाँदी
(d) हाइड्रोजन

Answer ⇒ {B}

67. निम्न में कौन-सा उत्कृष्ट तत्व हैं ?

(a) आयोडीन
(b) सिलिकॉन
(c) आर्गन
(d) ब्रोमीन

Answer ⇒ {C}

68. निम्नलिखित में कौन सहसंयोजक यौगिक है ?

(a) (NH4)2SO4
(c) CaSO4
(b) CaO
(d) CCl4

Answer ⇒ {D}

69. लोहे की परमाणु संख्या है-

(a) 23
(b) 26
(c) 25
(d) 24

Answer ⇒ {B}

70. जिंक ब्लेंड निम्नांकित में किस धातु का अयस्क है ?

(a) Hg
(b) Zn
(c) Fe
(d) Al

Answer ⇒ {B}

Bihar board class 10th metal and nonmetal important objective 2024

71. आयनिक यौगिक के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है ?

(a) आयनिक यौगिक, धन एवं ऋण आयनों के बने होते हैं।
(b) आयनिक यौगिक के द्रवणांक उच्च होते हैं।
(c) द्रवित अवस्था में आयनिक यौगिक विद्युत के कुचालक होते हैं।
(d) आयनिक यौगिक जल में प्रायः विलेय होते हैं।

Answer ⇒ {C}

72. एक तत्त्व ऑक्सीजन के साथ संयोग करके उच्च द्रवणांक वाला यौगिक बनाता है। यह यौगिक जल में घुलकर क्षारीय विलयन बनाता है। यह तत्त्व है-

(a) Ca
(b) C
(c) Si
(d) s

Answer ⇒ {A}

73. निम्नलिखित में किससे इलेक्ट्रॉन को बाहर निकालना सबसे आसान है ?

(a) M
(b) M+
(c) M2+
(d) M3+

Answer ⇒ {B}

74. सोडियम और क्लोरीन के बीच अभिक्रिया होने पर-

(a) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है।
(b) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोकर धनायन बनाता है।
(c) क्लोरीन परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोता है।
(d) सहसंयोजक यौगिक बनता है ।

Answer ⇒ {B}

75. निम्नांकित में कौन क्षारीय ऑक्साइड है ?

(a) SO2
(b) NO2
(c) P2O5
(d) Na2O

Answer ⇒ {D}

76. ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनात्मक आयन बनाते हैं, कहे जाते हैं-

(a) उपधातु
(b) धातु
(c) अधातु
(d) मिश्रधातु

Answer ⇒ {B}

77. गंधक की परमाणु संख्या है-

(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 17

Answer ⇒ {C}

78. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?

(a) Cu
(b) Ni
(c) Sb
(d) Fe

Answer ⇒ {C}

79. आभूषण बनने वाला सोना होता है-

(a) 24 कैरेट का
(b) 16 कैरेट का
(c) 22 कैरेट का
(d) 15 कैरेट का

Answer ⇒ {C}

80. क्यूप्राईट निम्नांकित में किस धातु का अयस्क है ?

(a) Hg
(b) Zn
(c) Cu
(d) Al

Answer ⇒ {C}

क्लास 10th धातु एवं अधातु विज्ञान प्रश्न उत्तर

81. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या कितनी होती है ?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Answer ⇒ {C}

82. जस्ता का अयस्क हैं-

(a) सिनाबार
(b) जिंक ब्लेंड
(c) बॉक्साइट
(d) सोडियम क्लोराइड

Answer ⇒ {B}

83. पीतल है-

(a) धातु
(b) अधातु
(c) मिश्रधातु
(d) उपधातु

Answer ⇒ {C}

84. ऋणायन में इलेक्ट्रॉनों की संख्या अपने मूल परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से होती है-

(a) कम
(b) अधिक
(c) बराबर
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ {B}

85. निम्नांकित में कौन-सा युग्म एकल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है ?

(a) MgCl2(aq) Cu(s)
(b) AgNO3(aq) एवं Cu(s)
(c) NaCl(aq) एवं Cu(s)
(d) FeSO4(aq) एवं Ag(s)

Answer ⇒ {B}

86. लोहा पर जिंक लेपित करने की क्रिया को कहते हैं –

(a) विद्युत लेपन करना
(b) संक्षारण
(c) गैल्वनीकरण
(d) विद्युत अपघटन

Answer ⇒ {C}

87. तत्त्व A का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 6 और तत्त्व B का 2, 8, 8, 1 है। A और B के संयोग से बने यौगिक की प्रवृति होगी-

(a) आयनिक
(c) उपसहसंयोजक
(b) सहसंयोजक
(d) अध्रुवीय

Answer ⇒ {A}

88. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है –

(a) पारा
(b) कैल्सियम
(c) लीथियम
(d) सोडियम

Answer ⇒ {A}

89. निम्नांकित संकेतों द्वारा व्यक्त तत्वों में कौन-सा धातु है ?

निम्नांकित संकेतों द्वारा व्यक्त तत्वों में कौन-सा धातु है ?

Answer ⇒ {B}

90. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को कहते हैं-

(a) काँसा
(b) पीतल
(c) सोल्डर
(d) डयूरालुमिन

Answer ⇒ {A}

91. निम्नलिखित किस प्रक्रिया द्वारा धातु अधिक मजबूत हो जाती है ?

(a) विद्युत लेपन
(c) मिश्रधातु में परिवर्तन
(b) शोधन
(d) निस्तापन

Answer ⇒ {C}

92. स्टेनलेस स्टील में लोहा एवं कार्बन के अलावे अन्य तत्व रहते हैं-

(a) एल्युमिनियम एवं लेड
(b) चाँदी एवं निकेल
(c) निकेल एवं क्रोमियम
(d) मैंगनीज एवं क्रोमियम

Answer ⇒ {C}

क्लास 10th विज्ञान धातु एवं अधातु पाठ का महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न यहां पर दिया गया है। जिसको आप लोग पढ़ कर के बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। और धातु और अधातु चैप्टर का लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर भी दिया गया है। जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 मैं प्रश्न पूछे जा सकते हैं। और नीचे विज्ञान के सभी चैप्टर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है। Important objectives of Class 10 Science Metals and Nonmetals lesson are given here. By reading which you can prepare for Bihar Board Matriculation Exam. And short answer and long answer question answer of Metals and Nonmetals chapter has also been given. Which questions can be asked in Bihar Board Matriculation Exam 2024. And below are given the objective questions of all the chapters of Science.


बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 विज्ञान के सभी चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

S.N Bihar board Matric science objective question 2024
1. प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
2. मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
3. विधुत धारा
4. विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
5. ऊर्जा के स्रोत

Bihar Board Class 10th Chemistry objective question answer 2024

S.N रसायन विज्ञान Objective Questions Bihar Board
1. रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण
2. अम्ल क्षार एवं लवण
3. धातु एवं अधातु
4. कार्बन एवं उसके यौगिक
5. तत्वों का वर्गीकरण

S.N Class 10th Question Answer
1. Social Science- सामाजिक विज्ञान
2. Science- विज्ञान
3. English- अंग्रेज़ी
4. Sanskrit- संस्कृत
5. Mathematics- गणित
6. Hindi- वर्णिका भाग 2
7. Hindi- गोधूलि भाग 2
8. Hindi-हिंदी