Agniveer Air Force Work, Energy and Power 50+ MCQ (कार्य, ऊर्जा एवं सामर्थ्य) VVI Objective Question Answer | Air force exam questions and answers | air force previous year question paper x group | air force question paper 2020 pdf | Indian air force Agniveer physics question answer | Indian air force questions and answers pdf
Agniveer Air Force Work , Energy and Power 50+ MCQ (कार्य, ऊर्जा एवं सामर्थ्य) |
1. एक वस्तु किसी अन्य वस्तु पर रखी है, जो एक बाह्य बल के द्वारा त्वरित हो रही है, तो भूमि के सापेक्ष, घर्षण बल द्वारा ऊपर वाली वस्तु पर किया गया कार्य होगा।
(a) ऋणात्मक
(b) शून्य
(c) धनात्मक
(d) इकाई
Answer {C} |
2. 10 न्यूटन का कोई बल 5 किग्रा के किसी पिण्ड पर 2 सेकण्ड तक लगता है। बल द्वारा किया गया कार्य होगा
(a) 50 जूल
(b) 40 जूल
(c) 80 जूल
(d) 70 जूल
Answer {B} |
3. एक 5 किग्रा का पत्थर, जिसका सापेक्षिक घनत्व 3 है, एक झील के तल पर रखा है, यह झील में 5 मी उठाया जाता है। यदि g = 10 मी/से2 है, तब किया गया कार्य होगा।
(a) 500/3 जूल
(b) 350/3 जूल
(c) 750/3 जूल
(d) शून्य
Answer {A} |
4. एक कार 72 किमी/घण्टा के एकसमान वेग से चल रही है। कार में बैठे 45 किग्रा द्रव्यमान के एक लड़के की गतिज ऊर्जा क्या होगी ?
(a) 7000 जूल
(b) 9000 जूल
(c) 8000 जूल
(d) 5000 जूल
Answer {B} |
5. 5 मी/से के वेग से गतिशील m द्रव्यमान की किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा 25 जूल है। यदि इसके वेग को दोगुना कर दिया जाए, तो उसकी गतिज ऊर्जा कितनी हो जाएगी ?
(a) 500 जूल
(b) 80 जूल
(c) 100 जूल
(d) 200 जूल
Answer {C} |
6. जब किसी बाह्य बल द्वारा किसी पिण्ड पर कार्य किया जाता है, तब
(a) केवल उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ती है
(b) केवल स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है
(c) दोनों गतिज व स्थितिज ऊर्जाएँ बढ़ती हैं ।
(d) स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा का योग अचर रहता है ।
Answer {C} |
7. यदि υ, p व E क्रमशः वेग, रेखीय संवेग व गतिज ऊर्जा को प्रदर्शित करते हैं, तो
(a)
(b)
(c)
(d)
Answer {A} |
Join WhatsApp Group |
8. m1 व m2 द्रव्यमान के दो पिण्डों की गतिज ऊर्जाएँ समान हैं। यदि p1 व P2 उनके क्रमशः संवेग हों, तो p1: P2 का मान होगा
(a) m1 : m2
(b) m2 : m1
(c)
(d) m12 : m22
Answer {C} |
9. यदि किसी पिण्ड के संवेग को n गुना कर दिया जाए, तो उसकी गतिज ‘ ऊर्जा हो जाएगी ।
(a) n गुनी
(b) 2 n गुनी
(c)
(d) n2 गुनी
Answer {D} |
10. यदि समान द्रव्यमान वाली दो वस्तुओं के वेगों में अनुपात 1 : 2 हो, तो उनकी गतिज ऊर्जाओं में अनुपात क्या होगा ?
(a) 2 : 3
(b) 1 : 4
(c) 3 : 1
(d) 5 : 6
Answer {B} |
11. यदि 40 किग्रा कोयले को ऊष्मीय ऊर्जा में परिवर्तित किया जाए, तो कितनी ऊर्जा प्राप्त होगी ?
