Class 10th Bahadur Hindi Objective 2024 : (हिंदी ऑब्जेक्टिव बहादुर) Hindi Objective Question Chapter 6, बहादुर पाठ का 35 VVI Objective, Bahadur Class 10th Hindi Question, बिहार बोर्ड हिंदी बहादुर क्वेश्चन आंसर, Objective Question Hindi Bahadur 2024, bahadur apne ghar se kyon bhag gaya tha, bahadur ka objective question, बहादुर’ कहानी का प्रश्न उत्तर, Bharat se ham kya sikhe objective question answer
Matric Exam Bahadur objective question, bahadur objective question
1. लेखक की पत्नी के रिश्तेदार किस दिन आए थे?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार
Answer ⇒ {A} |
2. बहादुर की हँसी की तुलना किससे की गई है ?
(a) फूलों से
(b) बनावटीपन से
(c) कोमलता और मिठास से
(d) फूलों की पंखुड़ियों से
Answer ⇒ {D} |
3. ‘बहादुर’ शीर्षक पाठ के रचनाकार हैं-
(a) जैनेन्द्र
(b) प्रेमचन्द
(c) यशपाल
(d) अमरकांत
Answer ⇒ {D} |
4. बहादुर अपने माँ-बाप को लेकर क्या कहता था ?
(a) माँ-बाप का कर्जा तो जन्मभर भरा जाता है
(b) माँ-बाप उसे काफी मानते थे
(c) माँ-बाप उसे काफी मारते थे
(d) वह माँ-बाप को देखना नहीं चाहता था
Answer ⇒ {A} |
5. बहादुर लेखक को क्या कहकर संबोधित करता था?
(a) मालिक
(b) साहब
(c) बाबूजी
(d) साबजी
Answer ⇒ {C} |
6. बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था?
(a) गरीबी के कारण
(b) माँ की मार के कारण
(c) शहर घूमने के लिए
(d) भ्रमवश
Answer ⇒ {B} |
7. निर्मला कौन थी ?
(a) कहानीकार की नौकरानी
(b) कहानीकार की बहन
(c) कहानीकार की पत्नी
(d) कहानीकार की मौसी
Answer ⇒ {C} |
8. बहादुर का पूरा नाम क्या था ?
(a) खुश बहादुर
(b) दिलबहादुर
(c) कुल बहादुर
(d) गुल बहादुर
Answer ⇒ {B} |
9. बहादुर के भाग जाने पर निर्मला को अफसोस हुआ कि वह……गया।
(a) ढेर सामान ले
(b) कुछ सामान ले
(c) भाग क्यों
(d) कुछ ले नहीं
Answer ⇒ {D} |
कक्षा दसवीं बहादुर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, बहादुर’ कहानी का प्रश्न उत्तर
10. बहादुर से मार खाकर भैंस भागी भागी किसके पास चली आई ?
(a) बहन
(b) माँ
(c) नानी
(d) चाची
Answer ⇒ {B} |
11. बहादुर कहाँ का रहनेवाला था ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(C) नेपाल
(d) भूटान
Answer ⇒ {C} |
12. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था ?
(a) युद्ध में
(b) डकैती में
(c) चोरी में
(d) चरवाही में
Answer ⇒ {A} |
13. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था ?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
Answer ⇒ {B} |
14. धीरे-धीरे, बहादुर क्या करने लगा ?
(a) लोगों पर रौब जमाने लगा
(b) घर के सारे काम करने लगा
(c) घर में नाचने-गाने लगा
(d) घर के सारे परिवार को खुश रखने लगा
Answer ⇒ {B} |
15. अमरकान्त लिखित कहानी का नाम है-
(a) ‘ईदगाह ‘
(b) ‘ठेस’
(c) ‘मछली’
(d) बहादुर’
Answer ⇒ {D} |
16. बहादुर को लेकर कौन आया था ?
(a) लेखक का भाई
(b) लेखक का साला
(c) लेखक की बहन
(d) लेखक की चाची
Answer ⇒ {B} |
17. बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?
(a) पूना से
(b) इंदौर से
(c) पटना से
(d) नेपाल से
Answer ⇒ {D} |
18. लेखक, अमरकांत ने हाई स्कूल की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?
(a) बलिया से
(b) छपरा से
(c) आरा से
(d) बक्सर से
Answer ⇒ {A} |
19. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए ?
(a) पैसे चुराने का
(b) गहने चुराने का
(c) अंगूठी चुराने का
(d) मोती चुराने का
Answer ⇒ {A} |
hindi objective question class 10 2024, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024
20. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया?
(a) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
(b) माँ की याद आने के कारण
(c) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
(d) इनमें सभी
Answer ⇒ {C} |
21. कहानी है-
(a) ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं ?’
(b) बहादुर’
(c) ‘नौबतखाने में इबादत’
(d) ‘परंपरा का मूल्यांकन’
Answer ⇒ {B} |
22. बहादुर किसका नाम है ?
(a) एक नौकर का
(b) लेखक के नौकर का
(c) लेखक के एक परिवार का
(d) लेखक का
Answer ⇒ {B} |
23. बहादुर कैसा नौकर निकला ?
