Bihar Board 10th Me Topper Kaise Bane 2023 : मात्र 4 महीने में बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की परीक्षा तैयारी कैसे करें। बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए आठ महत्वपूर्ण टिप्स एंड ट्रिक्स |
दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस आर्टिकल में इस पोस्ट के माध्यम से आज मैं आप लोगों को उन टिप्स एंड ट्रिक्स को बताने वाला हूं जो टिप्स एक टॉपर विद्यार्थी अपनाते हैं एवं बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनते हैं आज इस आर्टिकल में आठ महत्वपूर्ण टिप्स को बताऊंगा अगर आप इसे नियमित रूप से फॉलो करते हैं तो आप निश्चय ही बोर्ड परीक्षा में नंबर वन रैंक हासिल कर बोर्ड का टॉपर बन सकते हैं तो चलिए जानते हैं क्या है टिप्स एंड ट्रिक्स बिहार बोर्ड में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें?
1.HANDWRITING:- किसी भी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने का यह एक रामबाण उपाय माना जाता है अगर आपकी हैंडराइटिंग बहुत ही बढ़िया है तो आपके स्कोर कार्ड में खुद-ब-खुद इंप्रूवमेंट होगी इसके कहने का मतलब है कि अगर आप परीक्षा में बढ़िया हैंडराइटिंग का प्रयोग करते हैं तो शिक्षक आपसे प्रसन्न होकर और अधिक नंबर भी दे देते हैं क्योंकि बढ़िया हैंडराइटिंग से शिक्षक को किसी भी प्रश्न का उत्तर जांच करने में आसानी होती है एवं शिक्षक आकर्षित होते हैं तथा वह आंसर शीट में एक्स्ट्रा मार्क्स भी दे देते हैं इस प्रकार आप यदि अपने हैंडराइटिंग में सुधार करते हैं तो आपका नंबर निश्चय ही परीक्षा में और विद्यार्थियों से अधिक आएगा।
2.FIX TIME TABLE :- किसी भी परीक्षा में बेहतर से बेहतर मार्क्स लाने के लिए हैंडराइटिंग में सुधार होना चाहिए और उसके बाद दूसरा नंबर पर आता है एक फिक्स टाइम टेबल जी हां दोस्तों अगर आप भी बिना टाइम टेबल बनाए हुए स्टडी करते हैं तो आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं आपके बिना टाइम टेबल के यह पता नहीं चलता है कि आपको किस विषय पर कितना समय देना चाहिए अगर आप एक सफल विद्यार्थी बनना चाहते हैं तो आपको अपने Study Routine के अनुसार एक अच्छा सा टाइम टेबल सेट करना चाहिए और उसी के अनुसार अपने स्टडी आगे करनी चाहिए इससे यह पता चलता है कि अगर आप किसी विषय में कमजोर है तो आप उसको अधिक समय दें तथा अगर किसी विषय में आप अच्छा नॉलेज रखते हैं तो आप उस विषय को कम समय देकर आपको जो भी विषय थोड़ा कठिन लगता है उसे मजबूत कर सकते हैं क्योंकि परीक्षा में किसी एक विषय की मजबूत होने से अच्छे मार्क्स नहीं आते हैं सभी विषयों पर गहरी पकड़ होना आवश्यक है।
3. लिखने की आदत डालें:- परीक्षा में कई सारे विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जिन्हें सभी प्रश्नों का उत्तर तो मालूम होता है लेकिन निरंतर लिखने की आदत न होने की वजह से परीक्षा में जब विद्यार्थी बैठते हैं तो उनको परीक्षा का निर्धारित समय से अधिक समय लग जाता है और उनका प्रश्न भी छूट जाता है इसलिए विद्यार्थी पढ़ने के साथ-साथ लिखने की भी आदत डालने ताकि बोर्ड परीक्षा में समय रहते अपने उत्तर पुस्तिका पर सभी उत्तर समय के साथ दर्ज कर सके। बिहार बोर्ड में टॉप कैसे करें?