(a) 4 × 1018 जूल
(b) 3 × 108 जूल
(c) 3.6 × 1018 जूल
(d) शून्य
Answer {C} |
12. 12 किग्रा द्रव्यमान के एक गोले को धरती से एक निश्चित ऊँचाई पर रखा गया है। यदि निकाय की स्थितिज ऊर्जा 480 जूल है, तो गोले की धरती के सापेक्ष ऊँचाई होगी (g = 10 मी/से2)
(a) 4 मी
(b) 5 मी
(c) 6 मी
(d) 7 मी
Answer {A} |
13. 5 किग्रा द्रव्यमान की किसी वस्तु की स्थितिज ऊर्जा, जो xy-तल में है, U = (- 72x + 24y) द्वारा दी जाती है, जहाँ x व y मी में हैं। यदि कभी बिन्दु से, विरामावस्था से गति प्रारम्भ करता है, तो t = 2 सेकण्ड पर चाल होगी
(a) 5 मी से-1 –
(b) 14 मी से-1
(c) 175 मी से-1
(d) 10 मी से-1
Answer {D} |
14. 45 मी ऊँची एक मीनार की चोटी से 2 किग्रा का एक पिण्ड विरामावस्था से गिराया जाता है। टकराते समय उस पिण्ड की गतिज ऊर्जा क्या होगी?
(a) 800 जूल
(b) 1900 जूल
(c) 900 जूल
(d) 2000 जूल
Answer {C} |
15. एक गेंद को 10 मी ऊँचाई से छोड़ा जाता है। यदि फर्श पर टकराने के बाद गेंद की ऊर्जा में 60% की कमी हो जाती है, तो गेंद, फर्श से वापस लौटने पर कितनी ऊँचाई तक जाएगी?
(a) 4 मी
(b) 10 मी
(c) 11 मी
(d) 21 मी
Answer {A} |
16. एक वस्तु गुरुत्व के अधीन गिर रही है, जब इसकी गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा में U की कमी होती है, तो इसकी चाल υ है। वस्तु का द्रव्यमान होगा
(a) 2u/υ
(b) u/2υ
(c) 2u/υ2
(d) u/2υ2
Answer {C} |
17. एक महिला पानी से भरी बाल्टी, जिसका कुल द्रव्यमान 4 किग्रा है, 10 मी गहरे कुएँ से 10 सेकण्ड में खींचती है। उसके द्वारा व्यय की गई शक्ति होगी (g = 10 मी/से2)
(a) 80 वाट
(b) 50 वाट
(c) 70 वाट
(d) 40 वाट
Answer {D} |
18. एक घोड़ा 200 न्यूटन का बल लगाकर घोड़ा-गाड़ी को 27 किमी/घण्टा की एकसमान चाल से खींचता है। घोड़े द्वारा प्रदत्त शक्ति होगी
(a) 1600 वाट
(b) 700 वाट
(c) 1500 वाट
(d) 900 वाट
Answer {C} |
19. एक प्रत्यास्थ संघट्ट में
(a) निकाय की गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है ।
(b) निकाय का संवेग संरक्षित रहता है
(c) संवेग तथा गतिज ऊर्जा दोनों संरक्षित रहते हैं
(d) न तो गतिज ऊर्जा और न ही संवेग संरक्षित रहता है।
Answer {C} |
20. अप्रत्यास्थ संघट्ट का उदाहरण है
(a) नाभिक से α-कणों का प्रकीर्णन
(b) आदर्श गैस के कणों का टकराना
(c) घर्षणहीन मेज पर दो स्टील की गेंदों का टकराना
(d) लकड़ी के गुटके पर गोली का टकराना
Answer {D} |
21. m1 द्रव्यमान की एक वस्तु 3 मी/से के वेग से गति करते हुए विराम में स्थित अन्य m2 द्रव्यामन की वस्तु से टकराती है। संघट्ट के पश्चात् m1 की गति की दिशा में इनके वेग क्रमशः 2 मी/से व 5 मी/से हैं, तो है m1/m2 है
(a) 5/12
(b) 5
(c) 1/5
(d) 12/5
Answer {B} |
22. m द्रव्यमान की गोली v वेग से विराम में स्थित M द्रव्यमान की वस्तु से टकराती है तथा इसमें ही धंस जाती है। संयुक्त गुटके की गतिज ऊर्जा होगी
(a)
(b)
(c)
(d)
Answer {A} |
S.N | Indian airforce x group previous year question paper pdf |
1. | भौतिक जगत तथा मापन |
2. | गतिकी |
3. | गति के नियम |
4. | कार्य, ऊर्जा एवं सामर्थ्य |
Agniveer Air Force Work , Energy and Power 50+ MCQ (कार्य, ऊर्जा एवं सामर्थ्य) VVI Objective Question Answer | Air force exam questions and answers