(a) एक चोर और आलसी
(b) एक निकम्मा और निठल्ला
(c) बहुत ही हँसमुख और मेहनती
(d) एक ढीठ और निडर
Answer ⇒ {C} |
24. बहादुर कितने वर्ष का था?
(a) दस-ग्यारह वर्ष
(b) बारह-तेरह वर्ष
(c) नौ-दस वर्ष
(d) तेरह-चौदह वर्ष
Answer ⇒ {B} |
25. बहादुर को किसकी बहुत फिक्र रहती थी ?
(a) निर्मला की
(b) लेखक की
(c) लेखक की भाभियों की
(d) लेखक के बच्चों की
Answer ⇒ {A} |
26. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी में ‘किशोर’ कौन था ?
(a) लेखक का पुत्र
(b) लेखक के साले का पुत्र
(c) लेखक के भाई का पुत्र
(d) लेखक का चचेरा भाई
Answer ⇒ {A} |
27. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपये खो गए थे?
(a) ग्यारह रुपए
(b) पच्चास रुपए
(c) बीस रुपए
(d) सौ रुपए
Answer ⇒ {A} |
28. बहादुर ने रोटी बनाने की बात पर रोटी नहीं बनाई और रातभर……….रहा।
(a) रोता ही
(b) भूखा ही
(c) कपसता ही
(d) मौन ही
Answer ⇒ {B} |
29. लेखक का तमाचा खाकर बहादुर गिरते-गिरते बचा और उसकी………..।
(a) कमर में चोट लग गई
(b) आँखों से आँसू गिरने लगे
(c) आँखें लाल हो गईं
(d) माँ याद आने लगी
Answer ⇒ {B} |
Class 10th Hindi Objective Question 2023, Class 10th बहादुर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
30. लेखक के घर पर बहादुर को काफी मार-डाँट और प्रताड़ना मिली तो बहादुर……..भाग गया
(a) घर छोड़कर
(b) घर खाली कर
(c) अपना सामान लेकर
(d) कुछ सामान लेकर
Answer ⇒ {A} |
31. बहादुर के भाग जाने पर लेखक के पूरे परिवार को…….हुआ।
(a) खुशी
(b) प्रसन्नता
(c) अफसोस और दुःख
(d) आश्चर्य
Answer ⇒ {C} |
32. ‘सच, अब ऐसा नौकर अब कभी नहीं मिलेगा। यह कथा किसका है?
(a) निर्मला का
(b) किशोर का
(c) कथावाचक का
(d) रिश्तेदार का
Answer ⇒ {B} |
33. ‘जिंदगी और जोंक’ किसकी कहानी है-
(a) अमरकांत
(b) राजेन्द्र यादव
(c) कमलेश्वर
(d) ज्ञान रंजन
Answer ⇒ {A} |
34. रुपए खोने के प्रपंच किसने रचा था?
(a) कहानीकार के मित्र ने
(b) कहानीकार के भाई ने
(c) कहानीकार के रिश्तेदार ने
(d) कहानीकार के साले ने
Answer ⇒ {C} |
class 10th vvi objective question PDF 2024, 10th class objective questions in hindi pdf
35. बहादुर कैसा गाना गाता था ?
(a) मीठा
(b) पहाड़ी
(c) मनमोहक
(d) गँवई
Answer ⇒ {B} |
36. बहादुर घर छोड़कर भागा-
(a) अपनी माँ की पिटाई की वजह से
(b) अपने पिता की पिटाई की वजह से
(c) घर द्वारा प्रताड़ित करने पर
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ {A} |
37. ‘मित्र-मिलन’ शीर्षक कहानी संग्रह किसकी रचना है?
(a) नलिन विलोचन शर्मा
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) रामविलास शर्मा
(d) अमरकांत
Answer ⇒ {D} |
38. निर्मला किसके कहने पर बहादुर के लिए रोटियाँ नहीं बनाने लगीं, उसे स्वयं बनाने को कहा ?
(a) लेखक के कहने पर
(b) मुहल्ले की किसी औरत के कहने पर
(c) अपने बेटे के कहने पर
(d) अपने पति के कहने पर
Answer ⇒ {B} |
10th class objective questions in hindi pdf download 2024
S.N | Matric Exam Hindi Objective Question Bihar Board 2024 |
1. | श्रम विभाजन और जाति प्रथा |
2. | विष के दाँत |
3. | भारत से हम क्या सीखें |
4. | नाखून क्यों बढ़ते हैं |
5. | नागरी लिपि |
6. | बहादुर |
7. | परंपरा का मूल्यांकन |
8. | जित-जित मैं निरखत हूँ |
9. | आविन्यों |
10. | मछली |
11. | नौबत खाने में इबादत |
12. | शिक्षा और संस्कृति |
दोस्तों आप लोगों को इस पेज में बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं विषय हिंदी के सभी चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन किस वेबसाइट पर आप लोगों को मिल जाएगा और उसका लिंक ऊपर दिया गया है। जिस पर आप क्लिक करके सभी विषय के ऑब्जेक्टिव प्रश्न को पढ़ सकते हैं। और साथ ही साथ आप ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हैं।