Join Telegram Group |
4. क्वेश्चन बैंक और सैंपल पेपर की प्रैक्टिस :- दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड के मैट्रिक व इंटरमीडिएट के विद्यार्थी है और आप भी बोर्ड में टॉप करना चाहते हैं तो आपको इस मोड़ पर फोकस करना होगा अगर आप क्वेश्चन बैंक की अच्छे से तैयारी कर लेते हैं तो आपके यहां से कम से कम 60% प्रश्न पूछे जाते हैं फिर चाहे वह ऑब्जेक्टिव हो या फिर सब्जेक्टिव और इसके साथ-साथ सैंपल पेपर की भी प्रेक्टिस करें इससे आपको पता चलता है कि किस चैप्टर से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और आप उन्हें हल कर पाते हैं यही नहीं अगर आपने इन दोनों में पकड़ बना लिया तो आपके बोर्ड परीक्षा में बहुत ही अच्छे मार्क्स आ सकते हैं।
5. रटने के बजाय समझने का प्रयास करें :- विद्यार्थी ज्यादातर करते यह है कि परीक्षा का समय अधिक निकट आ जाने के कारण वे प्रश्नों को समझना छोड़ उसे रटना शुरू कर देते हैं और यह तारिक उनके ज्यादा दिन तक काम नहीं आता है विद्यार्थी प्रश्न को रट तो लेते हैं लेकिन बहुत जल्द उसे भूल भी जाते हैं जिससे कि वह आगे पढ़ते जाते हैं और पीछे का सारा का सारा प्रश्न भूलते जाते हैं इसलिए आप प्रश्नों को रटने से ज्यादा समझने का प्रयास करें ताकि परीक्षा में यदि कठिन प्रश्न भी आ जाते हैं तो आप उन्हें समझ कर उनका सही उत्तर दे सकते हैं।
6. REVISION :- विद्यार्थियों के लिए आगे की चीजों का अध्ययन करना तथा उनके साथ-साथ उनका Revision करना स्टडी का एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है रिवीजन हर विद्यार्थी चाहे वह कितना भी पढ़ने में कमजोर या तेज विद्यार्थी हो उनके लिए सही समय पर Revision करना भी अति महत्वपूर्ण होता है रिवीजन करने से वह चीज आपको ज्यादा दिन तक ध्यान में रहती है पढ़ने के साथ-साथ रिवीजन करना विद्यार्थी का एक गुड हैबिट भी कहा जाता है लगातार रिवीजन करते रहने से आपका हर कॉन्सेप्ट भी क्रिस्टल क्लियर हो जाता है और आप उसको इस प्रकार लंबे समय तक भी याद रख पाते हैं।
7. DISTRACTION (व्याकुलता) से बचें :- आज के इस आधुनिक दौर में किसी भी स्टूडेंट पर डिस्ट्रक्शन का बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ रहा है अब के ज्यादातर विद्यार्थी देखा जाता है कि बे ऑनलाइन पढ़ाई करना ही पसंद करते हैं अगर आप भी ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि पढ़ाई करते समय आपका मन किन्हीं दूसरे चीजों पर भटकने लगता है जैसे कि शॉर्ट्स मूवीस चैट इत्यादि कुछ ऐसी चीज है जो आपका ध्यान भटकाने के लिए काफी है इसलिए पढ़ाई करते समय पूरे कंसंट्रेट होकर पढ़ें एवं इन सोशल मीडिया डिस्ट्रक्शन से दूर रहे ज्यादातर पढ़ते समय ही मोबाइल का उपयोग करें।
8. SELF STUDY (स्वयं अध्ययन) :- विद्यार्थियों के लिए स्कूल ट्यूशन के क्लासेस को करने के साथ-साथ उनका घर पर भी मेहनत करना बहुत ही आवश्यक होता है जिसे सेल्फ स्टडी कहते हैं आज के समय में कई विद्यार्थियों को देखा जाता है कि वह रेगुलर क्लासेस तो कर लेते हैं लेकिन सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण उन्हें पढ़ने में कई सारी समस्याएं आती है विद्यार्थी को जितना संभव हो सके उनको सेल्फ स्टडी पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि सेल्फ स्टडी के वजह से ही अपने इच्छा अनुसार सेट की है टारगेट को पूरा कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप इन दिए गए आठ टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप चाहे कितना भी कमजोर विद्यार्थी क्यों ना हो आप बोर्ड एग्जाम में बहुत ही अच्छा कर सकते हैं और तेज विद्यार्थी भी और टिप्स को फॉलो करके बोर्ड एग्जाम में अपने टॉपर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
Also Read………..
ENG vs IND World Cup 2023 Dream11 Team : IND vs ENG Dream11 Prediction World Cup 2023 Warm-up